श्रीनगर : गुलमर्ग और कश्मीर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में शुक्रवार को बर्फबारी हुई. इसके साथ ही मैदानी इलाके में बारिश भी हुई. इससे पूरी घाटी में तापमान कम हो गया है.
मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बारामुला जिले के गुलमर्ग के ऊंचाई वाले क्षेत्रों सहित कश्मीर के ऊंचे पर्वतीय इलाके में दिन भर बर्फबारी होती रही। मुगल रोड, गुरेज और अमरनाथ गुफा मंदिर के आसपास भी बर्फबारी हुई.
उन्होंने बताया कि घाटी के मैदानी क्षेत्रों में दिन में बारिश हुई.
पढ़ें : कश्मीर की वादियों से भी ज्यादा खूबसूरत है हिमाचल का यह गांव
अधिकारियों के मुताबिक, बारिश और बर्फबारी के कारण समूची घाटी में तापमान गिर गया है और सर्दी बढ़ गयी है.