जयपुर: राजस्थान में विधायकों की खरीद-फरोख्त प्रकरण में जांच कर रही राजस्थान SOG की टीम अब मुख्य सचेतक महेश जोशी का बयान दर्ज करेगी. महेश जोशी ने विधायकों की खरीद-फरोख्त को लेकर शिकायत पत्र लिखकर जांच की मांग की थी. जिस पर एसओजी ने FIR दर्ज कर इस प्रकरण की जांच करना शुरू कर दिया है.
मुख्य सचेतक महेश जोशी ने डीजी एसीबी आलोक त्रिपाठी और राजस्थान एसओजी को एक शिकायत पत्र लिखा था. जिसमें विधायकों की खरीद-फरोख्त की जांच की मांग की गई थी. जिसपर SOG (स्पेशल ऑपरेशनल ग्रुप, राजस्थान) के अधिकारी इस पूरे प्रकरण को लेकर मुख्य सचेतक महेश जोशी के बयान दर्ज करने जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें. छत्तीसगढ़ : पुलिस और विधायक के समर्थकों में झड़प
जोशी के 10 जून को लिखे गए शिकायत पत्र में विधायकों की खरीद-फरोख्त करने वाले को ना तो जिक्र है, ना किसी का नंबर और ना ही किसी शख्स का नाम दिया गया है. जिसे देखते हुए इस पूरे प्रकरण में महेश जोशी के बयान दर्ज होना बेहद महत्वपूर्ण है.
विधायकों की खरीद-फरोख्त का हरियाणा कनेक्शन
राजस्थान में कांग्रेस विधायक और वहीं कांग्रेस को समर्थन देने वाले निर्दलीय विधायकों की खरीद-फरोख्त का प्रकरण सामने आने के बाद राजस्थान पुलिस की इंटेलिजेंस शाखा भी चौकन्नी हो गई है. सूत्रों की मानें तो राजस्थान में विधायकों की खरीद-फरोख्त का हरियाणा से कनेक्शन बताया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: कांग्रेस विधायक बोलीं - छह साल से क्वारंटाइन हैं तेलंगाना के मुख्यमंत्री
बताया जा रहा है कि हरियाणा से ही फोन करके हॉर्स ट्रेडिंग का यह पूरा खेल खेलने का प्रयास किया जा रहा है. कुछ बैंक खातों के बारे में भी जानकारी हाथ लगने पर उन बैंक खातों को खंगाला गया है. हालांकि, उन बैंक खातों में अब तक किसी भी तरह का कोई संदिग्ध ट्रांजैक्शन नहीं पाया गया है.