नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं. इनमें से एक है सदस्यता अभियान को आगे ले जाना. पार्टी ने इसकी जिम्मेवारी मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को दी है. राष्ट्रीय राजनीति में शिवराज सिंह की यह बड़ी भूमिका मानी जा रही है.
सूत्रों के अनुसार शिवराज सिंह को भाजपा के राष्ट्रीय सदस्यता अभियान का प्रमुख बनाया गया है. उनका सहयोग करने के लिए 3 अन्य नेताओं को लगाया गया है. इनके नाम हैं दुष्यंत गौतम, सुरेश पुजारी और अरुण चतुर्वेदी.
प्राप्त सूचना के मुताबिक पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने शिवराज को आने वाले उन राज्यों में फोकस करने को कहा गया है जहां भाजपा का संगठन कमजोर है. साथ ही उन्हें उन राज्यों पर तेजी से काम करने को कहा गया है कि जहां इसी साल चुनाव होने हैं.