ETV Bharat / bharat

तेलंगाना : TSRTC की बस ने महिला को रौंदा, मौके पर ही मौत

author img

By

Published : Nov 27, 2019, 12:06 PM IST

Updated : Nov 27, 2019, 3:46 PM IST

हाल ही में TSRTC कर्मचारियों की हड़ताल के दौरान राज्य सरकार द्वारा अनुभवहीन चालकों की नियुक्ति की गई है, जिसका खामियाजा एक महिला को अपनी जान गंवाकर भुगतना पड़ा. बंजारा हिल्स में स्कूटी सवार महिला इंजीनियर तेज रफ्तार बस की चपेट में आ गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

software-techie-crushed-to-death-by-tsrtc-bus-in-hyderabad
बस के पहियों तले कुचली महिला

तेलंगाना : हैदराबाद के बंजारा हिल्स में बुधवार को दिल दहला देने वाला मामला सामने आया, जब मुंबई में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के साथ काम करने वाली महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर की TSRTC बस से कुचलकर मौत हो गई.

स्कूटी सवार महिला दिन में तेज रफ्तार बस की चपेट में आ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

स्कूटी से लोकल ऑफिस जा रही थी महिला
गौरतलब है कि रोहिणी सक्सेना अपनी स्कूटी से लोकल ऑफिस जा रही थी. इस दौरान टीएसआरटीसी की तेज रफ्तार बस ने स्कूटी पर टक्कर दे मारी और रोहिणी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

software-techie-crushed-to-death-by-tsrtc-bus-in-hyderabad
टीएसआरटीसी की बस ने स्कूटी सवार महिला को मारी टक्कर.

अनुभवहीन था बस चालक
महिला की मौत जिस बस की वजह से हुई है, उसे एक नया और अनुभवहीन ड्राइवर चला रहा था, जिसे TSRTC कर्मचारियों की हड़ताल के चलते राज्य सरकार ने नियुक्त किया था.

गुस्साई भीड़ ने बस पर किया पथराव
हादसे से गुस्साए राहगीरों और निवासियों ने बस को रोक दिया. इस दौरान बस ड्राइवर ने भागने की कोशिश भी की, लेकिन लोगों ने बस पर पथराव करना शुरू कर दिया और चालक के साथ मारपीट की. मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को भीड़ से बचाया.

पढ़ें : TSRTC कर्मचारी 5 नवंबर तक ड्यूटी पर लौटें, CM केसी राव ने दी डेड लाइन

हालांकि पुलिस चालक को मौके पर वहां से नहीं ले जा सकी क्योंकि लोगों की भीड़ ने उसका घेराव कर दिया था.

राज्य सरकार ने हड़ताल को बताया था अवैध
गौरतलब है कि TSRTC कर्मचारियों ने बीते सोमवार को हड़ताल वापस ले ली थी. लेकिन राज्य सरकार ने उनकी, विशेषकर ड्राइवरों और टिकट संग्राहकों की, हड़ताल अवैध करार देते हुए उन्हें दोबारा काम शुरू करने की अनुमति नहीं दी थी.

तेलंगाना : हैदराबाद के बंजारा हिल्स में बुधवार को दिल दहला देने वाला मामला सामने आया, जब मुंबई में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के साथ काम करने वाली महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर की TSRTC बस से कुचलकर मौत हो गई.

स्कूटी सवार महिला दिन में तेज रफ्तार बस की चपेट में आ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

स्कूटी से लोकल ऑफिस जा रही थी महिला
गौरतलब है कि रोहिणी सक्सेना अपनी स्कूटी से लोकल ऑफिस जा रही थी. इस दौरान टीएसआरटीसी की तेज रफ्तार बस ने स्कूटी पर टक्कर दे मारी और रोहिणी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

software-techie-crushed-to-death-by-tsrtc-bus-in-hyderabad
टीएसआरटीसी की बस ने स्कूटी सवार महिला को मारी टक्कर.

अनुभवहीन था बस चालक
महिला की मौत जिस बस की वजह से हुई है, उसे एक नया और अनुभवहीन ड्राइवर चला रहा था, जिसे TSRTC कर्मचारियों की हड़ताल के चलते राज्य सरकार ने नियुक्त किया था.

गुस्साई भीड़ ने बस पर किया पथराव
हादसे से गुस्साए राहगीरों और निवासियों ने बस को रोक दिया. इस दौरान बस ड्राइवर ने भागने की कोशिश भी की, लेकिन लोगों ने बस पर पथराव करना शुरू कर दिया और चालक के साथ मारपीट की. मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को भीड़ से बचाया.

पढ़ें : TSRTC कर्मचारी 5 नवंबर तक ड्यूटी पर लौटें, CM केसी राव ने दी डेड लाइन

हालांकि पुलिस चालक को मौके पर वहां से नहीं ले जा सकी क्योंकि लोगों की भीड़ ने उसका घेराव कर दिया था.

राज्य सरकार ने हड़ताल को बताया था अवैध
गौरतलब है कि TSRTC कर्मचारियों ने बीते सोमवार को हड़ताल वापस ले ली थी. लेकिन राज्य सरकार ने उनकी, विशेषकर ड्राइवरों और टिकट संग्राहकों की, हड़ताल अवैध करार देते हुए उन्हें दोबारा काम शुरू करने की अनुमति नहीं दी थी.

Intro:Body:

TSRTC BUS RAMS ON SOFTWARE TECHIE

   A  woman software engineer working with Tata Consultancy Services in Mumbai was crushed to death under the wheels of a rashly driven TSRTC bus on Tuesday at Banjara Hills Road 12 in Hyderabad.

        Sohini Saxena, 24, was on her way to the local office when the two-wheeler which she was driving was hit by the bus driven by a new and inexperienced driver hired by the state government on contract basis as the TSRTC employees were on strike.  She died on the spot.

Angry passersby and residents who witnessed the mishap stopped the bus even as the driver tried to drive away. They pelted stones at the bus and beat up the driver but police rescued him. However, the police could not take away the driver from the spot as people blocked them.

       Although the TSRTC employees withdrew the strike on Monday, the state government has not allowed them, especially drivers and ticket collectors,  to resume duties stating their strike was illegal and the Labour Commissioner would take a decision on whether they are still considered employees of TSRTC.


Conclusion:
Last Updated : Nov 27, 2019, 3:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.