ETV Bharat / bharat

शशिकला पर जेल अधिकारियों को रिश्वत देने का आरोप सच- रिपोर्ट - AIADMK की पूर्व महासचिव शशिकला पर रिश्वत देने का आरोप

AIADMK की पूर्व महासचिव शशिकला पर रिश्वत देने के लगाए गए आरोप सिद्द हो गए हैं. शशिकला पर जेल अधिकारियों को रिश्वत देने का आरोप लगाया गया था, जिन्हें आज जांच कमेटी की रिपोर्ट में सही करार दिया गया है. जानें क्या है पूरा मामला...

AIADMK की पूर्व महासचिव शशिकला
author img

By

Published : Oct 10, 2019, 12:09 AM IST

नई दिल्ली : ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK) की पूर्व महासचिव शशिकला पर कुछ दिन पहले रिश्वत देने का आरोप लगा था. शशिकला पर जेल अधिकारियों को घूस देने का आरोप लगाया गया था. इस मामले की जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया गया, जिसके बाद आज इस रिपोर्ट की पुष्टी कर दी गई है.

आपको बता दें, तत्कालीन जेल डीआईजी रूपा ने आरोप लगाया था कि शशिकला को जेल में वीआईपी ट्रीटमेंट दिया जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि शशिकला ने जेल अधिकारियों को दो करोड़ रुपये की रिश्वत दी थी.

इस मामले के तूल पकड़ते ही राज्य गृह मंत्रालय ने एक कमेटी गठित की और इसे मामले की जांच कर रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया. इस कमेटी ने IAS विनय कुमार की निगरानी में मामले की जांच की.

कमेटी ने कुछ महीनों तक मामले की जांच कर अपनी रिपोर्ट सौंपी. इसमें दावा किया गया कि डीआईजी रूपा द्वारा लगाए गए सभी आरोप सही हैं.

क्या कहती है रिपोर्ट :-

  • रिपोर्ट में कहा गया कि शशिकला ने अपने लिए जेल में खास इंतजाम और सुख-सुविधाओं के लिए जेल अधिकारियों को भारी रकम दी थी.
  • रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि परप्पाना अग्रहारा जेल (Parappana Agrahara Jail) में शशिकला के लिए पांच अलग-अलग सेल आरक्षित किए गए थे.
  • जेल अधिकारियों द्वारा शशिकला को खास भाजन दिया जाता है.
  • रिपोर्ट में ये बात भी सामने आई की शशिकला को जेल में अलग से खाना पकाने के लिए रसोई भी दी गई थी. बता दें, IAS विनय कुमार की निगरानी में काम कर रही कमेटी को इस बात का सुराग जेल में मौजूद हल्दी पाउडर से मिला था.
  • जांच कर रही कमेटी ने शेल्फ पर पड़े हल्दी पाउडर के बारे में जब जेल कर्मचारियों से पूछताछ की, तो उन्होंने सच स्वीकार किया.
  • रिपोर्ट में ये बात सामने आई कि जेल में शशिकला को किसी और की नजर में न आने और अपना खाना ढक कर रखने के लिए पर्दे भी दिये गए थे.
  • जेल में शशिकला को अलग से खास कपड़े भी मुहैया कराए जाते थे.
    shashikala-bribed-jail-officials-claims-report etv bharat
    कमेटी द्वारा पेश की गई रिपोर्ट
    shashikala-bribed-jail-officials-claims-report etv bharat
    कमेटी द्वारा पेश की गई रिपोर्ट

ये भी पढ़ें : अन्नाद्रमुक की निष्कासित सांसद शशिकला पुष्पा को न्यायालय से राहत

आपको बता दें, IAS विनय कुमार की निगरानी में काम कर रही इस जांच कमेटी ने राज्य गृह मंत्रालय को अपनी रिपोर्ट सौंपी और कहा कि शशिकला पर लगाए गए आरोप सच हैं.

गौरतलब है कि आय से ज्यादा संपत्ति रखने के मामले में शशिकला को सुप्रीम कोर्ट से चार साल कैद की सजा हुई गई थी. तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत जयललिता की सहयागी शशिकला 2017 से जेल की सजा काट रही हैं.

नई दिल्ली : ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK) की पूर्व महासचिव शशिकला पर कुछ दिन पहले रिश्वत देने का आरोप लगा था. शशिकला पर जेल अधिकारियों को घूस देने का आरोप लगाया गया था. इस मामले की जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया गया, जिसके बाद आज इस रिपोर्ट की पुष्टी कर दी गई है.

आपको बता दें, तत्कालीन जेल डीआईजी रूपा ने आरोप लगाया था कि शशिकला को जेल में वीआईपी ट्रीटमेंट दिया जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि शशिकला ने जेल अधिकारियों को दो करोड़ रुपये की रिश्वत दी थी.

इस मामले के तूल पकड़ते ही राज्य गृह मंत्रालय ने एक कमेटी गठित की और इसे मामले की जांच कर रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया. इस कमेटी ने IAS विनय कुमार की निगरानी में मामले की जांच की.

कमेटी ने कुछ महीनों तक मामले की जांच कर अपनी रिपोर्ट सौंपी. इसमें दावा किया गया कि डीआईजी रूपा द्वारा लगाए गए सभी आरोप सही हैं.

क्या कहती है रिपोर्ट :-

  • रिपोर्ट में कहा गया कि शशिकला ने अपने लिए जेल में खास इंतजाम और सुख-सुविधाओं के लिए जेल अधिकारियों को भारी रकम दी थी.
  • रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि परप्पाना अग्रहारा जेल (Parappana Agrahara Jail) में शशिकला के लिए पांच अलग-अलग सेल आरक्षित किए गए थे.
  • जेल अधिकारियों द्वारा शशिकला को खास भाजन दिया जाता है.
  • रिपोर्ट में ये बात भी सामने आई की शशिकला को जेल में अलग से खाना पकाने के लिए रसोई भी दी गई थी. बता दें, IAS विनय कुमार की निगरानी में काम कर रही कमेटी को इस बात का सुराग जेल में मौजूद हल्दी पाउडर से मिला था.
  • जांच कर रही कमेटी ने शेल्फ पर पड़े हल्दी पाउडर के बारे में जब जेल कर्मचारियों से पूछताछ की, तो उन्होंने सच स्वीकार किया.
  • रिपोर्ट में ये बात सामने आई कि जेल में शशिकला को किसी और की नजर में न आने और अपना खाना ढक कर रखने के लिए पर्दे भी दिये गए थे.
  • जेल में शशिकला को अलग से खास कपड़े भी मुहैया कराए जाते थे.
    shashikala-bribed-jail-officials-claims-report etv bharat
    कमेटी द्वारा पेश की गई रिपोर्ट
    shashikala-bribed-jail-officials-claims-report etv bharat
    कमेटी द्वारा पेश की गई रिपोर्ट

ये भी पढ़ें : अन्नाद्रमुक की निष्कासित सांसद शशिकला पुष्पा को न्यायालय से राहत

आपको बता दें, IAS विनय कुमार की निगरानी में काम कर रही इस जांच कमेटी ने राज्य गृह मंत्रालय को अपनी रिपोर्ट सौंपी और कहा कि शशिकला पर लगाए गए आरोप सच हैं.

गौरतलब है कि आय से ज्यादा संपत्ति रखने के मामले में शशिकला को सुप्रीम कोर्ट से चार साल कैद की सजा हुई गई थी. तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत जयललिता की सहयागी शशिकला 2017 से जेल की सजा काट रही हैं.

Intro:ಪರಪ್ಪನ‌ ಅಗ್ರಹಾರ ಜೈಲಿನಲ್ಲಿ ಲಂಚಾವತಾರ ಪ್ರಕರಣ..
ಅರಿಶಿಣದ ಪೌಡರ್ ನಿಂದ ಬಯಾಲಾಯ್ತು ರೋಚಕ ಕಹಾನಿ

ರಾಜ್ಯದಲ್ಲಿ ಸದ್ದು ಮಾಡಿದ ಪರಪ್ಪನ ಅಗ್ರಹಾರ ಜೈಲಿನ ಅವ್ಯವಸ್ಥೆ ಪ್ರಕರಣಕ್ಕೆ ಸಂಬಂಧಿಸಿದಂತೆ ಕೂಲಂಕುಷವಾಗಿ‌ ಪರಿಶೀಲಿಸಿ ರಾಜ್ಯ ಸರಕಾರ ರೆಡಿ ಮಾಡಿರುವ ವಿನಯ್ ಕುಮಾರ್ ಅವರ ಸಮಿತಿ
ಗೃಹ ಇಲಾಖೆಗೆ ಜಯಲಲಿತಾ ಆಪ್ತೆ ಶಶಿಕಲಾ ಜೈಲಧಿಕಾರಿಗಳಿಗೆ ಲಂಚ ನೀಡಿರುವುದು ದೃಢ ಎಂದು ಐಎಎಸ್ ಅಧಿಕಾರಿ ವಿನಯ್ ವರದಿಯಲ್ಲಿ ಉಲ್ಲೇಖ ಮಾಡಿದ್ದಾರೆ.

ಈ ಹಿಂದೆ ಜೈಲಿನ ಡಿಐಜಿಯಾಗಿದ್ದ ರೂಪ ಆಗಿನ ಅಧಿಕಾರಿಗೆ ಶಶಿಕಲಾ ಲಂಚ ಕೊಟ್ಟಿದ್ದನ್ನ ಬೆಳಕಿಗೆ ತಂದು
ಇದರ ಬಗ್ಗೆ ತನಿಖೆ ನಡೆಸಲು ಮನವಿ ಮಾಡಿದ್ದರು.. ಇದರ ಅನ್ವಯ ಐಎಎಸ್ ಅಧಿಕಾರಿ ವಿನಯ್ ಕುಮಾರ್ ಸಮಿತಿಯೊಂದನ್ನ ರಚನೆ‌ ಮಾಡಿದ್ದು ಗೃಹ ಇಲಾಖೆ ಈ ಸಮಿತಿ ಸುಮಾರು ತಿಂಗಳುಗಳ ಕಾಲ ತನಿಖೆ ನಡೆಸಿ ಶಶಿಕಲಾಗೆ ಪ್ರತ್ಯೇಕ ವ್ಯವಸ್ಥೆ ನೀಡಿದ್ದು ನಿಜ ಎಂದು ವರದಿ ಸಲ್ಲಿಸಿದ್ದಾರೆ

ವರದಿಯಲ್ಲಿನ ಹೈಲೈಟ್ಸ್:-

ಪರಪ್ಪನ ಅಗ್ರಹಾರ ದಲ್ಲಿ ಐದು ಪ್ರತ್ಯೇಕ ಸೆಲ್ ಶಶಿಕಲಾಗೆಂದು ಮೀಸಲಿಡಲಾಗಿತ್ತು.. ಐದನೇ ಸೆಲ್ ನಲ್ಲಿ ಶಶಿಕಾಲಗಂತಲೇ ಮೀಸಲಿದ್ದು ಇನ್ನುಳಿದ ಸೆಲ್ ಶಶಿಕಲಾ‌ಹಾಗೂ ಇಳವರಸಿ ಆಗಾಗ್ಗೆ ಬಳಸುತ್ತಿದ್ದರು.. ಅಲ್ಲದೆ ಅಲ್ಲಿನ ಸಿಬ್ಬಂದಿ ಹೇಳಿರುವ ಪ್ರಕಾರ ಸ್ಪೆಷಲ್ ಫುಡ್ ಕೂಡ ನೀಡಲಾಗಿತ್ತಿತ್ತು.. ಶಶಿಕಲಾ ತಾವೇ ತಯಾರು ಮಾಡಿಕೊಳ್ಳಲು ಅಡುಗೆ ಸಾಮಾನುಗಳನ್ನ ನೀಡಲಾಗುತ್ತಿತ್ತು..

ಪರಿಶೀಲನೆಗೆಂದು ತೆರಳಿದ್ದ ವಿನಯ್ ಒಳಗೊಂಡ ಸಮಿತಿಗೆ ಹಿಂಟ್ ಅರಿಶಿಣದ ಪೌಡರ್ ಹಿಂಟ್ ಕೊಟ್ಟಿತ್ತು. ಶೆಲ್ಫ್ ಮೇಲೆ ಅರಿಶಿಣದ ಪೌಡರ್ ಸಿಕ್ಕ ಹಿನ್ನೆಲೆ ಸಿಬ್ಬಂದಿ ವಿಚಾರಿಸಿದಾಗ ಹೌದು ಎಂದು ಒಪ್ಪಿಕೊಂಡಿದ್ದರು..ಅಲ್ಲದೆ ಜೈಲಿನ ಕೆಲ‌ಸಿಬ್ಬಂದಿಗಳಿಗೆ ಲಂಚ ನೀಡಿ ವಸ್ತುಗಳನ್ನ ಶಶಿಕಲಾ ತರಿಸಿರುವ ವಿಚಾರ ಬಟಾಬಯಾಲಾಗಿದೆ.

ಇನ್ನು .ಅಡುಗೆ ಮಾಡುವ ಸಲುವಾಗಿ ಕರ್ಟನ್ ನೀಡಿದ್ದು ಅಡುಗೆಯನ್ನ ಮುಚ್ಚಿಡಲು ಆಗಿನ ಜೈಲಧಿಕಾರಿಗಳು ತಿಳಿಸಿದ್ದು ಇದಕ್ಜೆ ಕರ್ಟನ್ ಬಳಸುತ್ತಿದ್ದರು. ಹಾಗೆ ಶಶಿಕಲಾಗೆ ಪ್ರತ್ಯೇಕ ಡ್ರೆಸ್ ಕೂಡ ನೀಡಲಾಗಿತ್ತು..ಇದನ್ನೆಲ್ಲಾ ದೃಢ ಪಡಿಸಿ ಶಶಿಕಲಾ ವಿರುದ್ಧ ಗೃಹ ಇಲಾಖೆಗೆ ವಿನಯ್ ಸಮಿತಿ ವರದಿ ಸಲ್ಲಿಸಿದ್ದಾರೆBody:KN_BNG_06_JAIL_7204498Conclusion:KN_BNG_06_JAIL_7204498
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.