ETV Bharat / bharat

J-K के पूर्व मुख्यमंत्रियों को किसी ने राष्ट्र विरोधी नहीं कहा- अमित शाह

हिरासत में चल रहे जम्मू कश्मीर के तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने बयान दिया है. शाह ने कहा कि इन्हें किसी ने भी राष्ट्र विरोधी नहीं कहा है. जानें शाह ने अपने बयान में और क्या कुछ कहा...

shah-on-ex-cms-of-jammu-and-kashmir
J-K के पूर्व मुख्यमंत्रियों को किसी ने राष्ट्र विरोधी नहीं कहा
author img

By

Published : Jan 3, 2020, 2:35 PM IST

नई दिल्ली : गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि हिरासत में चल रहे पूर्ववर्ती राज्य जम्मू कश्मीर के तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों को सरकार में किसी ने भी 'राष्ट्र विरोधी' नहीं कहा है और उनकी रिहाई पर फैसला केंद्र शासित प्रशासन करेगा.

गृह मंत्री ने एक समाचार चैनल की ओर से आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भड़काऊ बयान देने के कारण फारुक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती को 'कुछ समय' के लिए हिरासत में रखना पड़ा.

शाह ने कहा, 'कृपया उनके बयानों को देखें, जैसे अगर अनुच्छेद 370 को छुआ भी गया, तो समूचा देश जल जाएगा... इन्हीं सारे बयानों को देखते हुए कुछ समय के लिए उन्हें हिरासत में रखे जाने का एक पेशेवर फैसला लिया गया.'

तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों समेत जम्मू कश्मीर में कई नेताओं को पांच अगस्त को हिरासत में ले लिया गया था. उसी दिन केंद्र ने अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को निरस्त कर राज्य को दो केंद्र शासित क्षेत्रों - जम्मू कश्मीर एवं लद्दाख - में बांटने की घोषणा की थी.

पढ़ें : हमारी बढ़ती अर्थव्यवस्था में आपदा प्रबंधन महत्वपूर्ण क्षेत्र : अमित शाह

फारुक अब्दुल्ला पर सख्त लोक सुरक्षा कानून लगाया गया है और उन्हें श्रीनगर में गुपकर रोड स्थित उनके आवास तक ही सीमित कर दिया गया है तथा उनके आवास को ही उपजेल घोषित कर दिया गया है. वहीं, उनके पुत्र उमर अब्दुल्ला को हरि निवास में हिरासत में रखा गया है. पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती को शुरू में चश्माशाही हट में रखा गया था, लेकिन बाद में उन्हें सरकारी आवास भेज दिया गया.

गृह मंत्री से सवाल पूछा गया था कि अब्दुल्ला की नेशनल कांफ्रेंस और मुफ्ती की पीडीपी कभी भाजपा की सहयोगी थी, लेकिन अब उनके नेताओं को 'राष्ट्र विरोधी' कहा जा रहा है. इस पर उन्होंने साफ किया कि न तो उन्होंने और न ही सरकार में किसी ने उनलोगों को ऐसा कहा है.

उन्होंने कहा, 'जहां तक उनकी रिहाई के फैसले का सवाल है तो इस पर स्थानीय प्रशासन फैसला लेगा, मैं नहीं.' उन्होंने कहा कि जब भी उचित लगेगा प्रशासन उन्हें रिहा कर देगा.

शाह ने कहा कि कश्मीर घाटी में हालात अब नियंत्रण में हें और दैनिक दिनचर्या सुचारू रूप से चल रही है.
उन्होंने कहा, 'आज कश्मीर में एक इंच जगह भी कर्फ्यू में नहीं है.'

नई दिल्ली : गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि हिरासत में चल रहे पूर्ववर्ती राज्य जम्मू कश्मीर के तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों को सरकार में किसी ने भी 'राष्ट्र विरोधी' नहीं कहा है और उनकी रिहाई पर फैसला केंद्र शासित प्रशासन करेगा.

गृह मंत्री ने एक समाचार चैनल की ओर से आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भड़काऊ बयान देने के कारण फारुक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती को 'कुछ समय' के लिए हिरासत में रखना पड़ा.

शाह ने कहा, 'कृपया उनके बयानों को देखें, जैसे अगर अनुच्छेद 370 को छुआ भी गया, तो समूचा देश जल जाएगा... इन्हीं सारे बयानों को देखते हुए कुछ समय के लिए उन्हें हिरासत में रखे जाने का एक पेशेवर फैसला लिया गया.'

तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों समेत जम्मू कश्मीर में कई नेताओं को पांच अगस्त को हिरासत में ले लिया गया था. उसी दिन केंद्र ने अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को निरस्त कर राज्य को दो केंद्र शासित क्षेत्रों - जम्मू कश्मीर एवं लद्दाख - में बांटने की घोषणा की थी.

पढ़ें : हमारी बढ़ती अर्थव्यवस्था में आपदा प्रबंधन महत्वपूर्ण क्षेत्र : अमित शाह

फारुक अब्दुल्ला पर सख्त लोक सुरक्षा कानून लगाया गया है और उन्हें श्रीनगर में गुपकर रोड स्थित उनके आवास तक ही सीमित कर दिया गया है तथा उनके आवास को ही उपजेल घोषित कर दिया गया है. वहीं, उनके पुत्र उमर अब्दुल्ला को हरि निवास में हिरासत में रखा गया है. पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती को शुरू में चश्माशाही हट में रखा गया था, लेकिन बाद में उन्हें सरकारी आवास भेज दिया गया.

गृह मंत्री से सवाल पूछा गया था कि अब्दुल्ला की नेशनल कांफ्रेंस और मुफ्ती की पीडीपी कभी भाजपा की सहयोगी थी, लेकिन अब उनके नेताओं को 'राष्ट्र विरोधी' कहा जा रहा है. इस पर उन्होंने साफ किया कि न तो उन्होंने और न ही सरकार में किसी ने उनलोगों को ऐसा कहा है.

उन्होंने कहा, 'जहां तक उनकी रिहाई के फैसले का सवाल है तो इस पर स्थानीय प्रशासन फैसला लेगा, मैं नहीं.' उन्होंने कहा कि जब भी उचित लगेगा प्रशासन उन्हें रिहा कर देगा.

शाह ने कहा कि कश्मीर घाटी में हालात अब नियंत्रण में हें और दैनिक दिनचर्या सुचारू रूप से चल रही है.
उन्होंने कहा, 'आज कश्मीर में एक इंच जगह भी कर्फ्यू में नहीं है.'

ZCZC
PRI GEN NAT
.NEWDELHI DEL8
SHAH-JK-CMS
No one called ex-JK CMs 'anti-national', decision on their release by UT admin: Amit Shah
          New Delhi, Jan 3 (PTI) No one in the government has ever called the three detained former chief ministers of the erstwhile state of Jammu and Kashmir "anti-national", Home Minister Amit Shah has said, adding that a decision on their release will be taken by the administration of the union territory.
          Farooq Abdullah, Omar Abdullah and Mehbooba Mufti had to be detained for "some time" after they made provocative statements, the home minister said on Thursday night while addressing an event organised by media outlet ABP News.
          "Please see the statements made by them, like the entire country will be on fire if Article 370 was touched...In the backdrop of these statements, a professional decision was taken to keep them under detention for sometime," Shah said at the news summit.
          Many political leaders in Jammu and Kashmir, including the three former chief ministers, were detained on August 5, the day the Centre announced abrogation of Article 370 provisions and bifurcation of the state into the union territories of Jammu and Kashmir, and Ladakh.
          While Farooq Abdullah has been booked under the stringent Public Safety Act and confined to his Gupkar Road residence in Srinagar, which has been declared a sub-jail, his son Omar Abdullah has been detained at Hari Niwas. PDP chief Mufti was lodged at Chesmashahi hut initially but later shifted to a government accommodation.
          To a question pointing out that Abdullahs' National Conference and Mufti's PDP were alliance partners of the BJP at some point of time and the leaders were now being labelled "anti-national", the home minister made it clear that neither he nor anyone from the government had called them so.
          "As far as the decision to release them is concerned, this decision will be taken by the local administration and not me," he said, adding that the administration will release them whenever it deems suitable.
         Shah said the situation in the Kashmir Valley was under control and day-to-day life was going on smoothly.
          "Not a single inch in Kashmir is under curfew today," he added. PTI SKL AQS
MIN
MIN
01031212
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.