रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड के राऊलैंक-जग्गी बगवान निर्माणाधीन मोटर मार्ग पर खुदाई के दौरान एक गुफा का पता चला है. गुफा के बाहर की चौड़ाई मात्र एक फीट होने के कारण गुफा के अंदर का अनुमान नहीं लग पा रहा है. वहीं गुफा मिलने की सूचना मिलते ही उसे देखने के लिए क्षेत्रीय लोगों की भीड़ इकट्ठा होने लगी.
लोक निर्माण विभाग ने भी मोटर मार्ग की खुदाई में गुफा के मिलने की पुष्टि की है. गुफा मिलने की सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई है. गौर हो कि इन दिनों जिला योजना के अंतर्गत स्वीकृत दो किमी राऊलैंक-जग्गी बगवान मार्ग का निर्माण कार्य प्रगति पर है. सड़क की खुदाई के दौरान राऊलैंक से डेढ़ किमी आगे मैखण्डा धार में एक गुफा मिली है.
पढ़ें-बाढ़ के कारण बिहार असम में मृतक की संख्या 100 के पार, केरल में रेड अर्लट जारी
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गुफा बहुत अद्भुत है. गुफा की गहराई लगभग दस मीटर मानी जा रही है. कुछ लोगों के अनुसार गुफा के अंदर शिवलिंग के दर्शन हो रहे हैं. मदमहेश्वर घाटी विकास मंच के पूर्व अध्यक्ष राकेश नेगी के अनुसार गुफा में पांडवों के अस्त्र-शस्त्र भी हो सकते हैं. गुफा के मिलने से क्षेत्र में चर्चाएं तेज हो गई हैं.
ग्रामीणों के अनुसार इस स्थान से पचास मीटर आगे चट्टान पर राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान के चरणों को पत्थर में देखा जा सकता है. वहीं जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने कहा कि मोटरमार्ग निर्माण के दौरान एक गुफा के निकलने का मामला संज्ञान में आया है. गुफा का सर्वे कराया जायेगा और देखा जायेगा कि इस गुफा के अंदर क्या कुछ है.