ETV Bharat / bharat

स्‍मृति ईरानी की बेटी के साथ दादागीरी कर रहा था क्‍लासमेट, मंत्री ने यूं सिखाया सबक

स्मृति ईरानी ने अपनी बेटी जोइश ईरानी के साथ की एक सेल्फी सोशल मीडिया पर डाली. मगर जोइश के स्कूल के कुछ स्टूडेंट्स ने फोटो पर चिढ़ाने वाले कमेंट किए. इसे लेकर स्मृति ने क्या किया जानें यहां......

author img

By

Published : Jun 22, 2019, 7:54 AM IST

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (फाइल फोटो)

नई दिल्‍ली: केंद्रीय मंत्री स्‍मृति ईरानी ने आज इंस्‍टाग्राम पर दादागीरी को लेकर बेहद दमदार पोस्‍ट किया है. अपने अनुभव को साझा करते हुए उन्‍होंने बताया कि हाल ही में उनकी बेटी को स्‍कूल में किस तरह बुली होना पड़ा. इंस्‍टाग्राम पर बेटी जोइश ईरानी की तस्‍वीर को शेयर करते हुए उन्‍होंने बताया कि जिस फोटो को उन्‍होंने एक दिन पहले हटा लिया था उसे वो फिर से क्‍यों शेयर कर रही हैं.

insta etvbharat
सौ. (स्मृति ईरानी इंस्टाग्राम)

स्‍मृति ईरानी ने लिखा है, 'मैंने कल अपनी बेटी की एक सेल्‍फी को डिलीट कर दिया था क्‍योंकि एक बेवकूफ उसे क्‍लास में बुली करता है. झा उसके लुक्‍स का मजाक बनाता है और क्‍लास के अपने दोस्‍त से कहता है कि वो भी उसे मां के इंस्‍टाग्राम पर पोस्‍ट की गई फोटो के लिए शर्मिंदा करें.'

स्‍मृति ने यह भी बताया कि उनकी बेटी ने उनसे पोस्‍ट डिलीट करने के लिए कहा और उन्‍होंने बात मान भी ली. उनके मुताबिक, 'मैंने उसकी बात मानी क्‍योंकि मैं उसकी आंखों में आंसू नहीं देख सकती.'

हालांकि बाद में उन्‍हें एहसास हुआ कि इस तरह पोस्‍ट डिलीट करने से गलत आदमी को और ताकत मिलेगी. उस तस्‍वीर को फिर से पोस्‍ट करते हुए स्‍मृति ने लिखा है, 'मुझे एहसास हुआ कि मेरी इस हरकत से बुली को सपोर्ट मिला है.'

पढ़ें: तीन तलाक बिल में कमी है, तो कांग्रेस बहस में भाग ले- केन्द्रीय मंत्री नकवी

अपनी बेटी के साथ खड़े होते हुए स्‍मृति ने उस क्‍लासमेट के लिए लिखा है, 'मेरी बेटी सफल खिलाड़ी है, लिम्‍का बुक्‍स में उसका नाम है, कराटे में ब्‍लैक बेल्‍ट है और विश्‍व चैम्पियनशिप में उसे दो बार कांस्‍य पदक मिल चुका है. वह बहुत ही प्‍यारी बेटी है और हां बहुत सुंदर भी.'

अपनी पोस्‍ट को समाप्‍त करते हुए उन्‍होंने लिखा है, 'तुम जितना चाहो उसे बुली करो, वो वापस लड़ेगी. वो जोइश ईरानी है और मुझे उसकी मां होने पर गर्व है.'

स्‍मृति ईरानी ने जैसे ही पोस्‍ट शेयर किया उसके आधे घंटे के भीतर ही उसे 14 हजार लाइक्‍स मिल गए. कई लोगों ने पोस्‍ट के समर्थन में कमेंट भी किए.

आपको बता दें कि कपड़ा और महिला व बाल विकास मंत्री स्‍मृति ईरानी अक्‍सर इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी बेटी की तस्‍वीरें शेयर करती रहती हैं.

नई दिल्‍ली: केंद्रीय मंत्री स्‍मृति ईरानी ने आज इंस्‍टाग्राम पर दादागीरी को लेकर बेहद दमदार पोस्‍ट किया है. अपने अनुभव को साझा करते हुए उन्‍होंने बताया कि हाल ही में उनकी बेटी को स्‍कूल में किस तरह बुली होना पड़ा. इंस्‍टाग्राम पर बेटी जोइश ईरानी की तस्‍वीर को शेयर करते हुए उन्‍होंने बताया कि जिस फोटो को उन्‍होंने एक दिन पहले हटा लिया था उसे वो फिर से क्‍यों शेयर कर रही हैं.

insta etvbharat
सौ. (स्मृति ईरानी इंस्टाग्राम)

स्‍मृति ईरानी ने लिखा है, 'मैंने कल अपनी बेटी की एक सेल्‍फी को डिलीट कर दिया था क्‍योंकि एक बेवकूफ उसे क्‍लास में बुली करता है. झा उसके लुक्‍स का मजाक बनाता है और क्‍लास के अपने दोस्‍त से कहता है कि वो भी उसे मां के इंस्‍टाग्राम पर पोस्‍ट की गई फोटो के लिए शर्मिंदा करें.'

स्‍मृति ने यह भी बताया कि उनकी बेटी ने उनसे पोस्‍ट डिलीट करने के लिए कहा और उन्‍होंने बात मान भी ली. उनके मुताबिक, 'मैंने उसकी बात मानी क्‍योंकि मैं उसकी आंखों में आंसू नहीं देख सकती.'

हालांकि बाद में उन्‍हें एहसास हुआ कि इस तरह पोस्‍ट डिलीट करने से गलत आदमी को और ताकत मिलेगी. उस तस्‍वीर को फिर से पोस्‍ट करते हुए स्‍मृति ने लिखा है, 'मुझे एहसास हुआ कि मेरी इस हरकत से बुली को सपोर्ट मिला है.'

पढ़ें: तीन तलाक बिल में कमी है, तो कांग्रेस बहस में भाग ले- केन्द्रीय मंत्री नकवी

अपनी बेटी के साथ खड़े होते हुए स्‍मृति ने उस क्‍लासमेट के लिए लिखा है, 'मेरी बेटी सफल खिलाड़ी है, लिम्‍का बुक्‍स में उसका नाम है, कराटे में ब्‍लैक बेल्‍ट है और विश्‍व चैम्पियनशिप में उसे दो बार कांस्‍य पदक मिल चुका है. वह बहुत ही प्‍यारी बेटी है और हां बहुत सुंदर भी.'

अपनी पोस्‍ट को समाप्‍त करते हुए उन्‍होंने लिखा है, 'तुम जितना चाहो उसे बुली करो, वो वापस लड़ेगी. वो जोइश ईरानी है और मुझे उसकी मां होने पर गर्व है.'

स्‍मृति ईरानी ने जैसे ही पोस्‍ट शेयर किया उसके आधे घंटे के भीतर ही उसे 14 हजार लाइक्‍स मिल गए. कई लोगों ने पोस्‍ट के समर्थन में कमेंट भी किए.

आपको बता दें कि कपड़ा और महिला व बाल विकास मंत्री स्‍मृति ईरानी अक्‍सर इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी बेटी की तस्‍वीरें शेयर करती रहती हैं.

Intro:Body:

स्‍मृति ईरानी की बेटी के साथ दादागीरी कर रहा था क्‍लासमेट, मंत्री ने यूं सिखाया सबक



नई दिल्‍ली: केंद्रीय मंत्री स्‍मृति ईरानी (Smriti Irani) ने आज इंस्‍टाग्राम पर दादागीरी को लेकर बेहद दमदार पोस्‍ट किया है. अपने अनुभव को साझा करते हुए उन्‍होंने बताया कि हाल ही में उनकी बेटी को स्‍कूल में किस तरह बुली (Bully) होना पड़ा. इंस्‍टाग्राम पर बेटी जोइश ईरानी (Zoish Irani) की तस्‍वीर को शेयर करते हुए उन्‍होंने बताया कि जिस फोटो को उन्‍होंने एक दिन पहले हटा लिया था उसे वो फिर से क्‍यों शेयर कर रही हैं.



स्‍मृति ईरानी ने लिखा है, "मैंने कल अपनी बेटी की एक सेल्‍फी को डिलीट कर दिया था क्‍योंकि एक बेवकूफ उसे क्‍लास में बुली करता है. झा उसके लुक्‍स का मजाक बनाता है और क्‍लास के अपने दोस्‍त से कहता है कि वो भी उसे मां के इंस्‍टाग्राम पर पोस्‍ट की गई फोटो के लिए शर्मिंदा करें."

स्‍मृति ने यह भी बताया कि उनकी बेटी ने उनसे पोस्‍ट डिलीट करने के लिए कहा और उन्‍होंने बात मान भी ली. उनके मुताबिक, "मैंने उसकी बात मानी क्‍योंकि मैं उसकी आंखों में आंसू नहीं देख सकती." 



हालांकि बाद में उन्‍हें एहसास हुआ कि इस तरह पोस्‍ट डिलीट करने से गलत आदमी को और ताकत मिलेगी. उस तस्‍वीर को फिर से पोस्‍ट करते हुए स्‍मृति ने लिखा है, "मुझे एहसास हुआ कि मेरी इस हरकत से बुली को सपोर्ट मिला है." 

अपनी बेटी के साथ खड़े होते हुए स्‍मृति ने उस क्‍लासमेट के लिए लिखा है, "मेरी बेटी सफल खिलाड़ी है, लिम्‍का बुक्‍स में उसका नाम है, कराटे में ब्‍लैक बेल्‍ट है और विश्‍व चैम्पियनशिप में उसे दो बार कांस्‍य पदक मिल चुका है. वह बहुत ही प्‍यारी बेटी है और हां बहुत सुंदर भी." 



अपनी पोस्‍ट को समाप्‍त करते हुए उन्‍होंने लिखा है, "तुम जितना चाहो उसे बुली करो, वो वापस लड़ेगी. वो जोइश ईरानी है और मुझे उसकी मां होने पर गर्व है."  

स्‍मृति ईरानी ने जैसे ही पोस्‍ट शेयर किया उसके आधे घंटे के भीतर ही उसे 14 हजार लाइक्‍स मिल गए. कई लोगों ने पोस्‍ट के समर्थन में कमेंट भी किए.



आपको बता दें कि कपड़ा और महिला व बाल विकास मंत्री स्‍मृति ईरानी अक्‍सर इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी बेटी की तस्‍वीरें शेयर करती रहती हैं.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.