ETV Bharat / bharat

NRC के बचाव में उतरे शाहनवाज- कहा, भारत कोई धर्मशाला नहीं है - हम कोई धर्मशाला नहीं चला रहे

एनआरसी के बचाव में उतरे भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि भारत कोई धर्मशाला नहीं है, जहां कोई भी, कभी भी आ जाए. उन्होंने कहा है कि कोई भी भारत आ सकता है.लेकिन उसके पास वैध पासपोर्ट होना चाहिए और उन्हें वीजा में तय समय से ज्यादा देश में नहीं रुकना चाहिए.

शाहनवाज हुसैन ( फाइल फोटो)
author img

By

Published : Sep 20, 2019, 7:37 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 9:02 AM IST

मधेपुरा (बिहार): राष्ट्रीय नागरिक पंजीकरण का बचाव करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने शुक्रवार को कहा कि भारत कोई धर्मशाला नहीं है.

बता दें कि अभी तक राष्ट्रीय नागरिक पंजीकरण (एनआरसी) सिर्फ असम में प्रकाशित हुई है और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इसे पूरे देश में लागू करने का प्रस्ताव रखा है. इसके तहत देश के मूल नागरिकों की पहचान कर उन्हें एनआरसी में शामिल किया जाता है.

संवाददाता सम्मेलन के दौरान पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने अपने बयान में स्पष्ट किया कि 'दुनिया के सभी हिस्सों से आने वाले लोगों का भारत में स्वागत होगा, अगर वे वैध पासपोर्ट और वीजा के साथ आएंगे.'
उन्होंने कहा, 'हम कोई धर्मशाला नहीं चला रहे हैं जहां कोई भी, कभी भी आ सकता है और जब तक चाहे रूक सकता है.

दुनिया के सभी हिस्सों से लोगों को भारत आने की अनुमति होगी. किसी पर प्रतिबंध नहीं है. लेकिन उनके पास वैध पासपोर्ट होना चाहिए और उन्हें वीजा में तय समय से ज्यादा देश में नहीं रुकना चाहिए.
उन्होंने कहा कि अवैध आव्रजकों के खिलाफ जरुरी कार्रवाई होनी चाहिए.

हुसैन एनआरसी के संबंध में पूछे गए सवालों का जवाब दे रहे थे. पूरे देश में एनआरसी लागू करने की गृह मंत्री की योजना से उत्तरी बिहार में लोगों में काफी चिंता है क्योंकि वहां मुसलमानों की संख्या बहुत ज्यादा है.
भाजपाा लंबे समय से आरोप लगा रही है कि यहां बांग्लादेश से आने वाले घुसपैठियों के कारण जननांकिकी परिवर्तन आए हैं.

हुसैन ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, 'जम्मू-कश्मीर में हालिया घटनाक्रम पर नरेन्द्र मोदी सरकार के खिलाफ उनके विलाप ने पाकिस्तान को भारतीय रुख को नीचा दिखाने का मौका दे दिया है.'

उन्होंने कहा, 'ऐसा दूसरी बार हुआ है जब विपक्ष के वरिष्ठ नेता गांधी ने राष्ट्रीय हितों को नुकसान पहुंचाया है. इससे पहले उन्होंने सर्जिकल हमलों का सबूत मांग कर अपनी ही सेना का मजाक बनाया था.'

पढ़ें- BJP मुख्यालय में मोदी सरकार की उपलब्धियों की प्रदर्शनी लगाई गई

आर्थिक नरमी के बारे में सवाल करने पर भाजपा के प्रवक्ता ने कहा कि यह सिर्फ कुछ ही सेक्टरों तक सीमित है. लेकिन उन्हें भी समय के साथ-साथ ठीक कर लिया जाएगा.'

सवाल के जवाब में हुसैन ने कहा, 'जैसे चीनी और शक्कर में कोई फर्क नहीं है, वैसे ही बिहार में भाजपा और जद(यू) में भी कोई मतभेद नहीं है.

उन्होंने यह भी कहा कि 'जैसे सूरज का पूरब से निकलना तय है, वैसे ही झारखंड, हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में भाजपा की जीत भी पक्की है.'

मधेपुरा (बिहार): राष्ट्रीय नागरिक पंजीकरण का बचाव करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने शुक्रवार को कहा कि भारत कोई धर्मशाला नहीं है.

बता दें कि अभी तक राष्ट्रीय नागरिक पंजीकरण (एनआरसी) सिर्फ असम में प्रकाशित हुई है और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इसे पूरे देश में लागू करने का प्रस्ताव रखा है. इसके तहत देश के मूल नागरिकों की पहचान कर उन्हें एनआरसी में शामिल किया जाता है.

संवाददाता सम्मेलन के दौरान पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने अपने बयान में स्पष्ट किया कि 'दुनिया के सभी हिस्सों से आने वाले लोगों का भारत में स्वागत होगा, अगर वे वैध पासपोर्ट और वीजा के साथ आएंगे.'
उन्होंने कहा, 'हम कोई धर्मशाला नहीं चला रहे हैं जहां कोई भी, कभी भी आ सकता है और जब तक चाहे रूक सकता है.

दुनिया के सभी हिस्सों से लोगों को भारत आने की अनुमति होगी. किसी पर प्रतिबंध नहीं है. लेकिन उनके पास वैध पासपोर्ट होना चाहिए और उन्हें वीजा में तय समय से ज्यादा देश में नहीं रुकना चाहिए.
उन्होंने कहा कि अवैध आव्रजकों के खिलाफ जरुरी कार्रवाई होनी चाहिए.

हुसैन एनआरसी के संबंध में पूछे गए सवालों का जवाब दे रहे थे. पूरे देश में एनआरसी लागू करने की गृह मंत्री की योजना से उत्तरी बिहार में लोगों में काफी चिंता है क्योंकि वहां मुसलमानों की संख्या बहुत ज्यादा है.
भाजपाा लंबे समय से आरोप लगा रही है कि यहां बांग्लादेश से आने वाले घुसपैठियों के कारण जननांकिकी परिवर्तन आए हैं.

हुसैन ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, 'जम्मू-कश्मीर में हालिया घटनाक्रम पर नरेन्द्र मोदी सरकार के खिलाफ उनके विलाप ने पाकिस्तान को भारतीय रुख को नीचा दिखाने का मौका दे दिया है.'

उन्होंने कहा, 'ऐसा दूसरी बार हुआ है जब विपक्ष के वरिष्ठ नेता गांधी ने राष्ट्रीय हितों को नुकसान पहुंचाया है. इससे पहले उन्होंने सर्जिकल हमलों का सबूत मांग कर अपनी ही सेना का मजाक बनाया था.'

पढ़ें- BJP मुख्यालय में मोदी सरकार की उपलब्धियों की प्रदर्शनी लगाई गई

आर्थिक नरमी के बारे में सवाल करने पर भाजपा के प्रवक्ता ने कहा कि यह सिर्फ कुछ ही सेक्टरों तक सीमित है. लेकिन उन्हें भी समय के साथ-साथ ठीक कर लिया जाएगा.'

सवाल के जवाब में हुसैन ने कहा, 'जैसे चीनी और शक्कर में कोई फर्क नहीं है, वैसे ही बिहार में भाजपा और जद(यू) में भी कोई मतभेद नहीं है.

उन्होंने यह भी कहा कि 'जैसे सूरज का पूरब से निकलना तय है, वैसे ही झारखंड, हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में भाजपा की जीत भी पक्की है.'

Intro:Body:

 Print



पीटीआई-भाषा संवाददाता 17:51 HRS IST




             
  • भारत कोई धर्मशाला नहीं है : शाहनवाज ने एनआरसी का बचाव करते हुए कहा



मधेपुरा (बिहार), 20 सितंबर (भाषा) राष्ट्रीय नागरिक पंजी का बचाव करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने शुक्रवार को कहा कि भारत कोई ‘‘धर्मशाला नहीं है।’’



अभी तक राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) सिर्फ असम में प्रकाशित हुई है और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इसे पूरे देश में लागू करने का प्रस्ताव रखा है। इसके तहत देश के मूल नागरिकों की पहचान कर उन्हें एनआरसी में शामिल किया जाता है।



संवाददाता सम्मेलन के दौरान पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने अपने बयान में स्पष्ट किया कि ‘‘दुनिया के सभी हिस्सों से आने वाले लोगों का भारत में स्वागत होगा, अगर वे वैध पासपोर्ट और वीजा के साथ आएंगे।’’



उन्होंने कहा, ‘‘हम कोई धर्मशाला नहीं चला रहे हैं जहां कोई भी, कभी भी आ सकता है और जब तक चाहे रूक सकता है। दुनिया के सभी हिस्सों से लोगों को भारत आने की अनुमति होगी। किसी पर प्रतिबंध नहीं है। लेकिन उनके पास वैध पासपोर्ट होना चाहिए और उन्हें वीजा में तय समय से ज्यादा देश में नहीं रुकना चाहिए। अवैध आव्रजकों के खिलाफ जरुरी कार्रवाई होनी चाहिए।’’



हुसैन एनआरसी के संबंध में पूछे गए सवालों का जवाब दे रहे थे। पूरे देश में एनआरसी लागू करने की गृह मंत्री की योजना से उत्तरी बिहार में लोगों में काफी चिंता है क्योंकि वहां मुसलमानों की संख्या बहुत ज्यादा है।



भाजपाा लंबे समय से आरोप लगा रही है कि यहां बांग्लादेश से आने वाले घुसपैठियों के कारण जननांकिकी परिवर्तन आए हैं।



हुसैन ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘जम्मू-कश्मीर में हालिया घटनाक्रम पर नरेन्द्र मोदी सरकार के खिलाफ उनके विलाप ने पाकिस्तान को भारतीय रुख को नीचा दिखाने का मौका दे दिया है।’’



उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा दूसरी बार हुआ है जब विपक्ष के वरिष्ठ नेता गांधी ने राष्ट्रीय हितों को नुकसान पहुंचाया है। इससे पहले उन्होंने सर्जिकल हमलों का सबूत मांग कर अपनी ही सेना का मजाक बनाया था।’’



आर्थिक नरमी के बारे में सवाल करने पर भाजपा के प्रवक्ता ने कहा कि ‘‘यह सिर्फ कुछ ही सेक्टरों तक सीमित है। लेकिन उन्हें भी समय के साथ-साथ ठीक कर लिया जाएगा।’’



सवाल के जवाब में हुसैन ने कहा, ‘‘जैसे चीनी और शक्कर में कोई फर्क नहीं है, वैसे ही बिहार में भाजपा और जद(यू) में भी कोई मतभेद नहीं है।’’



उन्होंने यह भी कहा कि ‘‘जैसे सूरज का पूरब से निकलना तय है, वैसे ही झारखंड, हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में भाजपा की जीत भी पक्की है।’’

 


Conclusion:
Last Updated : Oct 1, 2019, 9:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.