ETV Bharat / bharat

शिवराज सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताया भगवान का अवतार - shivraj singh chauhan

मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार के 100 दिन पूरे होने पर शुक्रवार को भाजपा दफ्तर में वर्चुअल रैली का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, वीडी शर्मा और नरोत्तम मिश्रा सहित तमाम दिग्गज नेता मौजूद रहे. वर्चुअल रैली में सीएम शिवराज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भगवान का अवतार बता दिया. पढ़ें पूरी खबर...

सीएम शिवराज
सीएम शिवराज
author img

By

Published : Jul 3, 2020, 6:14 PM IST

Updated : Jul 3, 2020, 6:59 PM IST

भोपाल : मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ में कसीदे पढ़े. राज्य में शिवराज सरकार के 100 दिन पूरे होने के मौके पर भाजपा दफ्तर में आयोजित वर्चुअल रैली में शिवराज ने मोदी की तारीफ करते-करते उन्हें भगवान का अवतार बता दिया. उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण से मोदी की तुलना की.

शिवराज सिंह चौहान ने वर्चुअल रैली में राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, 'राहुल जी पीएम मोदी तो भगवान का वरदान हैं.' भगवत गीता के एक श्लोक का उदाहरण देते हुए शिवराज ने कहा, 'जब-जब अर्धम बढ़ेगा, धर्म की हानि होगी, तब-तब भगवान इस धरती पर आएंगे.' उन्होंने आगे कहा, 'भगवान हर बार जन्म नहीं लेते हैं, वे नरेंद्र मोदी जैसे नेता को इस धरती पर भेजते हैं. जब भी पीएम मोदी को देखता हूं तो लगता है कि बिना ईश्वरीय शक्ति के कोई व्यक्ति इस तरह से काम नहीं कर सकता है.'

पढ़ें- चीन और पाकिस्तान से बिजली उपकरणों के आयात पर रोक : आर के सिंह

इसी दौरान शिवराज ने दिग्विजय सिंह को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि कांग्रेस को हो क्या गया है. आजकल दिग्विजय सिंह सिर्फ टाइगर-टाइगर करते रहते हैं. वे क्या टाइगर का मुकाबला करेंगे. उन्होंने कहा कि कमलनाथ की सरकार 4-D सरकार थी. वल्लभ भवन को दलाली का अड्डा बना दिया गया था.

भोपाल : मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ में कसीदे पढ़े. राज्य में शिवराज सरकार के 100 दिन पूरे होने के मौके पर भाजपा दफ्तर में आयोजित वर्चुअल रैली में शिवराज ने मोदी की तारीफ करते-करते उन्हें भगवान का अवतार बता दिया. उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण से मोदी की तुलना की.

शिवराज सिंह चौहान ने वर्चुअल रैली में राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, 'राहुल जी पीएम मोदी तो भगवान का वरदान हैं.' भगवत गीता के एक श्लोक का उदाहरण देते हुए शिवराज ने कहा, 'जब-जब अर्धम बढ़ेगा, धर्म की हानि होगी, तब-तब भगवान इस धरती पर आएंगे.' उन्होंने आगे कहा, 'भगवान हर बार जन्म नहीं लेते हैं, वे नरेंद्र मोदी जैसे नेता को इस धरती पर भेजते हैं. जब भी पीएम मोदी को देखता हूं तो लगता है कि बिना ईश्वरीय शक्ति के कोई व्यक्ति इस तरह से काम नहीं कर सकता है.'

पढ़ें- चीन और पाकिस्तान से बिजली उपकरणों के आयात पर रोक : आर के सिंह

इसी दौरान शिवराज ने दिग्विजय सिंह को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि कांग्रेस को हो क्या गया है. आजकल दिग्विजय सिंह सिर्फ टाइगर-टाइगर करते रहते हैं. वे क्या टाइगर का मुकाबला करेंगे. उन्होंने कहा कि कमलनाथ की सरकार 4-D सरकार थी. वल्लभ भवन को दलाली का अड्डा बना दिया गया था.

Last Updated : Jul 3, 2020, 6:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.