नई दिल्ली: महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. एक दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह है. शिवसेना नेता का कहना है कि समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को निमंत्रण भेजेंगे.
शिवसेना ने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए सभी को निमंत्रण भेजा जाएगा. उद्धव ठाकरे एक दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.
शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन का नाम होगा 'महाराष्ट्र विकास अघाड़ी'. इस गठबंधन का नेतृत्व शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे करेंगे. आज उन्हें सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुन लिया गया. ठाकरे 1 दिसंबर को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे.
पढ़ें- CMP की बैठक में शामिल नहीं हुए अजित पवार
शिवसेना में इस वक्त खुशी की लहर है. इस पर पत्रकारों ने शिवसेना नेता संजय राउत से कई सवाल किए. शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी को बुलावा भेजा जाएगा, पत्रकार के इस सवाल का जवाब देते हुए राउत ने कहा कि वे पीएम मोदी के साथ-साथ भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को भी न्योता भेजेंगे.
इससे पहले पार्टी कार्यकर्ताओं ने ट्राइडेंट होटल के बाहर मोदी के खिलाफ नारे लगाए, जहां शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस के विधायक अपनी संयुक्त बैठक के लिए इकट्ठे हुए थे.