उत्तरकाशी : विगत एक सप्ताह पूर्व जहां उत्तराखंड के गंगोत्री नेशनल पार्क के नेलांग घाटी में मादा स्नो लेपर्ड की मौत ने पार्क प्रशासन की चिंता बढ़ा दी थी. वहीं नेलांग घाटी से करीब 30 किमी. आगे सोनम में पार्क के कर्मचारियों को लाल देवता के समीप स्नो लेपर्ड पहाड़ी पर टहलता नजर आया. गश्त कर रहे कर्मचारियों ने दुर्लभ स्नो लेपर्ड को मोबाइल में कैद किया. स्नो लेपर्ड के दिखने से पार्क प्रशासन की कुछ चिंताएं कम हुईं हैं.
गंगोत्री नेशनल पार्क के उपनिदेशक नन्दावल्लभ शर्मा ने ईटीवी भारत को बताया कि बीते रविवार को गंगोत्री नेशनल पार्क के कर्मचारी दोपहर बाद नेलांग घाटी से करीब 30 किमी. आगे सोनम की और गश्त कर रहे थे, तभी उन्हें वहां पर लाल देवता मंदिर के समीप स्नो लेपर्ड पहाड़ी पर टहलता नजर आया.
पढ़ें-कर्नाटक: जब आमने-सामने आए राष्ट्रीय पशु और राष्ट्रीय पक्षी, देखें वीडियो
नन्दावल्लभ शर्मा ने बताया कि यह पहली बार हुआ है कि पार्क कर्मचारियों ने अपने मोबाइल में किसी स्नो लेपर्ड को कैद किया है. साथ ही विगत 9 जून को हुई स्नो लेपर्ड की मौत के एक सप्ताह बाद सोनम घाटी में स्नो लेपर्ड दिखने से पार्क प्रशासन भी उत्साहित नजर आ रहा है. स्नो लेपर्ड हिमालय के 3 हजार मीटर की ऊंचाई में पाया जाने वाला दुर्लभ वन्य जीव है, जिसके संरक्षण के लिए विश्व स्तर पर योजनाएं चलाई जा रही हैं.