मुंबई : बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर शिवसेना ने अपना रुख साफ कर दिया है. शिवसेना सांसद अनिल देसाई ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी चुनाव में लगभग 50 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़ा करेगी. वहीं, उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में शिवसेना किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेगी.
शिवसेना का बदल गया चुनाव चिन्ह
राज्य सभा सदस्य देसाई ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में शिवसेना लगभग 50 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. हमने उन सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं, जहां हमारे कार्यकर्ता जन कार्यों में शामिल हैं. उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में शिवसेना का चुनाव चिह्न 'तुरहा बजाता व्यक्ति' होगा. इससे पहले, चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव में शिवसेना को उसका चुनाव चिन्ह 'धनुष और तीर' इस्तेमाल करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया था, क्योंकि यह जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के चुनाव चिन्ह 'तीर' से मिलता-जुलता है.
चुनाव प्रचार करने वाले 22 शिवसेना नेताओं की लिस्ट जारी
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री तथा शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के प्रचार करने पर शिवसेना सांसद अनिल देसाई ने कहा कि पार्टी और मुख्यमंत्री खुद इस बारे में जानकारी देंगे. बृहस्पतिवार को शिवसेना बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचार करने वाले 22 नेताओं की सूची भी जारी कर चुकी है, जिसमें उद्धव ठाकरे के अलावा उनके बेटे तथा महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे के नाम भी शामिल हैं.
पढ़ें: इस बार बारह दागी और बाहुबली चेहरे चुनाव मैदान में
3 चरणों में होना है बिहार विधानसभा चुनाव
इसके अलावा इस सूची में सुभाष देसाई, संजय राउत, अनिल देसाई, विनायक राउत, अरविंद सावंत, प्रियंका चतुर्वेदी, राहुल शेवाले और कृपाल तुमाने का भी नाम है. बता दें, बिहार की 243 सदस्यीय विधानसभा के लिये तीन चरणों में मतदान होगा. पहले चरण में 28 अक्टूबर, दूसरे चरण में 3 नवंबर और तीसरे चरण में 7 नवंबर को मतदान होगा. वहीं, मतगणना 10 नवंबर को होगी.