नई दिल्ली: क्या शिवसेना मुस्लिम लीग का समर्थन लेगी या उन्हें समर्थन देगी, जो जाकिर नाईक को महान मानती है. क्या शिवसेना, जो बाला साहेब ठाकरे के सिद्धान्तों पर चलती है, वह मुस्लिम लीग को समर्थन देगी ? ये सवाल भाजपा के एक बड़े नेता ने उठाए हैं.
सूत्रों ने जानकारी दी है कि भाजपा और शिवसेना के बीच तल्खी भले ही है. लेकिन समय से पहले दोनों पार्टियां फिर से एक साथ सरकार बना सकती हैं. दोनों पार्टियों के लिए अभी एक सप्ताह का समय है.
पढ़ें- BJP-शिवसेना को छोड़कर, सभी पार्टियां एक दूसरे से बात कर रही हैं : संजय राउत
वहीं ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता विजय सोनकर शास्त्री ने कहा कि पार्टी को ये भरोसा है कि महाराष्ट्र में वही सरकार बनाएगी और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ही नेतृत्व में आएंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के विकास के लिए जो कुछ भी संभव होगा बीजेपी करेगी.
भाजपा के सूत्रों ने बताया है कि शिवसेना अभी दबाव की राजनीति कर रही है. लेकिन उन्हें समझना चाहिए कि अगर भाजपा के साथ नहीं गए, तो क्या वह अपने सिद्धान्तों से समझौता कर लेगी. क्या मुस्लिम लीग जैसी पार्टियों का वह समर्थन करेगी.