ETV Bharat / bharat

लोकसभा के छठे चरण के लिए अधिसूचना जारी - छठे चरण की सूची जारी

चुनाव आयोग ने आगामी लोकसभा चुनावों के छठे चरण की अधिसूचना जारी कर दी है. छठे चरण में सात राज्यों की 59 सीटों पर 12 मई को मतदान होगा. इस चरण में नामांकन की अंतिम तिथि 23 अप्रैल है.

निर्वाचन आयोग (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Apr 17, 2019, 12:01 AM IST


नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने मंगलवार को लोकसभा के छठे चरण के लिए अधिसूचना जारी कर दी जिसके तहत 12 मई को सात राज्यों की 59 सीटों पर मतदान होगा. सात चरणों में हो रहे लोकसभा चुनाव की शुरूआत 11 अप्रैल को हो चुकी है और 19 मई को आखिरी चरण संपन्न होगा. उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल की विभिन्न सीटों पर सातों चरणों में चुनाव होगा.

दिल्ली की सातों सीटों के लिए मतदान छठे चरण में होगा.

आप और कांग्रेस गठबंधन
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और 'आम आदमी पार्टी' के संयोजक अरविंद केजरीवाल के बीच ट्विटर पर हुई बहस के बीच सूत्रों ने दावा किया कि दोनों पक्ष गठबंधन को लेकर बातचीत कर रहे हैं और बुधवार को एक बार फिर दोनों पक्ष सीट बंटवारे पर बातचीत के लिए बैठक कर सकते हैं.

राहुल का ट्वीट
दरअसल, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली में गठबंधन को लेकर ट्विटर पर एक ट्वीट किया था. जिसमें उन्होंने आम आदमी पार्टी को गठबंधन के बाद 4 सीटों से लड़ने के लिए ऑफर दिया. राहुल गांधी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का जिक्र करते हुए यू-टर्न का भी जिक्र किया. जिस पर केजरीवाल ने त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए ट्विटर पर जवाब दिया है.

arvind kejriwal tweet etvbharat
अरविंद केजरीवाल का ट्वीट.

केजरीवाल का ट्वीट
केजरीवाल ने ट्वीट किया था, 'कौन सा U-टर्न? अभी तो बातचीत चल रही थी. आपका ट्वीट दिखाता है कि गठबंधन आपकी इच्छा नहीं मात्र दिखावा है. मुझे दुःख है आप बयानबाजी कर रहे हैं. आज देश को मोदी-शाह के खतरे से बचाना अहं है. दुर्भाग्य कि आप UP और अन्य राज्यों में भी मोदी विरोधी वोट बांटकर मोदी जी की मदद कर रहे हैं.'

12 मई को चुनाव
छठे चरण में 12 मई को जिन सीटों पर मतदान होगा, उनमें कुछ महत्वपूर्ण सीटें बिहार की पूर्वी तथा पश्चिम चंपारण, वैशाली, गोपालगंज, सीवान और महाराजगंज सीटें हैं. उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकर नगर, डुमरियागंज, संतकबीर नगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर और भदोही में 12 मई को मतदान होगा. दिल्ली की तरह हरियाणा में भी एक ही चरण में मतदान होगा. मध्य प्रदेश की टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, छिंदवाड़ा और होशंगावाद सीटों पर भी छठे चरण में मतदान होगा.


नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने मंगलवार को लोकसभा के छठे चरण के लिए अधिसूचना जारी कर दी जिसके तहत 12 मई को सात राज्यों की 59 सीटों पर मतदान होगा. सात चरणों में हो रहे लोकसभा चुनाव की शुरूआत 11 अप्रैल को हो चुकी है और 19 मई को आखिरी चरण संपन्न होगा. उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल की विभिन्न सीटों पर सातों चरणों में चुनाव होगा.

दिल्ली की सातों सीटों के लिए मतदान छठे चरण में होगा.

आप और कांग्रेस गठबंधन
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और 'आम आदमी पार्टी' के संयोजक अरविंद केजरीवाल के बीच ट्विटर पर हुई बहस के बीच सूत्रों ने दावा किया कि दोनों पक्ष गठबंधन को लेकर बातचीत कर रहे हैं और बुधवार को एक बार फिर दोनों पक्ष सीट बंटवारे पर बातचीत के लिए बैठक कर सकते हैं.

राहुल का ट्वीट
दरअसल, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली में गठबंधन को लेकर ट्विटर पर एक ट्वीट किया था. जिसमें उन्होंने आम आदमी पार्टी को गठबंधन के बाद 4 सीटों से लड़ने के लिए ऑफर दिया. राहुल गांधी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का जिक्र करते हुए यू-टर्न का भी जिक्र किया. जिस पर केजरीवाल ने त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए ट्विटर पर जवाब दिया है.

arvind kejriwal tweet etvbharat
अरविंद केजरीवाल का ट्वीट.

केजरीवाल का ट्वीट
केजरीवाल ने ट्वीट किया था, 'कौन सा U-टर्न? अभी तो बातचीत चल रही थी. आपका ट्वीट दिखाता है कि गठबंधन आपकी इच्छा नहीं मात्र दिखावा है. मुझे दुःख है आप बयानबाजी कर रहे हैं. आज देश को मोदी-शाह के खतरे से बचाना अहं है. दुर्भाग्य कि आप UP और अन्य राज्यों में भी मोदी विरोधी वोट बांटकर मोदी जी की मदद कर रहे हैं.'

12 मई को चुनाव
छठे चरण में 12 मई को जिन सीटों पर मतदान होगा, उनमें कुछ महत्वपूर्ण सीटें बिहार की पूर्वी तथा पश्चिम चंपारण, वैशाली, गोपालगंज, सीवान और महाराजगंज सीटें हैं. उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकर नगर, डुमरियागंज, संतकबीर नगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर और भदोही में 12 मई को मतदान होगा. दिल्ली की तरह हरियाणा में भी एक ही चरण में मतदान होगा. मध्य प्रदेश की टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, छिंदवाड़ा और होशंगावाद सीटों पर भी छठे चरण में मतदान होगा.

ZCZC
PRI ELE GEN NAT
.NEWDELHI ELN30
EC-PHASE 6-NOTIFICATION
Notification for Ph 6 of LS polls issued
         New Delhi, Apr 16 (PTI) The Election Commission Tuesday issued notification for the sixth and penultimate phase of Lok Sabha elections to be held on May 12 in 59 seats across seven states.
          The seven-phase elections began on April 11 and will end on May 19. Uttar Pradesh, Bihar and West Bengal will head for voting in all the seven phases of the general elections.
          All the seven seats in Delhi will also go for polling in the sixth phase.
          Amid sparring between Congress president Rahul Gandhi and Aam Admi Party convenor Arvind Kejriwal on Twitter, sources claimed the two sides were "engaged" in taking the alliance talks forward and are likely to meet again on Wednesday over seat sharing between the two.
          The Congress chief said his party is willing to give four of the seven Lok Sabha seats in Delhi to the AAP to ensure that their alliance defeats the BJP, which had won all the seven seats in 2014.
          The Congress has offered the AAP 4:3 seat-sharing formula, four Lok Sabha seats for the ruling party and three seats for itself.
          The arrangement has been arrived at on basis of the vote share of both parties in 2017 civic polls here.
          The election will pit the BJP-led National Democratic Alliance against mostly different opposition groupings in various states, including of Congress, the Left and regional forces which are continuing to work out a grand alliance to minimise a division of votes against the saffron party.
         The BJP has worked out a seat-sharing formula with some new allies and several old partners. However, opposition parties are yet to do so in several states.
         With the issuance of notification, the process of filing nominations has begun. The last date of filing nominations is April 24, while scrutiny will take place on on April 24. The last date of withdrawing from the electoral battle is April 26.
         The poll for the sixth phase will be held on May 12.
         Some of the constituencies gong to poll are: Valmiki Nagar, Paschim Champaran, Purvi Champaran, Sheohar, Vaishali, Gopalganj, Siwan and Maharajganj in Bihar.
          In Uttar Pradesh, Sultanpur, Pratapgarh, Phulpur, Allahabad, Ambedkar Nagar, Shrawasti, Domariyaganj, Basti, Sant Kabir Nagar, Lalganj, Azamgarh, Jaunpur, Machhlishahr and Bhadohi are going for polls.
          Like Delhi, Lok Sabha elections will be held in a single phase in Haryana also.
          Tikamgarh, Damoh, Khajuraho, Chhindwara and Hoshangabad in Madhya Pradesh will also go for elections in the sixth phase. PTI NAB NAB
DV
DV
04161500
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.