नई दिल्ली: यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सदन की कार्यवाही के दौरान रेलवे की छह इकाइयों के निजीकरण का मुद्दा उठाया. उन्होंने रायबरेली की कोच फैक्ट्री का मुद्दा उठाया. सोनिया ने कहा कि सरकार इसका निजीकरण करना चाहती है. सोनिया रायबरेली से सांसद हैं.
सोनिया गांधी ने लोकसभा में कहा, 'पं. जवाहर लाल नेहरू ने पीएसयू को 'आधुनिक भारत का मंदिर' कहा था. यह देखकर दुख होता है कि आज ऐसे अधिकांश मंदिर खतरे में हैं. मुनाफे के बावजूद उनके कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं दिया जा रहा है और उन्हें कुछ उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए परेशानी में डाला गया है.'
आगे उन्होंने कहा कि कि जो काम एचएएल, बीएसएनएल और एमटीएनएल के साथ हो रहा है, वह कोई रहस्य नहीं है. मैं रायबरेली और अन्य सार्वजनिक उपक्रमों में आधुनिक कोच फैक्ट्री की सुरक्षा के लिए सरकार से आग्रह करती हूं और साथ ये भी निवेदन करती हूं कि श्रमिकों और उनके परिवारों को सम्मान दिया जाए.
इसके साथ ही सोनिया ने भी सवाल खड़ा किया कि रेल बजट को अलग से प्रस्तुत करना क्यों बंद कर दिया गया. उन्होंने कहा कि वे याद दिलाना चाहती है कि पाब्लिक सेक्टर का मुख्य एजेंडा लोक कल्याण है.