ETV Bharat / bharat

सोपोर हमला : आईजी ने किया मारे गए नागरिक के घर का दौरा - सोपोर हमला

कश्मीर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) विजय कुमार ने शनिवार को श्रीनगर निवासी बशीर अहमद खान के घर का दौरा किया. बशीर खान एक जुलाई को सोपोर में आतंकियों द्वारा किए गए हमले में मारे गए थे. पढ़ें पूरी खबर...

IGP Kashmir visits slain civilians home
मृतक नागरिक के घर पहुंचे पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार
author img

By

Published : Jul 4, 2020, 5:55 PM IST

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के सोपोर में एक जुलाई को आतंकी हमला हुआ था. जिसमें एक सीआरपीएफ जवान और एक नागरिक की मौत हो गई थी. आतंकी हमले में मारे गए नागरिक बशीर अहमद खान श्रीनगर के रहने वाले थे. शनिवार को कश्मीर जोन के आईजी (पुलिस महानिरीक्षक) विजय कुमार ने श्रीनगर में मृतक बशीर अहमद खान के घर का दौरा किया.

इस दौरान विजय कुमार ने ईटीवी भारत को बताया, 'मैं अपने वरिष्ठ सहयोगियों के साथ दोपहर 12.30 बजे शोक संवेदना व्यक्त की और शहीद के लिए प्रार्थना की.'

उन्होंने कहा, 'मैंने उनकी शिकायतों को सुना और सभी संदेहों को दूसर करने की कोशिश की. वह इस घटना की जांच की मांग कर रहे थे. मैंने उन्हें निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है. उन्हें यह भी बताया कि वह घटना के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर सकते हैं.'

आईजी विजय कुमार ने कहा कि हम बशीर अहमद के परिवार की हर तरह के मदद करने के लिए तैयार हैं.

पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : सोपोर आतंकी हमले में जवान शहीद, एक नागरिक की भी मौत, तीन घायल

बता दें कि एक जुलाई को हमले के बाद पुलिस ने दावा किया था कि आतंकवादियों की गोलीबारी में नागरिक की मौत हुई. हमले में एक सीआरपीएफ जवान शहीद हो गया और तीन अन्य सैनिकों को भी चोटें आई थीं.

हालांकि, सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक वीडियो बयान में, मारे गए व्यक्ति के परिवार ने आरोप लगाया था कि बशीर अहमद खान की मौत सुरक्षाबलों की गोली लगने से हुई.

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के सोपोर में एक जुलाई को आतंकी हमला हुआ था. जिसमें एक सीआरपीएफ जवान और एक नागरिक की मौत हो गई थी. आतंकी हमले में मारे गए नागरिक बशीर अहमद खान श्रीनगर के रहने वाले थे. शनिवार को कश्मीर जोन के आईजी (पुलिस महानिरीक्षक) विजय कुमार ने श्रीनगर में मृतक बशीर अहमद खान के घर का दौरा किया.

इस दौरान विजय कुमार ने ईटीवी भारत को बताया, 'मैं अपने वरिष्ठ सहयोगियों के साथ दोपहर 12.30 बजे शोक संवेदना व्यक्त की और शहीद के लिए प्रार्थना की.'

उन्होंने कहा, 'मैंने उनकी शिकायतों को सुना और सभी संदेहों को दूसर करने की कोशिश की. वह इस घटना की जांच की मांग कर रहे थे. मैंने उन्हें निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है. उन्हें यह भी बताया कि वह घटना के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर सकते हैं.'

आईजी विजय कुमार ने कहा कि हम बशीर अहमद के परिवार की हर तरह के मदद करने के लिए तैयार हैं.

पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : सोपोर आतंकी हमले में जवान शहीद, एक नागरिक की भी मौत, तीन घायल

बता दें कि एक जुलाई को हमले के बाद पुलिस ने दावा किया था कि आतंकवादियों की गोलीबारी में नागरिक की मौत हुई. हमले में एक सीआरपीएफ जवान शहीद हो गया और तीन अन्य सैनिकों को भी चोटें आई थीं.

हालांकि, सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक वीडियो बयान में, मारे गए व्यक्ति के परिवार ने आरोप लगाया था कि बशीर अहमद खान की मौत सुरक्षाबलों की गोली लगने से हुई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.