नई दिल्ली : ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK) की पूर्व महासचिव शशिकला पर कुछ दिन पहले रिश्वत देने का आरोप लगा था. शशिकला पर जेल अधिकारियों को घूस देने का आरोप लगाया गया था. इस मामले की जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया गया, जिसके बाद आज इस रिपोर्ट की पुष्टी कर दी गई है.
आपको बता दें, तत्कालीन जेल डीआईजी रूपा ने आरोप लगाया था कि शशिकला को जेल में वीआईपी ट्रीटमेंट दिया जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि शशिकला ने जेल अधिकारियों को दो करोड़ रुपये की रिश्वत दी थी.
इस मामले के तूल पकड़ते ही राज्य गृह मंत्रालय ने एक कमेटी गठित की और इसे मामले की जांच कर रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया. इस कमेटी ने IAS विनय कुमार की निगरानी में मामले की जांच की.
कमेटी ने कुछ महीनों तक मामले की जांच कर अपनी रिपोर्ट सौंपी. इसमें दावा किया गया कि डीआईजी रूपा द्वारा लगाए गए सभी आरोप सही हैं.
क्या कहती है रिपोर्ट :-
- रिपोर्ट में कहा गया कि शशिकला ने अपने लिए जेल में खास इंतजाम और सुख-सुविधाओं के लिए जेल अधिकारियों को भारी रकम दी थी.
- रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि परप्पाना अग्रहारा जेल (Parappana Agrahara Jail) में शशिकला के लिए पांच अलग-अलग सेल आरक्षित किए गए थे.
- जेल अधिकारियों द्वारा शशिकला को खास भाजन दिया जाता है.
- रिपोर्ट में ये बात भी सामने आई की शशिकला को जेल में अलग से खाना पकाने के लिए रसोई भी दी गई थी. बता दें, IAS विनय कुमार की निगरानी में काम कर रही कमेटी को इस बात का सुराग जेल में मौजूद हल्दी पाउडर से मिला था.
- जांच कर रही कमेटी ने शेल्फ पर पड़े हल्दी पाउडर के बारे में जब जेल कर्मचारियों से पूछताछ की, तो उन्होंने सच स्वीकार किया.
- रिपोर्ट में ये बात सामने आई कि जेल में शशिकला को किसी और की नजर में न आने और अपना खाना ढक कर रखने के लिए पर्दे भी दिये गए थे.
- जेल में शशिकला को अलग से खास कपड़े भी मुहैया कराए जाते थे.
ये भी पढ़ें : अन्नाद्रमुक की निष्कासित सांसद शशिकला पुष्पा को न्यायालय से राहत
आपको बता दें, IAS विनय कुमार की निगरानी में काम कर रही इस जांच कमेटी ने राज्य गृह मंत्रालय को अपनी रिपोर्ट सौंपी और कहा कि शशिकला पर लगाए गए आरोप सच हैं.
गौरतलब है कि आय से ज्यादा संपत्ति रखने के मामले में शशिकला को सुप्रीम कोर्ट से चार साल कैद की सजा हुई गई थी. तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत जयललिता की सहयागी शशिकला 2017 से जेल की सजा काट रही हैं.