ETV Bharat / bharat

सिद्धू ने की PAK पीएम की तारीफ, कहा- इमरान ने सिखों का दिल जीत लिया है - Sidhu on imran khan

नवजोत सिंह सिद्धू ने पाकिस्तान स्थित करतारपुर गलियारे के उद्घाटन समारोह में कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की तारीफ की. उन्होंने कहा कि इस गलियारे की शुरुआत कर इमरान ने इतिहास रच दिया है.

पूर्व क्रिकेटर व भारतीय राजनेता नवजोत सिंह सिद्धू
author img

By

Published : Nov 10, 2019, 1:22 PM IST

करतारपुर : पूर्व क्रिकेटर व भारतीय राजनेता नवजोत सिंह सिद्धू ने शनिवार को पाकिस्तान स्थित करतारपुर गलियारे के उद्घाटन समारोह में कहा कि इस गलियारे की शुरुआत कर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने सिखों के दिलों को जीत लिया है.

सिद्धू ने कहा कि इमरान ने इस गलियारे की पहल कर इतिहास रच दिया है. महज दस महीने के अंदर ही गलियारे के काम को पूरा कर देना किसी चमत्कार से कम नहीं है.

भारतीय प्रांत पंजाब के पूर्व मंत्री व कांग्रेस नेता सिद्धू ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि 72 साल में सिखों की आवाज किसी ने नहीं सुनी. हर प्रधानमंत्री अपना नफ-नुकसान देखता रहा.

पढ़ें : गुरु नानक देव की अयोध्या यात्रा हिंदू आस्था का पुख्ता प्रमाण : SC

उन्होंने कहा कि इमरान खान वह सिकंदर हैं जो लोगों के दिलों पर राज करते हैं. उनका दिल समंदर जितना बड़ा है. उन्होंने सिखों की इच्छा को पूरा कर दिया है. सिख कौम को इमरान को उस स्तर पर ले जाना है जहां तक किसी की सोच भी नहीं जा सकती.

उधर, पाकिस्तानी मीडिया में सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट दी गई है कि भारतीय अधिकारियों ने सिद्धू को वाघा सीमा के जरिए पाकिस्तान में दाखिल होने की इजाजत नहीं दी. इसके बाद वह करतारपुर गलियारे से होकर पाकिस्तान पहुंचे.

करतारपुर : पूर्व क्रिकेटर व भारतीय राजनेता नवजोत सिंह सिद्धू ने शनिवार को पाकिस्तान स्थित करतारपुर गलियारे के उद्घाटन समारोह में कहा कि इस गलियारे की शुरुआत कर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने सिखों के दिलों को जीत लिया है.

सिद्धू ने कहा कि इमरान ने इस गलियारे की पहल कर इतिहास रच दिया है. महज दस महीने के अंदर ही गलियारे के काम को पूरा कर देना किसी चमत्कार से कम नहीं है.

भारतीय प्रांत पंजाब के पूर्व मंत्री व कांग्रेस नेता सिद्धू ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि 72 साल में सिखों की आवाज किसी ने नहीं सुनी. हर प्रधानमंत्री अपना नफ-नुकसान देखता रहा.

पढ़ें : गुरु नानक देव की अयोध्या यात्रा हिंदू आस्था का पुख्ता प्रमाण : SC

उन्होंने कहा कि इमरान खान वह सिकंदर हैं जो लोगों के दिलों पर राज करते हैं. उनका दिल समंदर जितना बड़ा है. उन्होंने सिखों की इच्छा को पूरा कर दिया है. सिख कौम को इमरान को उस स्तर पर ले जाना है जहां तक किसी की सोच भी नहीं जा सकती.

उधर, पाकिस्तानी मीडिया में सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट दी गई है कि भारतीय अधिकारियों ने सिद्धू को वाघा सीमा के जरिए पाकिस्तान में दाखिल होने की इजाजत नहीं दी. इसके बाद वह करतारपुर गलियारे से होकर पाकिस्तान पहुंचे.

ZCZC
PRI GEN INT
.KARTARPUR FGN27
KARTARPUR-SIDHU
Sidhu thanks prime ministers of India, Pakistan for opening Kartarpur corridor
         Kartarpur, Nov 9 (PTI) The opening of the Kartarpur corridor is an ointment on the wounds the people who witnessed bloodbath during the partition, former Punjab minister Navjot Singh Sidhu said on Saturday as he thanked the prime ministers of India and Pakistan for the historic move.
         During his address at the inauguration ceremony of the Kartarpur Corridor, Sidhu said no one can deny "my friend" Imran Khan's contribution in making the opening of the corridor possible.
         "Imran Khan has made history," he said.
         Calling Khan the king of hearts, Sidhu said,"Sikandar (Alexander) had won the world with fear and you won the heart all over the world."
         Former Indian cricketer-turned-politician thanked the former Pakistani cricket captain for taking the bold step to build the Kartarpur corridor "without looking at gains or losses".
         "Both sides of Punjab witnessed bloodbath during the partition. You and (Narendra) Modi have applied ointment on the wounds of the people (through this initiative)," he said.
         Sidhu praised Khan in poetic verses for his friendship and leadership.
         He said Khan is the first Pakistani prime minister who took this initiative selflessly.
         "It is the first time since the partition that the boundaries have been dismantled. No one can deny my friend Imran Khan's contribution. I thank Modi ji also for it," he said.
         He said the completion of the corridor within 10 months was nothing short of a miracle. It is like coming to heaven.
          He also thanked Prime Minister Modi for realising the dream of the Sikh community.
         "I am thanking Modi ji also, it doesn't matter if we have political differences, doesn't matter if my life is dedicated to the Gandhi family. I am sending a Munnabhai MBBS-style hug to you Modi sahab for this," said Sidhu, referring to the popular Indian movie Munna Bhai MBBS which had depicted the healing power of a hug.
         Taking a swipe at those who had criticised him for hugging Pakistan Army chief Gen Qamar Javed Bajwa during Khan's swearing-in ceremony last August, he said the hug has worked.
         He called for opening up the India-Pakistan border for trade, saying "Ye Dil maange more (This heart wants more)."
         He said the border should be opened so that the people can have 'makki ki roti' in Punjab (India), eat biryani in Lahore and come back after doing trade there. PTI
         
         
         

NSA
11091801
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.