ETV Bharat / bharat

ओडिशा : मंगू मठ को तोड़ने के खिलाफ सिखों का प्रदर्शन - नवीन पटनायक

पंजाब के दो विधायकों समेत सिख समुदायन ने पुरी में सदियों पुराने मंगू मठ को तोड़े जाने के खिलाफ प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन श्री जगन्नाथ मंदिर के समीप सौंदर्यीकरण की ओडिशा सरकार की योजना के तहत हुआ. पढ़ें विस्तार से...

sikhs-protest-demolition-of-mangu-mutt
मंगू मठ को तोड़ने के खिलाफ सिखों का प्रदर्शन
author img

By

Published : Dec 22, 2019, 10:41 PM IST

भुवनेश्वर : ओडिशा सरकार श्री जगन्नाथ मंदिर के समीप सौंदर्यीकरण का काम रही है, जिसके लिए सिखों के सदियों पुराने मंगू मठ को तोड़ा जाना था. मामले को लेकर पंजाब के दो विधायकों समेत सिख समुदाय ने पुरी में मठ को तोड़े जाने के खिलाफ प्रदर्शन किया.

गौरतलब है कि हाथों में तख्तियां और बैनर लिये एवं नारे लगाते हुए प्रदर्शनकारियों ने खारवेल नगर गुरद्वारे से मास्टर कैंटीन चौराहे तक मार्च निकाला और मंगू मठ को तोड़ने के फैसले को लेकर ओडिशा सरकार की निंदा की.

पुरी में 12वीं सदी के इस मंदिर के आस-पास धरोहर गलियारा विकसित करने की राज्य सरकार की योजना के अनुसार मंगू मठ को तोड़ा जा रहा है.

दो महीने पहले पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ओडिशा के अपने समकक्ष नवीन पटनायक से गुरु नानक देव से जुड़े मंगू मठ को नहीं ढहाने की अपील की थी.

पढ़ें : ओडिशा सरकार को SC ने लगाई फटकार, कहा-मठों का महत्व को नहीं समझते तो हस्तक्षेप न करें

प्रदर्शनकारियों ने ओडिशा सरकार से पुरी के सौंदर्यीकरण के सिलसिले में पंजाबी मठ और बौली मठ को नहीं ढहाने की अपील की.

भुवनेश्वर में रह रहे सिखों ने मंगू मठ को ढहाने के आदेश को वापस लेने की मांग पर दबाव बनाने के लिए प्रदर्शन किया, जिसमें पंजाब के दो विधायकों ने भी हिस्सा लिया.

पंजाब के विधायकों - सिमरजीत सिंह बैंस और बलविंदर सिंह ने भी नाखुशी प्रकट की क्योंकि उन्हें इस विषय पर चर्चा करने के लिए पटनायक से मिलने का समय नहीं दिया गया.

भुवनेश्वर : ओडिशा सरकार श्री जगन्नाथ मंदिर के समीप सौंदर्यीकरण का काम रही है, जिसके लिए सिखों के सदियों पुराने मंगू मठ को तोड़ा जाना था. मामले को लेकर पंजाब के दो विधायकों समेत सिख समुदाय ने पुरी में मठ को तोड़े जाने के खिलाफ प्रदर्शन किया.

गौरतलब है कि हाथों में तख्तियां और बैनर लिये एवं नारे लगाते हुए प्रदर्शनकारियों ने खारवेल नगर गुरद्वारे से मास्टर कैंटीन चौराहे तक मार्च निकाला और मंगू मठ को तोड़ने के फैसले को लेकर ओडिशा सरकार की निंदा की.

पुरी में 12वीं सदी के इस मंदिर के आस-पास धरोहर गलियारा विकसित करने की राज्य सरकार की योजना के अनुसार मंगू मठ को तोड़ा जा रहा है.

दो महीने पहले पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ओडिशा के अपने समकक्ष नवीन पटनायक से गुरु नानक देव से जुड़े मंगू मठ को नहीं ढहाने की अपील की थी.

पढ़ें : ओडिशा सरकार को SC ने लगाई फटकार, कहा-मठों का महत्व को नहीं समझते तो हस्तक्षेप न करें

प्रदर्शनकारियों ने ओडिशा सरकार से पुरी के सौंदर्यीकरण के सिलसिले में पंजाबी मठ और बौली मठ को नहीं ढहाने की अपील की.

भुवनेश्वर में रह रहे सिखों ने मंगू मठ को ढहाने के आदेश को वापस लेने की मांग पर दबाव बनाने के लिए प्रदर्शन किया, जिसमें पंजाब के दो विधायकों ने भी हिस्सा लिया.

पंजाब के विधायकों - सिमरजीत सिंह बैंस और बलविंदर सिंह ने भी नाखुशी प्रकट की क्योंकि उन्हें इस विषय पर चर्चा करने के लिए पटनायक से मिलने का समय नहीं दिया गया.

ZCZC
PRI ERG ESPL NAT
.BHUBANESWAR CES7
OD-SIKH-DEMONSTRATION
Sikhs hold demonstration to protest demolition of Mangu Mutt
         Bhubaneswar, Dec 22 (PTI) Members of the Sikh
community including two MLAs from Punjab staged a
demonstration here on Sunday to protest the demolition of the
centuries-old Mangu Mutt as part of Odisha Governments
beautification plan near Shri Jagannath temple at Puri.
         The demonstrators, holding placards and banners and
raising slogans, marched from Kharavela Nagar Gurudwara to
Master Canteen square and lashed out at the state government
for its decision to pull down the Mangu mutt.
         Demolition of Mangu mutt is being undertaken as per
the state governments plan to develop a heritage corridor
around the 12th century shrine in the seaside pilgrim town.
Around two months ago Punjab Chief Minister Amarinder Singh
had appealed to his Odisha counterpart Naveen Patnaik to not
raze the religious institution associated with Guru Nanak Dev.
         The protestors demanded rollback of Odisha
governments order to demolish Punjabi Mutt and Bauli Mutt for
beautification of Puri.
         Members of Sikh community residing in the state
capital staged the protest in which two legislators from
Punjab also participated to press for the withdrawal of the
order to raze the Mangu mutt, said a demonstrator
         The Punjab MLAs - Simarjit Singh Bains and Balwinder
Singh - also expressed unhappiness as they could not get an
appointment to meet Chief Minister Naveen Patnaik to discuss
the matter.
         The MLAs said the Odisha chief minister should visit
Punjab to see how beatification can be done without
demolishing temples and structures of religious importance.
PTI SKN
RG
RG
12221801
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.