नई दिल्ली: भारतीय सैनिक चंदू चौहान 2016 के सर्जिकल स्ट्राइक के बाद अनजाने में पाकिस्तान चले गए थे. इसके बाद अब उन्होंने भारतीय सेना के अधिकारियों द्वारा उत्पीड़न किए जाने का आरोप लगाया है और सेना छोड़ने का फैसला किया है.
चंदू ने कहा कि जबसे पाकिस्तान से वापस आया हूं, सेना लगातार मेरा उत्पीड़न करती रही है और मुझे शक की नजरों से देखा जा रहा है. इसीलिए मैनें सेना छोड़ने का फैसला लिया है.
साथ ही चौहान के करीबियों ने बताया कि उसने अपना इस्तीफा अपने यूनिट कमांडर को अहमदनगर में भेज दिया है.
पढ़ें: भारतीय सेना के 'हिम विजय' से घबराया चीन, अरुणाचल युद्धाभ्यास का किया विरोध
उनके आरोपों पर तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय सेना ने इसे 'अनुशासनहीनता' करार दिया और कहा कि सैनिक एक 'अपराधी' है. सेना का कहना है कि चंदू चौहान लगातार गलतियां करते आए हैं.
साथ ही चंदू ने कई बार जुर्म भी किया है, जिसके 5 मामले उनके खिलाफ चल रहे हैं.
बता दें कि हाल ही में यूनिट लाइन के पास चंदू चौहान को शराब के नशे में पाया गया था. इसके बाद उनके खिलाफ अनुशासनात्मक जांच चलाई गई, जिसके बाद वे 3 अक्टुबर से बिना छुट्टी लिए यूनिट से बाहर हैं. सेना ऐसे किसी भी गैरअनुशासनात्मक रवैये को बर्दाश्त नहीं करती है.
कौन हैं चंदू चौहान?
चंदू चौहान 29 सितंबर 2016 को गलती से LOC क्रॉस करके पाकिस्तान में चले गए थे. गतली से सीमा पार करने के बाद चौहान को पाकिस्तान रेंजरों ने गिरफ्तार कर लिया और उसे वापस भारत भेजने से पहले चार महीने तक प्रताड़ित किया था.