ETV Bharat / bharat

श्रीलंका में आपातकाल, चर्च के पास फिर धमाका - सीरियल बम ब्लास्ट

श्रीलंका सीरियल ब्लास्ट.
author img

By

Published : Apr 22, 2019, 10:03 AM IST

Updated : Apr 22, 2019, 5:37 PM IST

2019-04-22 17:25:46

कोलंबो: चर्च के पास खड़ी वैन में विस्फोट

BOMB BLAST IN SRILANKA
कोलंबो में खड़ी वैन में बलास्ट

कोलंबो. श्रीलंका के कोलंबो में एक चर्च के पास खड़ी वैन में विस्फोट होने की खबर है. सूचना एजेंसी के मुताबिक यह विस्फोट तब हुआ जब बम स्क्वॉड के अधिकारी इसे बम डिफ्यूज करने की कोशिश कर रहे थे. 
 

2019-04-22 16:05:03

श्रीलंका के बस स्टैंड से 87 बम डेटोनेटर बरामद

कोलंबो: शहर के मुख्य बस स्टैंड पर 87 बम डेटोनेटर बरामद होने की सूचना मिली है.

बता दें कि रविवार को ईस्टर के मौके पर हुए सीरियल ब्लास्ट में 290 लोगों की मौत हुई है. 400 से ज्यादा लोग जख्मी भी हुए हैं.

2019-04-22 14:44:04

श्रीलंका में देशव्यापी आपातकाल

sri lanka serial blast
श्रीलंका में आपातकाल की घोषणा.

श्रीलंकाई राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने आज रात से श्रीलंका में देशव्यापी आपातकाल की घोषणा की.

2019-04-22 14:03:07

हमलों के बाद सेंट सेबेस्टियन चर्च में पसरा मातम

धमाकों के बाद सेंट सेबेस्टियन चर्च. (सौ. AFP)

2019-04-22 13:20:18

श्रीलंका में नए कर्फ्यू की घोषणा

sri lanka serial blast
नए कर्फ्यू की घोषणा. (सौ. AFP)

श्रीलंकाई सरकार ने नए कर्फ्यू के आदेश जारी किये. देश में बढ़ते बम धामाकों के तनाव के बीच ये आदेश जारी किया गया.
 

2019-04-22 11:21:58

कर्नाटक मुख्यमंत्री ने जताया दुख

sri lanka serial blast
मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने व्यक्त किया दुख.

JDS कार्यकर्ताओं की मौत पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने दुख जताया. उन्होंने कहा कि इस हादसे में हुए पार्टी कार्यकर्ताओं की मौत पर वह हैरान हैं.

पढ़ें: श्रीलंका : एयरपोर्ट के पास मिला एक और बम, 8 ब्लास्ट में 290 की मौत, 24 गिरफ्तार

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि बाकी लापता लोगों की जानकारी के लिए वह लगातार भारतीय उच्चायुक्त के संपर्क में हैं.

2019-04-22 09:55:49

श्रीलंका सीरियल ब्लास्ट

https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/3070297_group.jpg
लापता हुए भारतीय. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली/कोलंबो: ईस्टर प्रार्थना सभा के दौरान श्रीलंका में आठ अलग-अलग जगहों पर सीरियल ब्लास्ट हुए. इस हादसे में मृतकों की संख्या अब तक 290 तक पहुंच चुकी है. इस हादसे में सात भारतीय भी लापता हैं. जानकारी के मुताबिक सातों JDS के नेता हैं.

पढ़ें: श्रीलंका सीरियल ब्लास्ट: शक के घेरे में NTJ, निशाने पर भारतीय दूतावास भी था !

गौरतलब है कि कुछ घंटों पहले ही कोलंबों एयरपोर्ट से एक ओर बम बरामद किया गया. जिसे एयरफोर्स द्वारा निष्क्रिय कर दिया गया.

AFP न्यूज एजेंसी के मुताबिक रविवार को श्रीलंका के तीन चर्च और तीन होटलों में जबरदस्त धमाके हुए. श्रीलंका में हुए आठ बम धमाके द्वीप देश के इतिहास में अब तक के सबसे भयानक हमलों में से एक माना जा रहा है. AFP की खबरों की मानें तो इनमें कहा गया कि श्रीलंका की पुलिस ने इस बात की जानकारी करीब 10 दिन पहले ही दे दी थी.

पढ़ें: सीरियल बम धमाकों से दहला श्रीलंका, 36 दिन पहले न्यूजीलैंड की मस्जिद बनी थी निशाना

श्रीलंका में हुए इस भयानक हादसे पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने टवी्ट करते हुए कहा, 'मैं कोलंबो में भारतीय उच्चायुक्त के साथ लगातार संपर्क में हूं. हम स्थिति पर पूरी नजर बनाए हुए हैं.'

2019-04-22 17:25:46

कोलंबो: चर्च के पास खड़ी वैन में विस्फोट

BOMB BLAST IN SRILANKA
कोलंबो में खड़ी वैन में बलास्ट

कोलंबो. श्रीलंका के कोलंबो में एक चर्च के पास खड़ी वैन में विस्फोट होने की खबर है. सूचना एजेंसी के मुताबिक यह विस्फोट तब हुआ जब बम स्क्वॉड के अधिकारी इसे बम डिफ्यूज करने की कोशिश कर रहे थे. 
 

2019-04-22 16:05:03

श्रीलंका के बस स्टैंड से 87 बम डेटोनेटर बरामद

कोलंबो: शहर के मुख्य बस स्टैंड पर 87 बम डेटोनेटर बरामद होने की सूचना मिली है.

बता दें कि रविवार को ईस्टर के मौके पर हुए सीरियल ब्लास्ट में 290 लोगों की मौत हुई है. 400 से ज्यादा लोग जख्मी भी हुए हैं.

2019-04-22 14:44:04

श्रीलंका में देशव्यापी आपातकाल

sri lanka serial blast
श्रीलंका में आपातकाल की घोषणा.

श्रीलंकाई राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने आज रात से श्रीलंका में देशव्यापी आपातकाल की घोषणा की.

2019-04-22 14:03:07

हमलों के बाद सेंट सेबेस्टियन चर्च में पसरा मातम

धमाकों के बाद सेंट सेबेस्टियन चर्च. (सौ. AFP)

2019-04-22 13:20:18

श्रीलंका में नए कर्फ्यू की घोषणा

sri lanka serial blast
नए कर्फ्यू की घोषणा. (सौ. AFP)

श्रीलंकाई सरकार ने नए कर्फ्यू के आदेश जारी किये. देश में बढ़ते बम धामाकों के तनाव के बीच ये आदेश जारी किया गया.
 

2019-04-22 11:21:58

कर्नाटक मुख्यमंत्री ने जताया दुख

sri lanka serial blast
मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने व्यक्त किया दुख.

JDS कार्यकर्ताओं की मौत पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने दुख जताया. उन्होंने कहा कि इस हादसे में हुए पार्टी कार्यकर्ताओं की मौत पर वह हैरान हैं.

पढ़ें: श्रीलंका : एयरपोर्ट के पास मिला एक और बम, 8 ब्लास्ट में 290 की मौत, 24 गिरफ्तार

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि बाकी लापता लोगों की जानकारी के लिए वह लगातार भारतीय उच्चायुक्त के संपर्क में हैं.

2019-04-22 09:55:49

श्रीलंका सीरियल ब्लास्ट

https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/3070297_group.jpg
लापता हुए भारतीय. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली/कोलंबो: ईस्टर प्रार्थना सभा के दौरान श्रीलंका में आठ अलग-अलग जगहों पर सीरियल ब्लास्ट हुए. इस हादसे में मृतकों की संख्या अब तक 290 तक पहुंच चुकी है. इस हादसे में सात भारतीय भी लापता हैं. जानकारी के मुताबिक सातों JDS के नेता हैं.

पढ़ें: श्रीलंका सीरियल ब्लास्ट: शक के घेरे में NTJ, निशाने पर भारतीय दूतावास भी था !

गौरतलब है कि कुछ घंटों पहले ही कोलंबों एयरपोर्ट से एक ओर बम बरामद किया गया. जिसे एयरफोर्स द्वारा निष्क्रिय कर दिया गया.

AFP न्यूज एजेंसी के मुताबिक रविवार को श्रीलंका के तीन चर्च और तीन होटलों में जबरदस्त धमाके हुए. श्रीलंका में हुए आठ बम धमाके द्वीप देश के इतिहास में अब तक के सबसे भयानक हमलों में से एक माना जा रहा है. AFP की खबरों की मानें तो इनमें कहा गया कि श्रीलंका की पुलिस ने इस बात की जानकारी करीब 10 दिन पहले ही दे दी थी.

पढ़ें: सीरियल बम धमाकों से दहला श्रीलंका, 36 दिन पहले न्यूजीलैंड की मस्जिद बनी थी निशाना

श्रीलंका में हुए इस भयानक हादसे पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने टवी्ट करते हुए कहा, 'मैं कोलंबो में भारतीय उच्चायुक्त के साथ लगातार संपर्क में हूं. हम स्थिति पर पूरी नजर बनाए हुए हैं.'

Intro:Body:

नई दिल्ली/कोलंबो: ईस्टर प्रार्थना सभा के दौरान श्रीलंका में आठ अलग-अलग जगहों पर सीरियल ब्लास्ट हुए. इस हादसे में मृतकों की संख्या अब तक 290 तक पहुंच चुकी है. कुछ घंटों पहले ही कोलंबों एयरपोर्ट से एक ओर बम बरामद किया गया. जिसे एयरफोर्स द्वारा निष्क्रिय कर दिया गया. 



AFP न्यूज एजेंसी के मुताबिक रविवार को श्रीलंका के तीन चर्च और तीन होटलों में जबरदस्त धमाके हुए. श्रीलंका में हुए आठ बम धमाके द्वीप देश के इतिहास में अब तक के सबसे भयानक हमलों में से एक माना जा रहा है. AFP की खबरों की मानें तो इनमें कहा गया कि श्रीलंका की पुलिस ने इस बात की जानकारी करीब 10 दिन पहले ही दे दी थी.



श्रीलंका में हुए इस भयानक हादसे पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने टवी्ट करते हुए कहा, 'मैं कोलंबो में भारतीय उच्चायुक्त के साथ लगातार संपर्क में हूं. हम स्थिति पर पूरी नजर बनाए हुए हैं.'


Conclusion:
Last Updated : Apr 22, 2019, 5:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.