ETV Bharat / bharat

छह साल की बच्ची ने रिकॉर्डस ऑफ एशियन बुक में दर्ज कराया अपना नाम - Indian Book of Records

कर्नाटक के गुरमत्काल की छह साल की साईं अकीरा ने इंडियन बुक ऑफ रिकॉर्डस और रिकॉर्डस ऑफ एशियन बुक में अपना नाम दर्ज करवाया है. अकीरा ने 1.19 सेकंड में 48 देशों के नाम बताए हैं.

girl gets her name in records of asian book
रिकॉर्डस ऑफ एशियन बुक
author img

By

Published : Aug 18, 2020, 4:33 PM IST

चंडीगढ़: कर्नाटक के गुरमत्काल की पहली कक्षा की छात्रा साईं अकीरा ने इंडियन बुक ऑफ रिकॉर्डस और रिकॉर्डस ऑफ एशियन बुक में अपना नाम दर्ज करवाया है.

इंडियन बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज

अकीरा ने 30 सेकंड में 60 से अधिक खाद्य फसलों के नाम बताए. साथ ही, 1.19 सेकंड में 48 देशों के नाम बता कर इंडियन बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज करवाया.

कौन है साई अकीरा

साई अकीरा कर्नाटक के गुरमत्काल की रहने वाली हैं और उनकी उम्र छह साल है. वह डॉ. पवन कुमार, डॉ. दीपिका मदिरी की बेटी हैं. अकीरा एसएलटी पब्लिक स्कूल की छात्रा हैं. एसएलटी शिक्षा संगठन के अध्यक्ष नरेंद्र राठौड़ ने साईं अकीरा का सम्मान किया.

चंडीगढ़: कर्नाटक के गुरमत्काल की पहली कक्षा की छात्रा साईं अकीरा ने इंडियन बुक ऑफ रिकॉर्डस और रिकॉर्डस ऑफ एशियन बुक में अपना नाम दर्ज करवाया है.

इंडियन बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज

अकीरा ने 30 सेकंड में 60 से अधिक खाद्य फसलों के नाम बताए. साथ ही, 1.19 सेकंड में 48 देशों के नाम बता कर इंडियन बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज करवाया.

कौन है साई अकीरा

साई अकीरा कर्नाटक के गुरमत्काल की रहने वाली हैं और उनकी उम्र छह साल है. वह डॉ. पवन कुमार, डॉ. दीपिका मदिरी की बेटी हैं. अकीरा एसएलटी पब्लिक स्कूल की छात्रा हैं. एसएलटी शिक्षा संगठन के अध्यक्ष नरेंद्र राठौड़ ने साईं अकीरा का सम्मान किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.