नई दिल्ली : बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो गया है. इस पर बिहार कांग्रेस प्रभारी व राज्य सभा सांसद शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस समेत पूरा महागठबंधन तैयार है. बिहार की जनता जदयू और बीजेपी के गठबंधन वाली सरकार से त्रस्त है. जनता इस सरकार से छुटकारा चाहती है.
ईटीवी भारत से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जब चुनाव नजदीक आता है, तो सभी पार्टियों को ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ने की इच्छा होती है. रालोसपा, कांग्रेस, वीआईपी, राजद सभी चाहती हैं कि ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ें. उन्होंने कहा कि महागठबंधन एकजुट रहेगा व रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा, वीआईपी प्रमुख मुकेश साहनी महागठबंधन में ही रहकर चुनाव लड़ेंगे. बिहार की जनता ने महागठबंधन की सरकार बनवाने का मन बना लिया है.
शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि महागठबंधन में सीएम कैंडिडेट कौन होगा, इस पर निर्णय जल्द हो जाएगा. सभी पार्टियां मिलकर इस मुद्दे पर बातचीत करेंगी और सर्वसम्मति से इस पर निर्णय होगा. जरूरत होगी तो सीएम के चेहरा के साथ चुनाव में जाएंगे.
बता दें कि तेजस्वी यादव को राजद ने महागठबंधन का सीएम कैंडिडेट घोषित कर रखा है. गोहिल से जब पूछा गया कि क्या तेजस्वी के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे, तो इस पर उन्होंने साफ जवाब नहीं दिया.
पढ़ें - बिहार के गांव में मूलभूत सुविधाओं का टोटा, ग्रामीणों की स्थिति बदहाल
तीन चरणों में होंगे चुनाव
बता दें बिहार में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे. 28 अक्टूबर को पहले चरण के लिए वोटिंग होगी. 10 नवंबर को नतीजे आएंगे. महागठबंधन में फिलहाल सब कुछ ठीक नहीं लग रहा है. जीतन राम मांझी एनडीए में जा चुके हैं. रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा भी महागठबंधन छोड़ सकते हैं.
'एकजुट होकर लड़ेंगे चुनाव'
सूत्रों के अनुसार, उपेंद्र कुशवाहा कम से कम 35 सीट पर चुनाव लड़ना चाहते हैं और तेजस्वी को सीएम कैंडिडेट मानने को भी तैयार नहीं है. लेकिन आरजेडी उनकी मांग की अनदेखी कर रही है. वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी डिप्टी सीएम का पद मांग रहे हैं. लेकिन राजद उनकी मांग को मानने को तैयार नहीं है. लेकिन गोहिल ने दावा किया कि जल्द सब कुछ ठीक हो जाएगा और हम एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे.