ETV Bharat / bharat

बिहार में कोरोना : सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां, शिक्षा मंत्री के स्टाफ ने दी मछली पार्टी

शिक्षा मंत्री के गांव में हुई मछली पार्टी की पुलिस मुख्यालय से आदेश के बाद जांच शुरु कर दी गई है. टेहटा के सुगांव में शिक्षा मंत्री के पीए पिंटू कुमार के घर 15 अप्रैल की रात मछली पार्टी हुई थी. इसमें कई गणमान्य समेत तकरीबन 100 लोग शामिल हुए थे.

krishna nandan verma
शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा
author img

By

Published : Apr 18, 2020, 9:31 AM IST

पटना: बिहार में शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा के स्टाफ पर लॉकडाउन तोड़कर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाने का आरोप लगा है. मामला बिहार के जहानाबाद का है. बताया जाता है कि शिक्षा मंत्री के स्टॉफ ने पिछले दिनों नए घर के लिए मछली की पार्टी का आयोजन किया था.

जानकारी के मुताबिक, पार्टी में मंत्री के कई करीबी लोगों के साथ ही जिले के कई अफसर और डीएसपी भी शामिल हुए थे. खबरों की माने तो करीब सौ लोगों को इस पार्टी के लिए आमंत्रित किया गया था.

बिहार में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

बताया जाता है कि, लोगों को पार्टी की खबर न लगे, इसके लिए सबूत जला दिये गये. ऐसे में जब मामला आया तो जांच शुरू हो गई है. इस बीच, शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने कहा है कि मामले की जांच कराई जाएगी और जो भी दोषी होगा उसपर कार्रवाई की जाएगी.

सारे आरोप झूठे- पिंटू
मछली पार्टी के आयोजन पर जब पिंटू कुमार से फोन पर बात की गई, तो उन्होंने सारे आरोपों को बेबुनियाद बताया. पिंटू की माने, तो किसी प्रकार की पार्टी हुई ही नहीं थी.

सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन पर पिंटू कुमार की सफाई

पटना: बिहार में शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा के स्टाफ पर लॉकडाउन तोड़कर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाने का आरोप लगा है. मामला बिहार के जहानाबाद का है. बताया जाता है कि शिक्षा मंत्री के स्टॉफ ने पिछले दिनों नए घर के लिए मछली की पार्टी का आयोजन किया था.

जानकारी के मुताबिक, पार्टी में मंत्री के कई करीबी लोगों के साथ ही जिले के कई अफसर और डीएसपी भी शामिल हुए थे. खबरों की माने तो करीब सौ लोगों को इस पार्टी के लिए आमंत्रित किया गया था.

बिहार में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

बताया जाता है कि, लोगों को पार्टी की खबर न लगे, इसके लिए सबूत जला दिये गये. ऐसे में जब मामला आया तो जांच शुरू हो गई है. इस बीच, शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने कहा है कि मामले की जांच कराई जाएगी और जो भी दोषी होगा उसपर कार्रवाई की जाएगी.

सारे आरोप झूठे- पिंटू
मछली पार्टी के आयोजन पर जब पिंटू कुमार से फोन पर बात की गई, तो उन्होंने सारे आरोपों को बेबुनियाद बताया. पिंटू की माने, तो किसी प्रकार की पार्टी हुई ही नहीं थी.

सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन पर पिंटू कुमार की सफाई
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.