ETV Bharat / bharat

शाहजहांपुर मामला : स्वामी चिन्मयानंद पर लगे आरोपों की जांच के लिए SIT का गठन

बीजेपी के पूर्व सांसद चिन्मयानंद के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगे हैं. इसकी जांच के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में SIT जांच के निर्देश दिए हैं. जानें पूरा मामला

चिन्मयानंद की फाइल फोटो
author img

By

Published : Sep 3, 2019, 5:50 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 7:46 AM IST

लखनऊ : स्वामी चिन्मयानंद के खिलाफ गंभीर आरोप लगे हैं. सुप्रीम कोर्ट ने मामले का स्वत: संज्ञान लिया है. इस प्रकरण में आरोपों की जांच के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन कर दिया है. SIT चिन्मयानंद के खिलाफ आरोपों और दर्ज अभियोगों की निष्पक्ष विवेचना करेगी.

मंगलवार को गृह विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले के एसएस लॉ कॉलेज में अध्ययनरत विधि छात्रा एवं उसके भाई द्वारा प्रबंधन तंत्र पर लगाये गये आरोपों को देखते हुए उनकी जांच और निष्पक्ष विवेचना के लिए विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन कर दिया गया है .

प्रवक्ता ने बताया कि एसआईटी गठित करने तथा छात्रा व उसके भाई की पढ़ाई किसी अन्य कालेज से कराये जाने तथा छात्रा व उसके परिवार को सुरक्षा प्रदान करने के संबंध में उच्चतम न्यायालय के निर्देशों के अनुपालन में शासन द्वारा निर्देश जारी किये गये हैं .

उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने पुलिस मुख्यालय में पुलिस महानिरीक्षक :लोक शिकायत: नवीन अरोड़ा के नेतृत्व में विशेष जांच दल (एसआईटी) के गठन का निर्णय लिया गया है, जिसमें सेनानायक, 41वीं वाहिनी, पीएसी, गाजियाबाद श्रीमती भारती सिंह को भी नामित किया गया है .

प्रवक्ता के अनुसार शासन द्वारा यह भी निर्देश दिये गये हैं कि नवीन अरोड़ा इस दल में स्वच्छ छवि के अन्य पुलिस अधिकारियों को सम्मिलित करेंगे. यह एसआईटी शाहजहाँपुर प्रकरण में लगाये गये आरोपों की जांच एवं दर्ज अभियोगों की निष्पक्ष विवेचना सुनिश्चित करेगी.

ये भी पढ़ें: चिन्मयानंद के खिलाफ SIT जांच के आदेश, सुप्रीम कोर्ट ने UP सरकार को दिए निर्देश

उन्होंने बताया कि प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी द्वारा आयुक्त, बरेली मण्डल व कुलपति, महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय, बरेली को पीड़ित विधि छात्रा व उसके भाई का प्रवेश महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय, बरेली अथवा उससे संबद्ध किसी महाविद्यालय में कराने के संबंध में भी तत्काल आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिये गये.

प्रवक्ता ने बताया कि शासन द्वारा उक्त विधि छात्रा, उसके माता-पिता एवं परिवार के अन्य सदस्यों के लिए भी समुचित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के वास्ते शाहजहाँपुर जनपद के पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिये गये हैं.

लखनऊ : स्वामी चिन्मयानंद के खिलाफ गंभीर आरोप लगे हैं. सुप्रीम कोर्ट ने मामले का स्वत: संज्ञान लिया है. इस प्रकरण में आरोपों की जांच के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन कर दिया है. SIT चिन्मयानंद के खिलाफ आरोपों और दर्ज अभियोगों की निष्पक्ष विवेचना करेगी.

मंगलवार को गृह विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले के एसएस लॉ कॉलेज में अध्ययनरत विधि छात्रा एवं उसके भाई द्वारा प्रबंधन तंत्र पर लगाये गये आरोपों को देखते हुए उनकी जांच और निष्पक्ष विवेचना के लिए विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन कर दिया गया है .

प्रवक्ता ने बताया कि एसआईटी गठित करने तथा छात्रा व उसके भाई की पढ़ाई किसी अन्य कालेज से कराये जाने तथा छात्रा व उसके परिवार को सुरक्षा प्रदान करने के संबंध में उच्चतम न्यायालय के निर्देशों के अनुपालन में शासन द्वारा निर्देश जारी किये गये हैं .

उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने पुलिस मुख्यालय में पुलिस महानिरीक्षक :लोक शिकायत: नवीन अरोड़ा के नेतृत्व में विशेष जांच दल (एसआईटी) के गठन का निर्णय लिया गया है, जिसमें सेनानायक, 41वीं वाहिनी, पीएसी, गाजियाबाद श्रीमती भारती सिंह को भी नामित किया गया है .

प्रवक्ता के अनुसार शासन द्वारा यह भी निर्देश दिये गये हैं कि नवीन अरोड़ा इस दल में स्वच्छ छवि के अन्य पुलिस अधिकारियों को सम्मिलित करेंगे. यह एसआईटी शाहजहाँपुर प्रकरण में लगाये गये आरोपों की जांच एवं दर्ज अभियोगों की निष्पक्ष विवेचना सुनिश्चित करेगी.

ये भी पढ़ें: चिन्मयानंद के खिलाफ SIT जांच के आदेश, सुप्रीम कोर्ट ने UP सरकार को दिए निर्देश

उन्होंने बताया कि प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी द्वारा आयुक्त, बरेली मण्डल व कुलपति, महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय, बरेली को पीड़ित विधि छात्रा व उसके भाई का प्रवेश महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय, बरेली अथवा उससे संबद्ध किसी महाविद्यालय में कराने के संबंध में भी तत्काल आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिये गये.

प्रवक्ता ने बताया कि शासन द्वारा उक्त विधि छात्रा, उसके माता-पिता एवं परिवार के अन्य सदस्यों के लिए भी समुचित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के वास्ते शाहजहाँपुर जनपद के पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिये गये हैं.

ZCZC
PRI DSB ESPL NAT NRG
.SHAHJAHANPUR DES22
UP-CHINMAYANAND-POLICE
Chinmayanand case probe: BJP leader not found in his ashram, police team returns from Haridwar
         Shahjahanpur (UP), Sep 3 (PTI) A local police team, which had gone to former Union minister and BJP leader Chinmayanand's Haridwar ashram to question him in connection with harassment allegations levelled by a woman law student, did not find him there, police said here on Tuesday.
         "A team had gone to Haridwar to probe the charges.... It has returned on Monday as Chinmayanand was not found in his ashram there," Superintendent of Police, City, Dinesh Tripathi said.
         He said that the family members of the woman are in New Delhi, but security is deployed outside their house here.
         The father of the woman told PTI over phone from Delhi that when they reached the national capital to meet their daughter, she appeared "frightened" and broke down after meeting her mother.
         "We have assured her that the administration and court are with us and no one could harm us. She said that she wanted to return home but due to fear left for Rajasthan. She has all the proof against Chinmayanand and she has kept them in safe place," he said.
         The woman, who is a student at a college run by Chinmayanand's trust, was missing since August 24, a day after she posted a video on social media alleging that a "senior leader of the sant community" was harassing and threatening to kill her. She did not name Chinmayanand in the video.
         Her father had filed a complaint with police accusing Chinmayanand of sexually harassing her, a charge refuted by the BJP leader's lawyer who claimed it was a "conspiracy" to blackmail him.
         She was found in Rajasthan on August 30 by UP police.
         The Shahjahanpur police has booked Chinmayanand on charges related to abduction for murder and criminal intimidation on the complaint of the girl's father.
         The Supreme Court on Monday directed the Uttar Pradesh government to set up an SIT, headed by an IG-rank officer, to investigate the charges of the woman as well as two related FIRs, and said that an Allahabad High Court bench will monitor the probe.
         After interacting in-chamber with the woman and her parents, a bench of justices R Banumathi and A S Bopanna had issued a slew of directions, including asking the state to provide police protection to her parents and family members and explore the possibility of admitting the woman and her brother in another college at Bareilly in Uttar Pradesh. PTI COR ABN SMI
RT
09031651
NNNN
Last Updated : Sep 29, 2019, 7:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.