ETV Bharat / bharat

किसान नहीं, सिर्फ सियासत करने वालों का रह गया है आंदोलन : शाहनवाज - भाजपा प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन

किसान आंदोलन को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि यह आंदोलन किसानों का नहीं बल्कि किसानों के पीछे सियासत करने वालों का रह गया है. पंजाब और हरियाणा के किसानों को विपक्षी पार्टियां बहका रहीं हैं.

शाहनवाज
शाहनवाज
author img

By

Published : Feb 6, 2021, 8:15 PM IST

नई दिल्ली : किसान आंदोलन को लेकर भाजपा प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. शाहनवाज ने कहा कि आंदोलन अब अपनी दिशा से भटक चुका है. किसान आंदोलन नहीं कर रहे बल्कि सियासत दान किसानों को बहला-फुसलाकर राजनीति कर रहे हैं.
शाहनवाज ने कहा कि चक्का जाम पूरी तरह से फेल रहा. यह साबित करता है कि किसान सरकार के साथ हैं. सरकार उन्हें मनाने की हरसंभव कोशिश कर रही लेकिन पंजाब-हरियाणा और यूपी की कुछ ऐसी यूनियन हैं जो उन्हें वास्तविकता से रूबरू नहीं करा रही हैं.

शाहनवाज हुसैन से खास बातचीत

शाहनवाज ने सवाल उठाया कि आंदोलन क्यों किया जा रहा जब सरकार यहां तक कह चुकी है कि वह 2 साल तक कानून को वापस ले सकती है. उन्हें सरकार के साथ आना चाहिए और बातचीत करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि 'मुझे उम्मीद है किसान अपनी जिद से हटकर सरकार के साथ आकर बातचीत करेंगे जो लगातार होती रही है.'

शाहनवाज ने कहा कि विपक्षी पार्टियां संसद में बहस न कर किसानों को बहलाने फुसलाने का काम कर रही हैं ताकि किसानों के कंधे पर रखकर राजनीतिक रोटी सेक सकें.

पढ़ें- 73वां दिन : लुधियाना के चक्काजाम में नजर आया 'भिंडरावाले' का झंडा

विपक्षी पार्टियों को अगर किसानों से इतनी हमदर्दी है तो वह संसद में रहकर अपनी मांग क्यों नहीं उठातीं. संसद क्यों नहीं चलने देतीं. जम्मू-कश्मीर में सीजफायर का उल्लंघन करने के सवाल पर कहा कि सरकार पाकिस्तान को लगातार मुंहतोड़ जवाब दे रही है.

नई दिल्ली : किसान आंदोलन को लेकर भाजपा प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. शाहनवाज ने कहा कि आंदोलन अब अपनी दिशा से भटक चुका है. किसान आंदोलन नहीं कर रहे बल्कि सियासत दान किसानों को बहला-फुसलाकर राजनीति कर रहे हैं.
शाहनवाज ने कहा कि चक्का जाम पूरी तरह से फेल रहा. यह साबित करता है कि किसान सरकार के साथ हैं. सरकार उन्हें मनाने की हरसंभव कोशिश कर रही लेकिन पंजाब-हरियाणा और यूपी की कुछ ऐसी यूनियन हैं जो उन्हें वास्तविकता से रूबरू नहीं करा रही हैं.

शाहनवाज हुसैन से खास बातचीत

शाहनवाज ने सवाल उठाया कि आंदोलन क्यों किया जा रहा जब सरकार यहां तक कह चुकी है कि वह 2 साल तक कानून को वापस ले सकती है. उन्हें सरकार के साथ आना चाहिए और बातचीत करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि 'मुझे उम्मीद है किसान अपनी जिद से हटकर सरकार के साथ आकर बातचीत करेंगे जो लगातार होती रही है.'

शाहनवाज ने कहा कि विपक्षी पार्टियां संसद में बहस न कर किसानों को बहलाने फुसलाने का काम कर रही हैं ताकि किसानों के कंधे पर रखकर राजनीतिक रोटी सेक सकें.

पढ़ें- 73वां दिन : लुधियाना के चक्काजाम में नजर आया 'भिंडरावाले' का झंडा

विपक्षी पार्टियों को अगर किसानों से इतनी हमदर्दी है तो वह संसद में रहकर अपनी मांग क्यों नहीं उठातीं. संसद क्यों नहीं चलने देतीं. जम्मू-कश्मीर में सीजफायर का उल्लंघन करने के सवाल पर कहा कि सरकार पाकिस्तान को लगातार मुंहतोड़ जवाब दे रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.