ETV Bharat / bharat

कोरोना संक्रमित असम के पूर्व सीएम तरुण गोगोई की हालत में सुधार

उपचार की समीक्षा के लिए गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई के स्वास्थ्य में शुक्रवार को कुछ सुधार देखने को मिला है. गोगोई के 25 अगस्त को कोराना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी और उन्हें अगले ही दिन अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

तरुण गोगोई
तरुण गोगोई
author img

By

Published : Sep 25, 2020, 9:54 PM IST

गुवाहाटी : कोविड-19 के बाद होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं के चलते गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (जीएमसीएच) के आईसीयू में भर्ती असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई के स्वास्थ्य में शुक्रवार को कुछ सुधार देखने को मिला है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने यह जानकारी दी.

सरमा ने बताया कि गोगोई के उपचार की समीक्षा के लिए गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के चिकित्सकों और दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के निदेशक डॉ रणजीत गुलेरिया के बीच एक वीडियो कॉन्फ्रेंस हुई. गोगोई (85) जीएमसीएच में भर्ती हैं.

मंत्री ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य में रात में सुधार हुआ. उनके शरीर में ऑक्सीजन का स्तर शुक्रवार सुबह बढ़कर 94 हो गया है, हालांकि अब भी उन्हें ऑक्सीजन सहायता दी जा रही है.

गोगोई का ऑक्सीजन स्तर घट कर गुरुवार को 84 हो गया था, जो सामान्य स्तर 94 से बहुत कम है. इसके बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया, क्योंकि उन्हें पहले से भी कई बीमारियां हैं.

एम्स के निदेशक फेफड़ा रोग विशेषज्ञ भी हैं. उन्होंने गोगोई का उपचार करने वाले चिकित्सकों से शुक्रवार सुबह वीडियो कॉन्फ्रेंस पर बात की और पूर्व मुख्यमंत्री के उपचार पर चर्चा की.

सरमा ने बताया, 'गुलेरिया ने उपचार पर संतोष प्रकट किया. उन्होंने कुछ अतिरिक्त जांच कराने का भी सुझाव दिया और कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य की समीक्षा के लिए एम्स से एक चिकित्सक को एक दो दिन में भेजा जाएगा.'

सरमा के साथ गोगोई के बेटे एवं कलियाबोर से लोकसभा सदस्य गौरव गोगोई भी घंटे भर चली वीडियो कॉन्फ्रेंस के वक्त मौजूद थे.

पढ़ें- कोरोना : देशभर में 58 लाख से ज्यादा संक्रमित, जानें राज्यवार आंकडे़

तीन बार असम के मुख्यमंत्री रह चुके एवं कांग्रेस नेता तरुण गोगोई के 25 अगस्त को कोराना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी और उन्हें अगले ही दिन जीएमसीएच में भर्ती कराया गया था.

ऑक्सीजन स्तर कम होने से उनकी तबीयत 31 अगस्त को बिगड़ गई और उनकी प्लाज्मा थैरेपी की गई. इसके बाद से उनकी हालत स्थिर थी और हाल ही में उनकी कोविड-19 जांच की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी.

पूर्व मुख्यमंत्री जोरहाट जिले के तीताबोर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं. वह संक्रमित हुए राज्य के 25 विधायकों में शामिल हैं.

गुवाहाटी : कोविड-19 के बाद होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं के चलते गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (जीएमसीएच) के आईसीयू में भर्ती असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई के स्वास्थ्य में शुक्रवार को कुछ सुधार देखने को मिला है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने यह जानकारी दी.

सरमा ने बताया कि गोगोई के उपचार की समीक्षा के लिए गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के चिकित्सकों और दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के निदेशक डॉ रणजीत गुलेरिया के बीच एक वीडियो कॉन्फ्रेंस हुई. गोगोई (85) जीएमसीएच में भर्ती हैं.

मंत्री ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य में रात में सुधार हुआ. उनके शरीर में ऑक्सीजन का स्तर शुक्रवार सुबह बढ़कर 94 हो गया है, हालांकि अब भी उन्हें ऑक्सीजन सहायता दी जा रही है.

गोगोई का ऑक्सीजन स्तर घट कर गुरुवार को 84 हो गया था, जो सामान्य स्तर 94 से बहुत कम है. इसके बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया, क्योंकि उन्हें पहले से भी कई बीमारियां हैं.

एम्स के निदेशक फेफड़ा रोग विशेषज्ञ भी हैं. उन्होंने गोगोई का उपचार करने वाले चिकित्सकों से शुक्रवार सुबह वीडियो कॉन्फ्रेंस पर बात की और पूर्व मुख्यमंत्री के उपचार पर चर्चा की.

सरमा ने बताया, 'गुलेरिया ने उपचार पर संतोष प्रकट किया. उन्होंने कुछ अतिरिक्त जांच कराने का भी सुझाव दिया और कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य की समीक्षा के लिए एम्स से एक चिकित्सक को एक दो दिन में भेजा जाएगा.'

सरमा के साथ गोगोई के बेटे एवं कलियाबोर से लोकसभा सदस्य गौरव गोगोई भी घंटे भर चली वीडियो कॉन्फ्रेंस के वक्त मौजूद थे.

पढ़ें- कोरोना : देशभर में 58 लाख से ज्यादा संक्रमित, जानें राज्यवार आंकडे़

तीन बार असम के मुख्यमंत्री रह चुके एवं कांग्रेस नेता तरुण गोगोई के 25 अगस्त को कोराना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी और उन्हें अगले ही दिन जीएमसीएच में भर्ती कराया गया था.

ऑक्सीजन स्तर कम होने से उनकी तबीयत 31 अगस्त को बिगड़ गई और उनकी प्लाज्मा थैरेपी की गई. इसके बाद से उनकी हालत स्थिर थी और हाल ही में उनकी कोविड-19 जांच की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी.

पूर्व मुख्यमंत्री जोरहाट जिले के तीताबोर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं. वह संक्रमित हुए राज्य के 25 विधायकों में शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.