मुंबई : महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस के सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद शिवसेना, एनसीपी, कांग्रेस और कांग्रेस ने पहल शुरू की. इसके तहत तीनों पार्टियों ने साझा बैठक की. हालांकि इस बैठक में एनसीपी नेता अजित पवार शामिल नहीं हुए.
बैठक से पहले एनसीपी नेता जयंत पाटिल ने कहा है कि अजित पवार आज होने वाली बैठक में नहीं आएंगे, अभी उनसे संपर्क नहीं हो पाया है, लेकिन मैं 2 दिन से उनसे मिल रहा हूं, आज भी उनसे मिलूंगा.
बता दें कि महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए शिवसेना के साथ गठबंधन पर चर्चा करने के लिए कांग्रेस व एनसीपी ने CMP को अंतिम रूप देने के लिए एक कमेटी गठन किया था.
इस कमेटी में कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्रियों अशोक चव्हाण, पृथ्वीराज चव्हाण, राज्य इकाई के प्रमुख बालासाहेब थोरात, माणिकराव ठाकरे व विजय वडेट्टीवार शामिल थे, जबकि एनसीपी ने कमेटी में जयंत पाटील, अजीत पवार, छगन भुजबल, धनंजय मुंडे और नवाब मलिक को शामिल किया था.
पढ़ें- जानें, क्यों दिया देवेंद्र फडणवीस ने इस्तीफा
इससे पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने मंगलवार को अपराह्न महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को यह कहते हुए कि उनके पास पूर्ण बहुमत नहीं है,अपना इस्तीफा सौंप दिया.