नई दिल्ली : भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस सांसद शशि थरूर पर पलटवार किया है. पात्रा ने कहा कि लाहौर लिटरेचर फेस्टिवल में शशि थरूर ने न सिर्फ भारत का मजाक बनाया, बल्कि भारत को खराब परिदृश्य से दिखाने की कोशिश की.
गौरतलब है कि, कार्यक्रम में ऑनलाइन जुड़े कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि भारत में मुसलमानों और उत्तर पूर्व के लोगों के साथ भेदभाव होता है. थरूर ने कहा कि कोरोना महामारी के समय भेदभाव और भी ज्यादा बढ़ा है.
थरूर के इस बयान पर पलटवार करते हुए पात्रा ने कहा कि थरूर ने कहा है कि भारत में मोदी सरकार मुस्लिमों के खिलाफ कट्टरता और पक्षपात दिखा रही है. कांग्रेस नेता का यह बयान बहुत की शर्मनाक है. शशि थरूर को यह नहीं दिख रहा कि पाकिस्तान में हिंदुओं और सिखों के साथ क्या बर्ताव होता है? मैं थरूर से पूछना चाहता हूं की क्या कांग्रेस पाकिस्तान में चुनाव लड़ना चाहती है? मैं पूछना चाहता हूं कि क्या राहुल गांधी को पाकिस्तान में क्रेडिट चाहिए? कांग्रेस को इसका जवाब देना होगा.
पढ़ें : विपक्षी दल परिवारों के सेवक बन गए हैं : नड्डा
पात्रा ने कहा कि नॉर्थवेस्ट को लेकर भी थरूर ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि थरूर ने कहा कि भारत में नॉर्थ ईस्ट में स्थिति ठीक नहीं है. नॉर्थ ईस्ट के लोगों का दुराचार हो रहा. धिक्कार है कि पाक को खुश करने के लिये इस तरह का बयान भारत का सांसद बोल रहा है.
उन्होंने कहा कि थरूर ने कहा है कि भारत कोरोना से लड़ने में फेल हो गया है, जबकि सच्चाई है कि पूरा विश्व जानता है कि किस तरह पीएम मोदी ने कोरोना से देश को सुरक्षित रखा है. समय पर भारत में लॉकडाउन हुआ. 80 करोड़ लोगों को खाद्यान्न पहुंचाने का काम किया गया.
50 देशों को हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन पहुंचाने का काम केंद्र सरकार ने किया है. कांग्रेस पार्टी के कई नेता और राहुल गांधी भी कई बार ऐसे बयान दे चुके हैं, जिससे पाकिस्तान खुश होता है.
बता दें शशि थरूर ने लाहौर लिटरेचर फेस्टिवल में कई ऐसे बयान दिए हैं, जिससे विवाद खड़ा हो गया है. इन सब को लेकर बीजेपी ने शशि थरूर एवं कांग्रेस पर हमला बोला है. थरूर ने वर्चुअल माध्यम से अपनी बातें कहीं हैं. थरूर ने यह भी कहा कि हिंदुस्तान में मुस्लिमों एवं नॉर्थ ईस्ट के लोगों के साथ भेदभाव होता है.