श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर के शोपियां में आंतकियों से मुठभेड़ के दौरान घायल सैनिक ने सोमवार को दम तोड़ दिया. पिछले हफ्ते मुठभेड़ के दौरान सेना का जवान गंभीर रूप से घायल हो गया था.
26 दिसंबर को कनीगाम में गोलीबारी में घायल हुए एक सैनिक ने सोमवार को 92 बेस अस्पताल श्रीनगर में दम तोड़ दिया. शोपियां में जवान सेना के 44 आरआर में तैनात था.
बता दें कि शनिवार को दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के कनिगम इलाके में दो अल-बद्र के आतंकवादी ओवैस फारूक और आसिफ अहमद लोन मुठभेड़ के दौरान मारे गए थे.