वैशाली (राघोपुर) : बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए प्रचार-प्रसार के अंतिम दिन सभी दलों के शीर्ष नेताओं ने ताबड़तोड़ रैलियां कीं और अपने उम्मीदवारों के लिए जनता से समर्थन मांगा.
वहीं, पटना के मनेर में जनसभा को संबोधित कर राघोपुर रवाना होते समय नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ईटीवी भारत से बातचीत की. उन्होंने कहा, 'हम सरकार बनाने जा रहे हैं. बेरोजगारी, शिक्षा और स्वास्थ्य का मुद्दा ही हमारी प्राथमिकता है.'
ग्राउंड पर पहुंचे ईटीवी भारत-बिहार के ब्यूरो चीफ अमित भेलारी ने तेजस्वी यादव से उनकी तैयारियों के बारे में जैसे ही सवाल किया, तेजस्वी बोले- 'आपका धन्यवाद, हम राघोपुर सीट फतह करने जा रहे हैं. हमारी सरकार बनने जा रही है.'
तेजस्वी से पूछा गया कि वह कैसे 10 लाख नौकरी मुहैया कराएंगे? इसका जवाब देते हुए तेजस्वी ने कहा कि 5.5 लाख पद पहले ही खाली पड़े हैं, उन्हें भरने का काम करेंगे.
इसके बाद तेजस्वी हेलिकॉप्टर से राघोपुर के लिए रवाना हो गए.
तेजस्वी की मनेर जनसभा में भारी भीड़ देखने को मिली. जनसभा में पहुंचे लोग तेजस्वी से मिलने को व्याकुल दिखाई दिए.
देखें ये रिपोर्ट : राघोपुर का रण होगा बेहद ही दिलचस्प, तेजस्वी के सामने बड़ी चुनौती!
इससे पहले शनिवार को तेजस्वी ने बिहार के अलग-अलग जगहों पर कुल 17 रैलियों को संबोधित किया. प्रचार-प्रसार के अंतिम दिन तेजस्वी राघोपुर पहुंचे. यहां से वह आरजेडी के प्रत्याशी और निर्वतमान विधायक हैं.