अहमदाबाद : रक्षाबंधन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनकी बहन वसंतीबेन ने राखी भेजी है. पीएम मोदी की बहन वसंतीबेन मेहसाणा में रहती है. उन्होंने पीएम मोदी को राखी को कोरियर सर्विस से भेजी है.
वसंती बेन हर साल प्रधानमंत्री को राखी भेजने के बाद मीडिया से बात करती थी, लेकिन उन्होंने अब मीडिया से बात करना बंद कर दिया है. वहीं, वसंती बेन के पति हसमुखभाई मोदी के मुताबिक प्रशासन ने उन्हें सुरक्षा कारणों से मीडिया से दूरी बनाए रखने की सलाह दी गई थी.
हसमुखभाई मोदी ने ईटीवी भारत को बताया कि तब से वह भी मीडिया से बात नहीं करती हैं.
यह भी पढ़ें- 21वीं सदी सीखने, अनुसंधान, नवाचार पर ध्यान केंद्रित करने का समय है : पीएम मोदी
पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष भी वसंतीबेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राखी भेजकर उनके अच्छे स्वास्थ्य और सलमाती की दुआ मांगी है. जिससे वह देश के विकास के लिए काम कर सकें.