मुंबई : अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्री और पूर्व सांसद शबाना आजमी के एक सड़क दुर्घटना में घायल होने के मामले में पुलिस ने कहा है कि वह समय पर आरोप पत्र दायर करेगी और अगर जरूरत पड़ी तो अभिनेत्री के चालक से दोबारा पूछताछ की जाएगी.
आपको बता दें कि मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे पर पिछले शनिवार को 69 वर्षीया आजमी की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. इस हादसे में चालक कमलेश कामत पर तेजी और लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया गया है. घटनास्थल से संबंधित थाना क्षेत्र की पुलिस ने चालक का बयान पहले ही दर्ज कर लिया था.
खालापुर पुलिस थाने के प्रभारी विश्वजीत कैनगड़ ने बताया, 'दुर्घटना के एक दिन बाद हमने अभिनेत्री के चालक कमलेश कामत का बयान दर्ज कर लिया था, लेकिन उसे अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है. अगर जरूरत पड़ी तो चालक को फिर से पुलिस थाने बुलाया जाएगा.'
यह भी पढ़ें- हैंडलूम इंडस्ट्री का समर्थन कर हम उसको खत्म होने से बचा सकते हैं : शबाना आज़मी
गौरतलब है कि वरिष्ठ अभिनेत्री का अभी अंधेरी के कोकिला बेन अंबानी अस्पताल में इलाज चल रहा है. उनके परिवार के सदस्यों का कहना है कि उनकी हालत स्थिर है तथा अगले दो-तीन दिनों के लिए उन्हें निगरानी में रखा जाएगा.