देहरादून : उत्तराखंड में चमोली के विश्वप्रसिद्ध हिमक्रीड़ा स्थल औली में स्नो शूइंग खेलों की शुरुआत हो गई है. इसके साथ ही औली आने वाले पर्यटकों व स्कीइंग खेल प्रेमियों को स्नो शूइंग का मजा लेने का मौका मिलेगा. स्नो शूइंग एक खेल के साथ ही आम पर्यटकों के लिए बर्फ पर चलने का एक साधन भी है.
अब तक स्नो शूइंग खेल अमेरिका और यूरोपीय देशों के बर्फीले स्थानों पर ही होते रहे हैं. स्नो शूइंग खेल की भारत में पहली बार शुरुआत हुई है. यह खेल शुरू होने से स्थानीय लोगों और पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों में खासा उत्साह है.
क्या है स्नो शूइंग
औली अब सिर्फ स्कीइंग ही नहीं बल्कि स्नो शूइंग के लिए भी जाना जाएगा. इसकी खासियत यह है कि स्नो शूइंग के जूते पहनकर 5 फीट या इससे अधिक बर्फ पर भी आसानी से चला जा सकता है. यह बर्फ पर चलने का विदेशी फार्मूला है. औली में इसकी शुरुआत होने के बाद अब इसे व्यावसायिक तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है, जिससे पर्टन को और बढ़ावा मिलेगा.
पढ़ें-हिंद महासागर में उठे इस साल सर्वाधिक चक्रवाती तूफान, टूटा 125 साल का रिकार्ड
औली में स्नो शूइंग कार्यक्रम का शुभारम्भ जोशीमठ के उपजिलाधिकारी अनिल चन्याल ने किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि स्नो शूइंग खेल का भारत में पहली बार औली में आयोजन किया जा रहा है. इससे पर्यटन में इजाफा होने की काफी उम्मीद है.