जालना (महाराष्ट्र) : राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि पीएम मोदी का अपना घर नहीं है इसलिए वो दूसरों के घरों में झांकते हैं.
पारतुर में एक रैली को संबोधित करते हुए पवार ने पीएम मोदी पर जमकर भड़ास निकाली.
उन्होंने कहा कि भारतीय वायुसेना के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्द्धमान को पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय दबाव के कारण छोड़ा, न की मोदी सरकार के दबाव में.
पढ़ें- लोकसभा चुनाव: असम में भाजपा के पांच नये चेहरों की कांग्रेसी धुरंधरों से टक्कर
परिवार में मतभेद को लेकर पीएम मोदी द्वारा दिए गए बयान पर पवार ने कहा कि 'मेरी पत्नी है, बेटी है, दामाद और भांजे-भतीजे हैं. मोदी के पास कौन है? कोई नहीं'.
उन्होंने कहा कि मोदी को कैसे पता चलेगा कि परिवार कैसे चलाते हैं? उनका तो परिवार ही नहीं है. इसलिए वो दूसरों के घरों में झाकते हैं.