ETV Bharat / bharat

भाजपा के पास हर सवाल का जवाब अनुच्छेद 370 होता है : शरद पवार - भाजपा नेताओं का एकमात्र जवाब

भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए राकांपा प्रमुख शरद पवार ने कहा है कि भाजपा चुनाव में लोगों से जुड़े मुद्दे पर बात न कर के सिर्फ अनुच्छेद पर बात कर रही है. उन्होंने कहा कि हर सवाल पर बीजेपी का जवाब अनुच्छेद 370 होता है.

पीएम मोदी और शरद पवार
author img

By

Published : Oct 18, 2019, 8:43 AM IST

मुंबई: राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने जम्मू कश्मीर से संबंधित अनुच्छेद 370 को रद्द करने के सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया. दरअसल, एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने विपक्ष को लेकर तंज करते हुए डूब मरो कहा था.

पीएम के इसी बयान को लेकर पवार ने यहां एक चुनावी रैली में मोदी से पूछा कि अगस्त महीने में संसद द्वारा अनुच्छेद 370 को निरस्त किये जाने के बाद वह (प्रधानमंत्री मोदी) विपक्षी नेताओं को इसे वापस लाने की चुनौती क्यों दे रहे हैं.

पवार ने कहा कि लोगों के किसी भी मुद्दे पर भाजपा नेताओं का एकमात्र जवाब अनुच्छेद 370 होता है.

पवार ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के इस बयान को लेकर भी उन पर निशाना साधा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और भारतीय रिजर्व बैंक के तत्कालीन गवर्नर रघुराम राजन के कार्यकाल के दौरान सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक बदहाल थे.

उल्लेखनीय है कि मोदी ने जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को हटाये जाने की आलोचना करने को लेकर बुधवार को विपक्षी दलों से डूब मरो कहा था.

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के दौरान विदर्भ क्षेत्र के अकोला जिले में मोदी ने यह तीखी टिप्पणी की थी.

उन्होंने कहा था, 'वे (विपक्ष) कैसे कह सकते हैं कि जम्मू कश्मीर का महाराष्ट्र के साथ कोई लेना देना नहीं है. उन्हें इस तरह की सोच पर शर्म आनी चाहिए. क्या उन्हें कोई शर्म नहीं है? डूब मरो.'

पढ़ें- पीएम मोदी बोले - 'कश्मीर जाने वाले मुझे बताएं, मैं करूंगा व्यवस्था'

पूर्व केंद्रीय मंत्री पवार ने कहा कि लोगों से जुड़े कई मुद्दे हैं, फिर भी भाजपा नेता अनुच्छेद 370 के बारे में बातें कर रहे हैं.

पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री ने राज्य में किसानों की आत्महत्या और लोगों की नौकरियां जाने को लेकर महाराष्ट्र की भाजपा नीत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वह इन अहम मुद्दों पर ध्यान नहीं दे रही है.

मुंबई: राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने जम्मू कश्मीर से संबंधित अनुच्छेद 370 को रद्द करने के सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया. दरअसल, एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने विपक्ष को लेकर तंज करते हुए डूब मरो कहा था.

पीएम के इसी बयान को लेकर पवार ने यहां एक चुनावी रैली में मोदी से पूछा कि अगस्त महीने में संसद द्वारा अनुच्छेद 370 को निरस्त किये जाने के बाद वह (प्रधानमंत्री मोदी) विपक्षी नेताओं को इसे वापस लाने की चुनौती क्यों दे रहे हैं.

पवार ने कहा कि लोगों के किसी भी मुद्दे पर भाजपा नेताओं का एकमात्र जवाब अनुच्छेद 370 होता है.

पवार ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के इस बयान को लेकर भी उन पर निशाना साधा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और भारतीय रिजर्व बैंक के तत्कालीन गवर्नर रघुराम राजन के कार्यकाल के दौरान सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक बदहाल थे.

उल्लेखनीय है कि मोदी ने जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को हटाये जाने की आलोचना करने को लेकर बुधवार को विपक्षी दलों से डूब मरो कहा था.

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के दौरान विदर्भ क्षेत्र के अकोला जिले में मोदी ने यह तीखी टिप्पणी की थी.

उन्होंने कहा था, 'वे (विपक्ष) कैसे कह सकते हैं कि जम्मू कश्मीर का महाराष्ट्र के साथ कोई लेना देना नहीं है. उन्हें इस तरह की सोच पर शर्म आनी चाहिए. क्या उन्हें कोई शर्म नहीं है? डूब मरो.'

पढ़ें- पीएम मोदी बोले - 'कश्मीर जाने वाले मुझे बताएं, मैं करूंगा व्यवस्था'

पूर्व केंद्रीय मंत्री पवार ने कहा कि लोगों से जुड़े कई मुद्दे हैं, फिर भी भाजपा नेता अनुच्छेद 370 के बारे में बातें कर रहे हैं.

पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री ने राज्य में किसानों की आत्महत्या और लोगों की नौकरियां जाने को लेकर महाराष्ट्र की भाजपा नीत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वह इन अहम मुद्दों पर ध्यान नहीं दे रही है.

ZCZC
PRI GEN NAT
.NASHIK BOM29
MH-PM-PAWAR
Why now talk about bringing back Article 370? Pawar asks PM
         Nashik, Oct 17 (PTI) NCP president Sharad Pawar on
Thursday questioned Prime Minister Narendra Modi's "doob maro"
jibe directed at the Opposition in connection with scrapping
of Article 370 in Jammu and Kashmir.
         Addressing a poll rally in Niphad here in North
Maharashtra, Pawar asked Modi why he was daring Opposition
leaders to bring back Article 370 of the Constitution after it
was nullified by Parliament in August.
         Pawar also hit out at Union Finance Minister Nirmala
Sitharaman for saying that public sector banks had the "worst
phase" under the combination of former Prime Minister Manmohan
Singh and RBI Governor Raghuram Rajan.
         The Maratha strongman was a senior member of the
Manmohan Singh-led cabinet.
         Modi had on Wednesday slammed Opposition leaders,
seeking a link between the scrapping of Article 370 and the
Maharashtra Assembly polls, and told them to go drown (doob
maro) for criticising the nullification of the controversial
provision that gave special status to Jammu and Kashmir.
         "How can they (Opposition) say that Jammu and Kashmir
has nothing to do with Maharashtra? They should be ashamed of
such thoughts. Don't they have any shame? Doob maro," the PM
had said, using the two-word phrase in Hindi.
         Referring to the comment, Pawar said, "Parliament
abrogated Article 370. Modi sahib took the initiative. We do
not oppose that. Some people kept forth their views on the
issue, but they were labelled by some as anti-national. They
become anti-nationals?"
         "The prime minister yesterday said doob maro. He dares
us to bring Article 370 back. It was decided to scrap Article
370, Parliament scrapped it and now why are you now talking
about bringing it back?" he questioned.
         The former Union minister further said that there were
several issues concerning the people, yet BJP leaders were
consistently talking about defanging of Article 370.
         The only answer BJP leaders had for any of the
people's issue was Article 370, Pawar quipped.
         On Sitharaman's remark, Pawar said, "Are these people
not aware of the tradition of this country? We never criticise
the prime minister when abroad. They should also be mindful of
this tradition."
         Sitharaman had made the remarks while delivering a
lecture at the Columbia University in the US.
         Pawar targeted the BJP-led government in Maharashtra
over farmer suicides and job losses in the state, saying it
did not pay attention towards these key issues.
         Maharashtra, which has a 288-member Assembly, will
vote on October 21 and results will be announced on October
24. PTI ENM
RSY
RSY
10171653
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.