नई दिल्ली : केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को भाजपा के सहयोगी इंडिजीनियस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (आईपीएफटी) के प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि मोदी सरकार नागरिकता संशोधन विधेयक (सीएबी) को लेकर उनकी चिंताओं को दूर करने का प्रयास करेगी.
शाह ने इस मुद्दे पर त्रिपुरा के शाही परिवार के प्रमुख किरीट प्रद्युत देववर्मन और त्रिपुरा पीपुल्स फ्रंट (टीपीएफ) के अध्यक्ष पटल कन्या जमातिया से भी मुलाकात की.
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5356293_sss.jpg)
ये भी पढ़ें-सीएम विजयन बोले - CAB असंवैधानिक, केरल इसे स्वीकार नहीं करेगा
शाह ने ट्वीट किया, 'त्रिपुरा के आईपीएफटी और जॉइंट मूवमेंट अगेंस्ट कैब के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात कर कैब को लेकर उनकी चिंताओं पर चर्चा की. मोदी सरकार उनकी चिंताओं को दूर करने का हरसंभव प्रयास करेगी.'
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5356293_sa.jpg)