नई दिल्ली/गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद मुरादनगर की घटना को लेकर विपक्ष आक्रमक है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुरादनगर घटना पर संज्ञान लेते हुए कठोर कार्रवाई की बात कही थी. मुरादनगर श्मशान घाट मामले की जांच के लिए एसआईटी बनाई गई थी. वहीं एसआईटी की टीम घटनास्थल पर पहुंचेगी.
मामले की जांच एसआइटी को सौंपी
गाजियाबाद के मुरादनगर में श्मशान घाट की छत गिरने के चलते एक बड़ा हादसा हुआ था. जिसमें 25 लोगों की जान चली गई थी. घटना में भ्रष्टाचार का खुला खेल सामने आया था. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुरादनगर श्मशान घाट हादसे को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच एसआइटी को सौंपी थी.
पढ़ें :- सीएम योगी का ऐलान, मुरादनगर घटना के आरोपियों पर लगेगा रासुका
जानकारी के मुताबिक श्मशान घाट हादसे की जांच करने के लिए यूपीएसआईटी की टीम मुरादनगर पहुंचेगी.