मुंबई : महाराष्ट्र की महाविकास अघाडी (एमवीए) सरकार में एक स्पष्ट दरार उभरती दिख रही है. गठबंधन में शामिल शिवसेना ने अपनी सहयोगी पार्टी कांग्रेस पर कटाक्ष किया है. शिवसेना ने मंगलवार को प्रकाशित अपने मुखपत्र में पूछा है कि 'पुरानी खाट (कांग्रेस) शोर क्यों कर रही है.'
शिवसेना ने कहा कि कांग्रेस नेताओं, बालासाहेब थोराट और अशोक चह्वाण ने हाल के दिनों में मुद्दों को उठाया था. हालांकि, बाद में गठबंधन सरकार के भीतर 'मुद्दों' के लिए विशेष रूप से नौकरशाहों को दोषी ठहराया था.
पढ़े: महाराष्ट्र : उद्धव ठाकरे ने सहयोगी दलों के साथ की बैठक
सामाना के संपादकीय में कहा गया, 'कांग्रेस राज्य में अच्छा कर रही है, लेकिन हर एक समय में पुरानी खाट (कांग्रेस) शोर मचाती है .... अब यह तय हो गया है कि कांग्रेस के दो मंत्री, मुख्यमंत्री से मिलेंगे और अपनी बात उठाएंगे. मुख्यमंत्री मुलाकात करेंगे, उन्हें और निर्णय लेना चाहिए. लेकिन कांग्रेस कहना क्या चाहती है? पुरानी खाट (कांग्रेस) क्यों शोर मचा रही है?'
सामाना का लेख एक अंग्रेजी दैनिक में प्रकाशित साक्षात्कार के जवाब के रूप में देखा जा रहा है. साक्षात्कार में कांग्रेस नेता अशोक चह्वाण ने गठबंधन के बीच दरार पैदा करने के लिए नौकरशाहों को दोषी ठहराया था. साक्षात्कार के मुताबिक कांग्रेस नेता चह्वाण ने कहा था कि कांग्रेस जल्द ही शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के समक्ष यह मामला उठाएगी.
संपादकीय में कहा गया है कि शरद पवार की राकांपा भी गठबंधन का भाग है. उन्हें सरकार चलाने का अनुभव होने के बावजूद उनकी ओर से अब तक कोई मुद्दा नहीं उठाया गया है.
हालांकि, शिवसेना ने यह भी कहा है कि ठाकरे को दोनों नेताओं द्वारा उठाए जा रहे मुद्दों को सुनना चाहिए और 'कांग्रेस सरकार का तीसरा भाग है.'