जकार्ता : इंडोनेशिया के जकार्ता से उड़ान भरने के तुरंत बाद श्रीविजया एयर के विमान से संपर्क टूट गया. जिस दौरान विमान का संपर्क टूटा वह पश्चिम कालीमंतन प्रांत के पोंटियानक रूट पर था. एयरलाइंस की ओर से बताया गया कि उड़ान के संबंध में विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है. श्रीविजया एयर की उड़ान एसजेवाई 182 में 59 यात्री सवार थे.
हालांकि, खबरों के मुताबिक जकार्ता से उड़ान भरने के बमुश्किल चार मिनट बाद विमान 60 सेकंड से भी कम समय में 10000 फीट की ऊंचाई से नीचे आया. इंडोनेशिया के परिवहन मंत्रालय का कहना है कि श्रीविजय हवाई उड़ान एसजेवाई 182 के लिए एक खोज और बचाव अभियान चल रहा है.
पढ़ें- यात्री के पास 13 जिंदा कारतूस मिलने से मची सनसनी, कागजात होने पर रिहा