मुंबई : महाराष्ट्र के एक विधायक ने एक आधिकारिक सूची यह कहते हुए फाड़ दी कि इसमें नाम मराठी भाषा के बजाए अंग्रेजी में लिखे हुए हैं.
घटना उस वक्त हुई जब मुंबई के चांदीवली से शिवसेना विधायक दिलीप लांडे बीएमसी के उपायुक्त तथा नगर निकाय के अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे.
अधिकारियों ने बताया कि बैठक में अंधेरी-कुर्ला सड़क से जुड़े काम पर चर्चा चल रही थी. इसी संबंध में जब उन्हें नामों की एक सूची सौंपी गई तो उन्होंने यह कहते हुए सूची फाड़ दी कि इसमें नाम अंग्रेजी में लिखे हुए हैं.
पढ़ें : JNU हिंसा : गेटवे ऑफ इंडिया पर 'फ्री कश्मीर' के लगे नारे, फडणवीस ने उठाए सवाल
उन्होंने बताया कि विधायक ने अधिकारियों से पूछा कि सूची मराठी भाषा में तैयार क्यों नहीं की गई, जबकि रोज के कामकाज में मराठी भाषा के इस्तेमाल का नियम है.
उन्होंने कागज के टुकड़े अधिकारियों की ओर फेंक दिए.
अधिकारी ने बताया कि विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे मराठी को उत्कृष्ठ भाषा का दर्जा दिलाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन बीएमसी के अधिकारी भाषा का अपमान कर रहे हैं.