ETV Bharat / bharat

एसआई की हत्या : जांच कर रही एनआईए ने तमिलनाडु में छापे मारे - si killing case

एसआई की हत्या के सिलसिले में एनआईए ने तमिलनाडु में कईं जगहों पर छापे मारे. पुलिस सूत्रों ने बताया कि विशेष एसआई विल्सन की हत्या के मामले में आरोपी अब्दुल शमीम और तौफीक के मोहदीन फातिमा के घर पर रुकने की खबर मिली थी जिसके बाद उसके घर पर छापे मारे गए. पढे़ं पूरा विवरण....

si-killing-case-nia-conducts-raids-in-tamilnadu
राष्ट्रीय जांच एजेंसी
author img

By

Published : Feb 24, 2020, 1:12 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 9:36 AM IST

तमिलनाडु : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पिछले महीने कन्याकुमारी में एक विशेष उपनिरीक्षक की हत्या के सिलसिले में तमिलनाडु के इस जिले समेत कई जगहों पर छापे मारे.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि विशेष एसआई विल्सन की हत्या के मामले में आरोपी अब्दुल शमीम और तौफीक के मोहदीन फातिमा के घर पर रुकने की खबर मिली थी जिसके बाद उसके घर पर छापे मारे गए.

जिले के तिरुचेंदूर के पास कायलपट्टिनम के अलावा कुड्डलूर, नेवेली और मेलपट्टमपक्कम में भी छापे मारे गए.

सूत्रों ने यह भी बताया कि अधिकारियों ने विल्सन की हत्या के आरोपियों से संपर्क रखने वाले अब्दुल हमीद, जाफर अली और खाजा मोहिदीन के घरों पर भी छापे मारे.

सूत्रों के मुताबिक एनआईए आरोपियों को आसरा देने समेत अन्य सुविधाएं मुहैया कराने वाले सभी लोगों से पूछताछ कर रही है.

पढे़ं : एनआईए ने दाखिल किया पुलवामा हमले में चार लोगों के खिलाफ आरोप पत्र

विल्सन को आठ जनवरी की रात कन्याकुमारी में केरल सीमा से लगे कलियाकाविलाई चौकी पर तैनात रहने के दौरान पिस्तौल से गोली मारी गई और चाकू से उन पर हमला किया गया.

इस मामले में शमीम और तौफीक को 14 जनवरी को कर्नाटक के उडूपी रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया और तिरुनेलवेली की पालयमकोट्टई जेल में रखा गया है.

तमिलनाडु : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पिछले महीने कन्याकुमारी में एक विशेष उपनिरीक्षक की हत्या के सिलसिले में तमिलनाडु के इस जिले समेत कई जगहों पर छापे मारे.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि विशेष एसआई विल्सन की हत्या के मामले में आरोपी अब्दुल शमीम और तौफीक के मोहदीन फातिमा के घर पर रुकने की खबर मिली थी जिसके बाद उसके घर पर छापे मारे गए.

जिले के तिरुचेंदूर के पास कायलपट्टिनम के अलावा कुड्डलूर, नेवेली और मेलपट्टमपक्कम में भी छापे मारे गए.

सूत्रों ने यह भी बताया कि अधिकारियों ने विल्सन की हत्या के आरोपियों से संपर्क रखने वाले अब्दुल हमीद, जाफर अली और खाजा मोहिदीन के घरों पर भी छापे मारे.

सूत्रों के मुताबिक एनआईए आरोपियों को आसरा देने समेत अन्य सुविधाएं मुहैया कराने वाले सभी लोगों से पूछताछ कर रही है.

पढे़ं : एनआईए ने दाखिल किया पुलवामा हमले में चार लोगों के खिलाफ आरोप पत्र

विल्सन को आठ जनवरी की रात कन्याकुमारी में केरल सीमा से लगे कलियाकाविलाई चौकी पर तैनात रहने के दौरान पिस्तौल से गोली मारी गई और चाकू से उन पर हमला किया गया.

इस मामले में शमीम और तौफीक को 14 जनवरी को कर्नाटक के उडूपी रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया और तिरुनेलवेली की पालयमकोट्टई जेल में रखा गया है.

Last Updated : Mar 2, 2020, 9:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.