ETV Bharat / bharat

कोरोना पर बिहार डीजीपी का बड़ा बयान-12 करोड़ में 12 भी नहीं मरे - corona update bihar

डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कोरोना को लेकर कहा कि बिहार की जनता को घबराने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि 12 करोड़ के आबादी के बाद अब तक बिहार में 12 मौतें भी नहीं हुई हैं. जिन छह लोगों की मौत हुई है, पहले से किसी बीमारी से ग्रसित थे.

statement of bihar dgp
बिहार डीजीपी का बड़ा बयान
author img

By

Published : May 12, 2020, 5:47 PM IST

पटना : बिहार में लगातार कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. एक तरफ जहां बिहार सरकार कोरोना को लेकर अलर्ट है. वहीं, बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे की माने तो बिहार में 12 करोड़ की आबादी के बावजूद भी अब तक बिहार में 12 मौत भी नहीं हुईं हैं. दूसरे राज्यों की तुलना में राज्य में कम मौतें हुई हैं. इसलिए आम जनता को घबराने की जरूरत नहीं है. बता दें कि अब तक बिहार में कुल 23 पुलिसकर्मी करोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

'बिहार की जनता को घबराने की जरूरत नहीं'
बिहार में कोरोना पॉजिटिव की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. इसी बीच डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि बिहार की जनता को घबराने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि 12 करोड़ के आबादी के बाद भी अब तक बिहार में 12 मौतें भी नहीं हुई है. जिन छह लोगों की मौत हुई है. वह कहीं ना कहीं पहले से किसी बीमारी से ग्रसित थे.

देखें ईटीवी भारत की रिपोर्ट

उन्होंने कहा कि बिहार में करीब एक लाख पुलिसकर्मी है. इन पुलिसकर्मियों में से बीएमपी के 13 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसमें से एक आईपीएस अधिकारी का बॉडीगार्ड भी शामिल है. जिस आईपीएस अधिकारी के बॉडीगार्ड को करोना पॉजिटिव पाया गया है वह प्रतिदिन पुलिस मुख्यालय आया-जाया करता था.

'बिना सुरक्षा कवच के कार्य कर रहे पुलिस'
डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे का कहना है कि इस महामारी के समय में भी बिना सुरक्षा कवच के पुलिसकर्मी अपने कर्तव्य का पालन कर रहे हैं. मुंगेर जो कि अभी तक का कोरोना का सबसे बड़ा गढ़ माना जा रहा है. मैं खुद वहां की सुरक्षा का जायजा लेने रेड जोन में जा रहा हूं.

'12 करोड़ जनता का प्यार हमारे साथ'
डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि '12 करोड़ जनता का प्यार हमारे साथ है. अब तक 23 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है. बिहार में बढ़ते कोरोना वायरस के लिए हुए बिहार सरकार पूरी तरह से मुस्तैद है. बाहर से आ रहे मजदूरों के लिए भी राज्य सरकार सभी सुविधाएं मुहैया करवा रही है. दूसरे राज्यों और देशों की तुलना में बिहार में इस महामारी का प्रकोप कम हैं.' उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की.

पढ़ें-सीमा पर रोके गए प्रवासी, राजस्थान हाईकोर्ट ने सरकार से में मांगा जवाब

पटना : बिहार में लगातार कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. एक तरफ जहां बिहार सरकार कोरोना को लेकर अलर्ट है. वहीं, बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे की माने तो बिहार में 12 करोड़ की आबादी के बावजूद भी अब तक बिहार में 12 मौत भी नहीं हुईं हैं. दूसरे राज्यों की तुलना में राज्य में कम मौतें हुई हैं. इसलिए आम जनता को घबराने की जरूरत नहीं है. बता दें कि अब तक बिहार में कुल 23 पुलिसकर्मी करोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

'बिहार की जनता को घबराने की जरूरत नहीं'
बिहार में कोरोना पॉजिटिव की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. इसी बीच डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि बिहार की जनता को घबराने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि 12 करोड़ के आबादी के बाद भी अब तक बिहार में 12 मौतें भी नहीं हुई है. जिन छह लोगों की मौत हुई है. वह कहीं ना कहीं पहले से किसी बीमारी से ग्रसित थे.

देखें ईटीवी भारत की रिपोर्ट

उन्होंने कहा कि बिहार में करीब एक लाख पुलिसकर्मी है. इन पुलिसकर्मियों में से बीएमपी के 13 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसमें से एक आईपीएस अधिकारी का बॉडीगार्ड भी शामिल है. जिस आईपीएस अधिकारी के बॉडीगार्ड को करोना पॉजिटिव पाया गया है वह प्रतिदिन पुलिस मुख्यालय आया-जाया करता था.

'बिना सुरक्षा कवच के कार्य कर रहे पुलिस'
डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे का कहना है कि इस महामारी के समय में भी बिना सुरक्षा कवच के पुलिसकर्मी अपने कर्तव्य का पालन कर रहे हैं. मुंगेर जो कि अभी तक का कोरोना का सबसे बड़ा गढ़ माना जा रहा है. मैं खुद वहां की सुरक्षा का जायजा लेने रेड जोन में जा रहा हूं.

'12 करोड़ जनता का प्यार हमारे साथ'
डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि '12 करोड़ जनता का प्यार हमारे साथ है. अब तक 23 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है. बिहार में बढ़ते कोरोना वायरस के लिए हुए बिहार सरकार पूरी तरह से मुस्तैद है. बाहर से आ रहे मजदूरों के लिए भी राज्य सरकार सभी सुविधाएं मुहैया करवा रही है. दूसरे राज्यों और देशों की तुलना में बिहार में इस महामारी का प्रकोप कम हैं.' उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की.

पढ़ें-सीमा पर रोके गए प्रवासी, राजस्थान हाईकोर्ट ने सरकार से में मांगा जवाब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.