ETV Bharat / bharat

सुशांत सिंह आत्महत्या मामला : अमित शाह ने पप्पू यादव को दिया जवाब - amit shah

पूर्व सांसद पप्पू यादव ने सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग को लेकर अमित शाह को पत्र लिखा था. जिसका गृहमंत्री ने जवाब दिया है. पढ़ें विस्तार से...

amit shah letter to pappu yadav
अमित शाह ने पप्पू यादव को दिया जवाब
author img

By

Published : Jul 15, 2020, 7:38 PM IST

पटना : जन अधिकार पार्टी के प्रमुख और पूर्व सांसद पप्पू यादव के पत्र का जवाब गृहमंत्री अमित शाह ने दिया है. बता दें, अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की खुदखुशी को लेकर पप्पू यादव ने गृह मंत्री को पत्र लिखा था.

यादव ने इस मामले की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से कराने की मांग की थी. पप्पू यादव के पत्र का गृहमंत्री अमित शाह ने जवाब दिया है.

अमित शाह ने दिया जवाब
अमित शाह ने कहा है कि इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने संबंधित विभाग में आगे की कार्रवाई के लिए इसे भेज दिया है. अमित शाह ने जवाब देते हुए लिखा है कि आपका पत्र दिनांक 16 जून 2020 को प्राप्त हुआ, जिसके माध्यम से आने युवा फिल्म अभिनेता सुशांत राजपूत की आत्महत्या के मामले की जांच सीबीआई से कराए जाने का आग्रह किया है. आपके पत्र की विषय वस्तु कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग से संबंधित है. अतः पत्र को आवश्यक कार्रवाई हेतु संबंधित मंत्रालय को अग्रेषित किया जा रहा है.

amit shah letter to pappu yadav
अमित शाह का पत्र.

सीबीआई जांच करने की मांग
इस जवाब के बाद पप्पू यादव ने ट्वीट कर एक बार फिर इस मामले की सीबीआई से जांच करने की मांग की है. उन्होंने लिखा है कि अमित शाह जी आप चाहें तो एक मिनट में सुशांत मामले की सीबीआई जांच हो सकती है. इसे टालें नहीं.

  • अमित शाह जी आप चाहें तो एक मिनट में सुशांत मामले की CBI जांच हो सकती है। इसे टालें नहीं!

    बिहार के गौरव फ़िल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत जी की संदिग्ध मृत्यु की CBI जांच के लिए केंद्रीय गृह मंत्री जी को पत्र लिख आग्रह किया था।

    उन्होंने कार्रवाई के लिए पत्र अग्रसारित कर दिया है। pic.twitter.com/MWsFBFNN8p

    — Sewak Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) July 14, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह भी पढ़ें- अब सुशांत सिंह राजपूत के नाम से जाना जाएगा पूर्णिया का ऐतिहासिक चौक और सड़क

14 जून को मुंबई में की थी खुदखुशी
बता दें कि पप्पू यादव ने फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मृत्यु की सीबीआई जांच के लिए केंद्रीय गृहमंत्री को पत्र लिख आग्रह किया था. उन्होंने कार्रवाई के लिए पत्र अग्रसारित कर दिया है.

गौर हो कि सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को मुंबई में स्थित अपने फ्लैट में कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. अब तक की जांच में सुशांत की मौत की वजह आत्महत्या और दम घुटना ही बताई जा रही है, लेकिन बावजूद इसके पुलिस मामले की गहराई तक जांच कर रही है. वहीं इस मामले में लगातार लोग सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं.

पटना : जन अधिकार पार्टी के प्रमुख और पूर्व सांसद पप्पू यादव के पत्र का जवाब गृहमंत्री अमित शाह ने दिया है. बता दें, अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की खुदखुशी को लेकर पप्पू यादव ने गृह मंत्री को पत्र लिखा था.

यादव ने इस मामले की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से कराने की मांग की थी. पप्पू यादव के पत्र का गृहमंत्री अमित शाह ने जवाब दिया है.

अमित शाह ने दिया जवाब
अमित शाह ने कहा है कि इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने संबंधित विभाग में आगे की कार्रवाई के लिए इसे भेज दिया है. अमित शाह ने जवाब देते हुए लिखा है कि आपका पत्र दिनांक 16 जून 2020 को प्राप्त हुआ, जिसके माध्यम से आने युवा फिल्म अभिनेता सुशांत राजपूत की आत्महत्या के मामले की जांच सीबीआई से कराए जाने का आग्रह किया है. आपके पत्र की विषय वस्तु कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग से संबंधित है. अतः पत्र को आवश्यक कार्रवाई हेतु संबंधित मंत्रालय को अग्रेषित किया जा रहा है.

amit shah letter to pappu yadav
अमित शाह का पत्र.

सीबीआई जांच करने की मांग
इस जवाब के बाद पप्पू यादव ने ट्वीट कर एक बार फिर इस मामले की सीबीआई से जांच करने की मांग की है. उन्होंने लिखा है कि अमित शाह जी आप चाहें तो एक मिनट में सुशांत मामले की सीबीआई जांच हो सकती है. इसे टालें नहीं.

  • अमित शाह जी आप चाहें तो एक मिनट में सुशांत मामले की CBI जांच हो सकती है। इसे टालें नहीं!

    बिहार के गौरव फ़िल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत जी की संदिग्ध मृत्यु की CBI जांच के लिए केंद्रीय गृह मंत्री जी को पत्र लिख आग्रह किया था।

    उन्होंने कार्रवाई के लिए पत्र अग्रसारित कर दिया है। pic.twitter.com/MWsFBFNN8p

    — Sewak Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) July 14, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह भी पढ़ें- अब सुशांत सिंह राजपूत के नाम से जाना जाएगा पूर्णिया का ऐतिहासिक चौक और सड़क

14 जून को मुंबई में की थी खुदखुशी
बता दें कि पप्पू यादव ने फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मृत्यु की सीबीआई जांच के लिए केंद्रीय गृहमंत्री को पत्र लिख आग्रह किया था. उन्होंने कार्रवाई के लिए पत्र अग्रसारित कर दिया है.

गौर हो कि सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को मुंबई में स्थित अपने फ्लैट में कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. अब तक की जांच में सुशांत की मौत की वजह आत्महत्या और दम घुटना ही बताई जा रही है, लेकिन बावजूद इसके पुलिस मामले की गहराई तक जांच कर रही है. वहीं इस मामले में लगातार लोग सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.