ETV Bharat / bharat

अमित शाह की BJP के राष्ट्रीय पदाधिकारियों और प्रदेश प्रमुखों के साथ बैठक 13 जून को - संगठनात्मक चुनाव

अमित शाह 13 जून को पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ ही प्रदेश इकाइयों के अध्यक्षों एवं महासचिवों (संगठन) की बैठक करेंगे. पढ़ें पूरी खबर........

13 जून को भाजपा नेताओं के साथ बैठक करेंगे शाह
author img

By

Published : Jun 10, 2019, 10:09 PM IST

नई दिल्लीः भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 13 जून को पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ ही प्रदेश इकाइयों के अध्यक्षों एवं महासचिवों (संगठन) की बैठक करेंगे.

उनकी इस बैठक से संगठन वाले चुनाव की शुरुआत होगी, जो उनके उत्तराधिकारी के चुनाव के साथ खत्म हो सकती है.

आपको बता दें, भाजपा में अध्यक्ष के बाद सबसे अहम पद संगठन महासचिव का होता है। राष्ट्रीय स्तर और प्रदेश स्तरों पर भी यही व्यवस्था है.

पार्टी के एक नेता ने बताया कि संगठनात्मक बैठक 14 जून को भी जारी रह सकती है.

शाह का पार्टी प्रमुख के तौर पर तीन साल का कार्यकाल इस साल के शुरू में खत्म हो गया था, लेकिन लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उन्हें पद पर बने रहने के लिए कहा गया था और पार्टी ने संगठनात्मक चुनावों को टाल दिया था.

पार्टी ने हालिया आम चुनाव में लोकसभा की 543 में से 303 सीटें हासिल की हैं, मगर शाह इसके बाद भी चैन से नहीं बैठे और तीन राज्यों में विधानसभा चुनावों के लिए संगठन तैयार करने और पार्टी के आंतरिक चुनावों के लिए जमीनी कार्य करने में जुट गए हैं.

उन्होंने रविवार को महाराष्ट्र, झारखंड और हरियाणा इकाइयों की पार्टी के कोर समूहों की अलग अलग बैठक की थी और इन राज्यों में भाजपा की रणनीति पर चर्चा की थी.

पढ़ेंःशाह ने कश्मीर, पूर्वोत्तर के मुद्दे पर विस्तृत बैठकें की

पार्टी नेता ने कहा कि संगठनात्मक चुनाव की कवायद पूरा होने में तीन-चार महीने लग सकते हैं और राष्ट्रीय अध्यक्ष तभी चुना जा सकता है जब कम से कम 50 फीसदी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में चुनाव पूरे हो जाएं.

पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष परंपरागत तौर पर आम सहमति से चुना जाता है.

प्रधानमंत्री द्वारा शाह को गृह मंत्री बनाने के साथ ही, पार्टी में इस तरह के कयास थे कि वह पार्टी प्रमुख पद पर नहीं रहेंगे.

बहरहाल, पार्टी ने शाह के संभावित कदम पर औपचारिक टिप्पणी करने से परहेज किया.

पार्टी में शीर्ष पद के दावेदार के तौर पर संगठन के प्रमुख नेता जेपी नड्डा और भूपेंद्र यादव को देखा जा रहा है.

नई दिल्लीः भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 13 जून को पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ ही प्रदेश इकाइयों के अध्यक्षों एवं महासचिवों (संगठन) की बैठक करेंगे.

उनकी इस बैठक से संगठन वाले चुनाव की शुरुआत होगी, जो उनके उत्तराधिकारी के चुनाव के साथ खत्म हो सकती है.

आपको बता दें, भाजपा में अध्यक्ष के बाद सबसे अहम पद संगठन महासचिव का होता है। राष्ट्रीय स्तर और प्रदेश स्तरों पर भी यही व्यवस्था है.

पार्टी के एक नेता ने बताया कि संगठनात्मक बैठक 14 जून को भी जारी रह सकती है.

शाह का पार्टी प्रमुख के तौर पर तीन साल का कार्यकाल इस साल के शुरू में खत्म हो गया था, लेकिन लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उन्हें पद पर बने रहने के लिए कहा गया था और पार्टी ने संगठनात्मक चुनावों को टाल दिया था.

पार्टी ने हालिया आम चुनाव में लोकसभा की 543 में से 303 सीटें हासिल की हैं, मगर शाह इसके बाद भी चैन से नहीं बैठे और तीन राज्यों में विधानसभा चुनावों के लिए संगठन तैयार करने और पार्टी के आंतरिक चुनावों के लिए जमीनी कार्य करने में जुट गए हैं.

उन्होंने रविवार को महाराष्ट्र, झारखंड और हरियाणा इकाइयों की पार्टी के कोर समूहों की अलग अलग बैठक की थी और इन राज्यों में भाजपा की रणनीति पर चर्चा की थी.

पढ़ेंःशाह ने कश्मीर, पूर्वोत्तर के मुद्दे पर विस्तृत बैठकें की

पार्टी नेता ने कहा कि संगठनात्मक चुनाव की कवायद पूरा होने में तीन-चार महीने लग सकते हैं और राष्ट्रीय अध्यक्ष तभी चुना जा सकता है जब कम से कम 50 फीसदी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में चुनाव पूरे हो जाएं.

पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष परंपरागत तौर पर आम सहमति से चुना जाता है.

प्रधानमंत्री द्वारा शाह को गृह मंत्री बनाने के साथ ही, पार्टी में इस तरह के कयास थे कि वह पार्टी प्रमुख पद पर नहीं रहेंगे.

बहरहाल, पार्टी ने शाह के संभावित कदम पर औपचारिक टिप्पणी करने से परहेज किया.

पार्टी में शीर्ष पद के दावेदार के तौर पर संगठन के प्रमुख नेता जेपी नड्डा और भूपेंद्र यादव को देखा जा रहा है.

ZCZC
PRI GEN NAT
.NEWDELHI DEL55
SHAH-MEETING
Shah to meet BJP national office bearers, state unit chiefs on June 13
         New Delhi, Jun 10 (PTI) BJP president Amit Shah will hold a meeting with the chiefs and general secretaries (organisations) of the party's all state and Union Territory units, besides its national office bearers on June 13, setting in motion the process for organisational polls which may culminate in the election of his successor.
         After the party chief, general secretary in charge of organisation is the second most crucial position in the BJP, be it at the state or the national level.
         The organisational meeting may continue on June 14 as well, a party leader said.
         Shah, whose three-year term as BJP chief had ended earlier this year, was asked to continue in the position as the party had put on hold organisational elections to focus on Lok Sabha polls.
         With the party notching up an unprecedented victory in the general election, bagging 303 seats in the 543-member Lok Sabha, Shah has moved on to preparing the organisation for assembly polls in three states and laying the groundwork for its internal elections.
         He had on Sunday held separate meetings with core groups of party units in Maharashtra, Jharkhand and Haryana to deliberate on the BJP's strategy in these assembly poll-bound states.
         A party leader said the exercise to finish organisational polls can take three-four months and a national president can be elected -- which has been conventionally done by consensus -- only after organisation polls in at least 50 per cent of the states and Union Territories are over.
         With Shah being inducted as the home minister by Prime Minister Narendra Modi, there is a view within the BJP that he will not continue as the party president.
         However, the BJP refrained from making any official comment on Shah's likely move.
         Key organisation leaders like J P Nadda and Bhupender Yadav are being seen as among the likely contenders for the top post. PTI KR KR
NSD
NSD
06101836
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.