मुंबई : जवाहरलाल नेहरू विश्वलिद्यालय (जेएनयू) हिंसा के खिलाफ मुंबई में हो रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान आजाद कश्मीर के बैनर दिखाए जाने की घटना पर शिवसेना के नेता संजय राउत ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि अगर कोई भारत से कश्मीर की आजादी की बात करता है तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
राउत ने कहा, 'मैंने अखबार में पढ़ा कि 'आजाद कश्मीर' के बैनर रखने वालों ने स्पष्ट किया कि वे इंटरनेट सेवाओं, मोबाइल सेवाओं और अन्य मुद्दों पर प्रतिबंध से मुक्त होना चाहते हैं. साथ ही अगर कोई भारत से कश्मीर की आजादी की बात करता है तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.'
वहीं, उन्होंने जेएनयू हमले को लेकर कहा कि नकाबपोश हमलवारों को अपना चेहरा दिखाने की हिम्मत करनी चाहिए, क्योंकि रात के अंधेरे में या तो मुहं छिपाकर आतंकवादी जाते हैं या फिर डकैत.
इस मामले में बीजेपी के नेता कृति सोमैया ने कहा कि मैंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, उन्होंने मुझे जांच का आश्वासन दिया है.
बता दें कि सोमवार को महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो को रिट्विट करते हुए उद्धव ठाकरे से सवाल किया.उन्होंने पूछा कि क्या मुख्यमंत्रीउद्धव ठाकरे की नाक के नीचे लग रहे कश्मीर की मुक्ति और भारत के खिलाफ नारेबाजी को वे सहन करेंगे ?
पढ़ें- JNU हिंसा : गेटवे ऑफ इंडिया पर 'फ्री कश्मीर' के लगे नारे, फडणवीस ने उठाए सवाल
दरअसल, इस वीडियो में प्रदर्शन कर रही एक महिला पोस्टर लहरा रही है. इस पोस्टर पर 'फ्री कश्मीर' लिखा है.