नई दिल्ली: एनसीपी नेता अजित पवार के खिलाफ घोटाले की जांच बंद करने के खिलाफ शिवसेना सुप्रीम कोर्ट पहुंची है. पार्टी की ओर से मीडिया रिपोर्ट का हवाला दिया गया है. इसके अनुसार अजित पवार के खिलाफ चल रहे नौ मामलों में जांच बंद की जा रही है. कथित तौर पर यह घोटाला 70 हजार करोड़ का बताया जा रहा है. हालांकि, एसीबी ने अभी तक इस खबर पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
इसे भी पढ़ें- महाराष्ट्र सरकार गठन : फडणवीस के फ्लोर टेस्ट पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला
शिवसेना का कहना है कि ऐसे में जबकि महाराष्ट्र विधानसभा में शक्ति परीक्षण होने वाला है, इस समय किसी भी जांच को बंद नहीं किया जाना चाहिए. शिवसेना की ओर से वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने कोर्ट नंबर दो में जस्टिस एनवी रमन्ना, अशोक भूषण और जस्टिस संजीव खन्ना की पीठ में इस केस का जिक्र किया. हालांकि, सिब्बल के केस मेंशन करने पर पीठ ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.