ETV Bharat / bharat

शिवराज सिंह का झारखंड दौरा : बूढ़ी महिला के धोए पैर, स्थानीय पकवान भी चखे - बीजेपी सदस्यता अभियान

झारखंड दौरे पर आए शिवराज सिंह झारखंडी पकवान का मजा ले रहे हैं. चौहान ने सपरोंग पंचायत के जाजपुर गांव में वहां के पाहन बुधवा मुंडा के यहां भोजन किया. उन्हें भोजन में झारखंड में बनने वाले ढुस्का, छिलका और रुगड़ा के अलावा स्थानीय पकवान भी परोसे गए. अखरा में उन्होंने गांव के सबसे बूढ़ी महिला के पैर भी धोए.

झारखंडी पकवान खाते शिवराज चौहान
author img

By

Published : Jul 19, 2019, 10:55 PM IST

रांची: बीजेपी के राष्ट्रीय सदस्यता प्रभारी शिवराज सिंह चौहान आज कल झारखंड दौरे पर हैं. जहां वो बीजेपी के सदस्यता अभियान का जायजा ले रहे हैं. इस दौरान वो झारखंड के व्यंजनों का लुफ्त उठा रहे हैं. गौरतलब है कि शिवराज को बीजेपी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी बनाया गया है.

शुक्रवार को राजधानी रांची से डालटनगंज जोड़ने वाली सड़क के बीच जाजपुर गांव में चौहान ने अनुसूचित जनजाति समुदाय के पाहन के घर दोपहर का खाना खाया. मीडियाकर्मियों से बात करते हुए शिवराज ने कहा कि उन्हें झारखंड का नमक खाकर सुखद अनुभूति हुई है. उन्होंने कहा कि यहां आने के बाद मन काफी गदगद है.

झारखंडी पकवान खाते शिवराज चौहान


चौहान ने लिया धुस्का का मजा
चौहान ने सपरोंग पंचायत के जाजपुर गांव में वहां के पाहन बुधवा मुंडा के यहां भोजन किया. उन्हें भोजन में झारखंड में बनने वाले ढुस्का, छिलका और रुगड़ा के अलावा स्थानीय पकवान भी परोसे गए. पार्टी के सदस्यता अभियान का जायजा लेने शुक्रवार को दोपहर में रांची पहुंचे शिवराज सिंह चौहान ने पहले वहां पांच अलग-अलग इलाकों में वृक्षारोपण किया. उसके बाद वहां स्थित सरकारी स्कूल के बच्चों से मुलाकात की. इसके बाद चौहान ने गांव के अखरा में बैठकर लोगों से बातचीत भी की.

पढ़ें- हॉलीवुड फिल्म में दिखेगी झारखंड की बेटी, पूरे राज्य में खुशी की लहर

बूढ़ी महिला के पैर धोए

अखरा में उन्होंने गांव के सबसे बूढ़ी महिला के पैर भी धोए. इस मौके पर चौहान ने कहा कि अब गांव के लोगों के सम्मान के लिए यह करना जरूरी है. इस मौके पर उन्होंने गांव के पांच अलग-अलग लोगों को सदस्यता अभियान से जोड़ा और बीजेपी की सदस्यता भी दिलाई. चौहान के साथ राज्य में बीजेपी के संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह, पार्टी के उपाध्यक्ष और राज्य में सदस्यता अभियान के प्रभारी प्रदीप वर्मा, आदित्य साहू, पार्टी के प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश, मंत्री सुबोध सिंह गुड्डू, हटिया विधानसभा के विधायक नवीन जायसवाल और खिजरी के विधायक रामकुमार पाहन भी मौजूद थे.

रांची: बीजेपी के राष्ट्रीय सदस्यता प्रभारी शिवराज सिंह चौहान आज कल झारखंड दौरे पर हैं. जहां वो बीजेपी के सदस्यता अभियान का जायजा ले रहे हैं. इस दौरान वो झारखंड के व्यंजनों का लुफ्त उठा रहे हैं. गौरतलब है कि शिवराज को बीजेपी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी बनाया गया है.

शुक्रवार को राजधानी रांची से डालटनगंज जोड़ने वाली सड़क के बीच जाजपुर गांव में चौहान ने अनुसूचित जनजाति समुदाय के पाहन के घर दोपहर का खाना खाया. मीडियाकर्मियों से बात करते हुए शिवराज ने कहा कि उन्हें झारखंड का नमक खाकर सुखद अनुभूति हुई है. उन्होंने कहा कि यहां आने के बाद मन काफी गदगद है.

झारखंडी पकवान खाते शिवराज चौहान


चौहान ने लिया धुस्का का मजा
चौहान ने सपरोंग पंचायत के जाजपुर गांव में वहां के पाहन बुधवा मुंडा के यहां भोजन किया. उन्हें भोजन में झारखंड में बनने वाले ढुस्का, छिलका और रुगड़ा के अलावा स्थानीय पकवान भी परोसे गए. पार्टी के सदस्यता अभियान का जायजा लेने शुक्रवार को दोपहर में रांची पहुंचे शिवराज सिंह चौहान ने पहले वहां पांच अलग-अलग इलाकों में वृक्षारोपण किया. उसके बाद वहां स्थित सरकारी स्कूल के बच्चों से मुलाकात की. इसके बाद चौहान ने गांव के अखरा में बैठकर लोगों से बातचीत भी की.

पढ़ें- हॉलीवुड फिल्म में दिखेगी झारखंड की बेटी, पूरे राज्य में खुशी की लहर

बूढ़ी महिला के पैर धोए

अखरा में उन्होंने गांव के सबसे बूढ़ी महिला के पैर भी धोए. इस मौके पर चौहान ने कहा कि अब गांव के लोगों के सम्मान के लिए यह करना जरूरी है. इस मौके पर उन्होंने गांव के पांच अलग-अलग लोगों को सदस्यता अभियान से जोड़ा और बीजेपी की सदस्यता भी दिलाई. चौहान के साथ राज्य में बीजेपी के संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह, पार्टी के उपाध्यक्ष और राज्य में सदस्यता अभियान के प्रभारी प्रदीप वर्मा, आदित्य साहू, पार्टी के प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश, मंत्री सुबोध सिंह गुड्डू, हटिया विधानसभा के विधायक नवीन जायसवाल और खिजरी के विधायक रामकुमार पाहन भी मौजूद थे.

Intro:रांची। प्रदेश में सत्तारूढ़ बीजेपी के सदस्यता अभियान का जायजा लेने पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पार्टी के राष्ट्रीय संस्था प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को झारखंड व्यंजनों का लुत्फ उठाया। राजधानी रांची से डालटेनगंज जोड़ने वाली सड़क के बीच जाजपुर गांव में चौहान ने अनुसूचित जनजाति समुदाय के पाहन के घर दोपहर का खाना खाया और कहा कि उन्हें झारखंड का नमक खाकर सुखद अनुभूति हुई है। चौहान ने सपरोंग पंचायत के जाजपुर गांव में वहां के पाहन बुधवा मुंडा के यहां भोजन किया। उन्हें भोजन में झारखंड में बनने वाले धुस्का, छिलका और रुगड़ा के अलावा स्थानीय पकवान भी परोसे गए। पार्टी के सदस्यता अभियान का जायजा लेने शुक्रवार को दोपहर में रांची पहुंचे शिवराज सिंह चौहान ने पहले वहां पांच अलग-अलग इलाकों में वृक्षारोपण किया। उसके बाद वहां स्थित सरकारी स्कूल के बच्चों से मुलाकात की। इसके बाद चौहान ने गांव के अखरा में बैठकर लोगों से बातचीत भी की


Body:अखरा में उन्होंने गांव के सबसे बूढ़ी महिला के पैर भी धोए। इस मौके पर चौहान ने कहा कि अब गांव के लोगों के सम्मान के लिए यह करना जरूरी है। इस मौके पर उन्होंने गांव के पांच अलग-अलग लोगों को सदस्यता अभियान से जोड़ा और बीजेपी की सदस्यता भी दिलाई। चौहान के साथ राज्य में बीजेपी के संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह, पार्टी के उपाध्यक्ष और राज्य में सदस्यता अभियान के प्रभारी प्रदीप वर्मा, आदित्य साहू, पार्टी के प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश, मंत्री सुबोध सिंह गुड्डू, हटिया विधानसभा के विधायक नवीन जायसवाल और खिजरी के विधायक रामकुमार पाहन भी मौजूद थे।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.