ETV Bharat / bharat

सरकार की बुराई करने वालों को फौरन 'राष्ट्रविरोधी' कह दिया जाता है :आजमी - शबाना आजमी का भाषण

देश की मशहूर फिल्म अभिनेत्री शबाना आजमी ने सम्मान समारोह के कार्यक्रम के दौरान भाषण दिया है. जानें अपने भाषण के दौरान उन्होंने क्या कुछ कहा....

अभिनेत्री शबाना आजमी
author img

By

Published : Jul 8, 2019, 12:09 AM IST

इंदौरः देश की कमियों को दूर करने के लिये इन्हें सामने लाये जाने की जरूरत पर जोर देते हुए मशहूर फिल्म अभिनेत्री और सामाजिक कार्यकर्ता शबाना आजमी ने बयान दिया है.

अपने बयान में शनिवार को आजमी ने कहा कि माहौल कुछ इस तरह का बनाया जा रहा है कि सरकार की बुराई करने वालों को तत्काल राष्ट्रविरोधी कह दिया जाता है.

सम्मान समारोह के कार्यक्रम के दौरान शबाना आजमी ने दिया भाषण, देखें वीडियो...

शबाना ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा, हमारे मुल्क की अच्छाई के लिए जरूरी है कि हम इसकी बुराइयां भी बतायें. अगर हम बुराइयां बतायेंगे ही नहीं, तो हालात में सुधार कैसे लायेंगे?लेकिन वातावरण इस तरह का बन रहा है कि अगर आपने खासकर सरकार की बुराई की, तो आपको फौरन ‘राष्ट्रविरोधी’ कह दिया जाता है. हमें इससे डरना नहीं चाहिये और इनके सर्टिफिकेट की किसी को जरूरत भी नहीं है.

उन्होंने आगे कहा कि, 'हम गंगा-जमुनी तहजीब में पले-बढ़े हैं. हमें मौजूदा हालात के आगे घुटने नहीं टेकने चाहिये.'

आजमी ने साम्प्रदायिकता का विरोध करते हुए कहा, 'हिंदुस्तान एक खूबसूरत मुल्क है. लोगों को बांटने की कोशिश इस मुल्क के लिये सही नहीं हो सकती.'

पढ़ेंः शबाना आजमी ने की मोदी बायोपिक बनाने वालों की निंदा

मशहूर अभिनेत्री ने यह भी कहा कि सांप्रदायिक दंगों से सबसे ज्यादा तकलीफ महिलाओं को होती है.

उन्होंने कहा, 'दंगों से एक महिला का घर बर्बाद होता है, उसके बच्चे बेघर होते हैं और वे स्कूल नहीं जा पाते. साम्प्रदायिकता की सबसे बड़ी शिकार महिला ही बनती है.

आपको बता दें कि, आधी आबादी के हित में उल्लेखनीय योगदान के लिये आजमी को शहर के आनंदमोहन माथुर चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से 'कुंती माथुर सम्मान' से नवाजा गया.
वे सम्मान समारोह को सम्बोधित कर रही थीं.

कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेस नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी मौजूद थे.

इंदौरः देश की कमियों को दूर करने के लिये इन्हें सामने लाये जाने की जरूरत पर जोर देते हुए मशहूर फिल्म अभिनेत्री और सामाजिक कार्यकर्ता शबाना आजमी ने बयान दिया है.

अपने बयान में शनिवार को आजमी ने कहा कि माहौल कुछ इस तरह का बनाया जा रहा है कि सरकार की बुराई करने वालों को तत्काल राष्ट्रविरोधी कह दिया जाता है.

सम्मान समारोह के कार्यक्रम के दौरान शबाना आजमी ने दिया भाषण, देखें वीडियो...

शबाना ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा, हमारे मुल्क की अच्छाई के लिए जरूरी है कि हम इसकी बुराइयां भी बतायें. अगर हम बुराइयां बतायेंगे ही नहीं, तो हालात में सुधार कैसे लायेंगे?लेकिन वातावरण इस तरह का बन रहा है कि अगर आपने खासकर सरकार की बुराई की, तो आपको फौरन ‘राष्ट्रविरोधी’ कह दिया जाता है. हमें इससे डरना नहीं चाहिये और इनके सर्टिफिकेट की किसी को जरूरत भी नहीं है.

उन्होंने आगे कहा कि, 'हम गंगा-जमुनी तहजीब में पले-बढ़े हैं. हमें मौजूदा हालात के आगे घुटने नहीं टेकने चाहिये.'

आजमी ने साम्प्रदायिकता का विरोध करते हुए कहा, 'हिंदुस्तान एक खूबसूरत मुल्क है. लोगों को बांटने की कोशिश इस मुल्क के लिये सही नहीं हो सकती.'

पढ़ेंः शबाना आजमी ने की मोदी बायोपिक बनाने वालों की निंदा

मशहूर अभिनेत्री ने यह भी कहा कि सांप्रदायिक दंगों से सबसे ज्यादा तकलीफ महिलाओं को होती है.

उन्होंने कहा, 'दंगों से एक महिला का घर बर्बाद होता है, उसके बच्चे बेघर होते हैं और वे स्कूल नहीं जा पाते. साम्प्रदायिकता की सबसे बड़ी शिकार महिला ही बनती है.

आपको बता दें कि, आधी आबादी के हित में उल्लेखनीय योगदान के लिये आजमी को शहर के आनंदमोहन माथुर चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से 'कुंती माथुर सम्मान' से नवाजा गया.
वे सम्मान समारोह को सम्बोधित कर रही थीं.

कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेस नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी मौजूद थे.

ZCZC
URG ESPL NAT WRG
.INDORE BES31
MP-SHABANA
Anyone who criticises govt is called anti-national: Shabana
         Indore, Jul 6 (PTI) Renowned actor Shabana Azmi said
here Saturday that these days anyone who criticizes the
government is dubbed as anti-national.
         There is nothing wrong with talking about the
shortcomings of one's country because it leads to progress,
she said.
         Azmi was addressing a gathering here after she was
feted with `Kunti Mathur Award' instituted by the Anandmohan
Mathur Charitable Trust here for her work for women.
         "In the interest of our country, it is necessary that
we also point out its shortcomings. If we do not point out the
flaws, how would the conditions improve?" she asked.
         "But the atmosphere now is such that if you criticize,
especially the government, you are immediately branded as
anti-national.
         "We should not be afraid of this. Nobody needs their
certificate," Azmi said, without naming any political party or
ideology.
         "We have grown up in `Ganga-Jamni' (composite)
culture. We should not kneel before this situation. India is a
beautiful country. Any attempt to divide people can not be
good for this country," the actor added.
         Former Madhya Pradesh Chief Minister Digvijay Singh
was also present at the event. PTI HWP
KRK
KRK
07062239
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.