नई दिल्ली: पंजाब सरकार की कैबिनेट बैठक में नवजोत सिंह सिद्धू उपस्थित नहीं हुए. इसे लेकर अटकलों का बाजार गर्म है. सिद्धू ने कहा है कि कांग्रेस की हार के लिए उन्हें अनावश्यक रूप से जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. उनके अनुसार हार की जिम्मेवारी सामूहिक है. सिर्फ उन पर निशाना साधना ठीक नहीं है.
गुरुवार को मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कैबिनेट की बैठक ली. इसका ब्योरा अभी सामने नहीं आया है.
नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि शहरी सीटों की राज्य में लोकसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका थी. मुख्यमंत्री ने मुझे पंजाब में दो जिलों की जिम्मेदारी दी थी और हमने इन दोनों जिलों में बड़ी जीत हासिल की.
उन्होंने कहा कि हार सामूहिक जिम्मेदारी है. लेकिन सिर्फ मुझ पर ही निशाना साध जा रहा है. सिर्फ मेरे खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है अन्य नेताओं और मंत्रियों के खिलाफ नहीं.
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद अमरिंदर सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि सिद्धू जिस मंत्रालय को देख रहे हैं, उसका कामकाज ठीक नहीं रहा. इसी कारण से शहरी मतदाता कांग्रेस से नाराज हो गए. सिद्धू के पास शहरी विकास मंत्रालय है.
एक चैनल से बात करते हुए कैप्टन ने साफ संकेत दे दिए थे कि सिद्धू का मंत्रालय बदला जाएगा. हालांकि, वे मंत्रिमंडल में रहेंगे या नहीं, इसको लेकर कैप्टन ने कहा था कि वे अपने आलाकमान से बात करेंगे.
इधर सिद्धू ने कहा है कि उन्हें जानबूझकर टारजेट किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हार और जीत सामूहिक होती है. इसलिए उन पर ठीकरा ना फोड़ा जाए.